झारखंड के राष्ट्रीय खेलों में खेलने जाने वाली 17 टीमों में से राजधानी में राजधानी में जिन आधा दर्जन खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात की जा रही है, वे सारे शिविर अब तक प्रारंभ ही नहीं हो सके हैं। इन शिविरों के बारे में प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव बशीर अहमद खान कहते हैं कि इन खेलों की राष्ट्रीय स्पर्धाएं होने की वजह से अभी शिविर नहीं लगे हैं, लेकिन खेल विभाग के साथ मीडिया को जो सूचना दी गई है उसमें 18 जनवरी से सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात है।
झारखंड में 12 फरवरी से राष्ट्रीय खेल होने हैं। इन खेलों के लिए प्रदेश के 17 खेलों की टीमों को पात्रता मिली है। इन सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी से लगाए जाने की जानकारी प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव बशीर अहमद खान से दी थी। इन खेलों में से 6 खेलों के शिविर राजधानी में और बाकी खेलों के भिलाई में लगाए गए हैं। राजधानी में अब तक एक भी शिविर प्रारंभ नहीं किया गया है। इस बारे में जानकारी लेने जब बशीर अहमद खान से बात की कई तो उन्होंने बताया कि तीरंदाजी, टेबल टेनिस और निशानेबाजी की राष्ट्रीय स्पर्धाओं के आयोजन के कारण इनके शिविर नहीं लगे हैं। इधर ट्रायथलान के साथ स्क्वैश के भी प्रशिक्षण शिविर नहीं लगे हैं। इन खेलों से जुड़े विष्णु श्रीवास्ताव से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैदान उपलब्ध न होने के कारण् और खिलाड़ियों की कुछ परेशानी की वजह से शिविर प्रारंभ नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे खेलों के शिविर 27 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें