झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अब छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी 18 खेलों में भाग लेंगे। खो-खो में भी खेलने की पात्रता मिल गई है। प्रदेश की टीम के लिए किट तय करने गुरुवार को खेल भवन में खेल संचालक ने खेल संघों के पदाधिकारियों की एक बैठक लेकर सभी खेल संघों के खिलाड़ियों के किट का साइज मांगा। जिन खेलों की टीमें खेलने जाएगी, उन खेलों के प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी से रायपुर और भिलाई में लगेंगे।
खेल संचालवक जीपी सिंह ने ओलंपिक संघ के साथ पात्र खेलों के खेल संघों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनसे खिलाड़ियों की सूची के साथ खिलाड़ियों के लिए ली जाने वाली किट से संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की 18 खेलों की टीमें जिनमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, निशानेबाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, कराते, तलवारबाजी, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, नेटबॉल, कैनाइंग कयाकिंग, ट्रायथलान, स्क्वैश और खो-खो शामिल हैं खेलने जाएंगी। बैठक में तीरंदाजी संघ के कैलाश मुराकका ने तीरंंदाजी के इंडियन राऊंड के खिलाड़ियों की सूची दी, बाकी खिलाड़ियों की सूची बाद में देने की बात कहीं, क्योंकि रिकर्व और कंपाऊंड की राष्ट्रीय स्पर्धा के बाद ही खिलाड़ियों के नाम तय होंगे। बाकी खेल संघों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की सूची के साथ खिलाड़ियों की किट की साइज भी दे दी है। खेल संचालक ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए किट और ट्रेक शूट खेल संघों की सहमति से लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश ओलंपिक संघ को सभी खेलों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का जिम्मा दिया गया है। इसके लिए पैसे पहले ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 18 खेलों में से 11 खेलों के शिविर भिलाई और बाकी के रायपुर में लगेंंगे। शिविरों का आगाज 18 जनवरी से होगा। शिविर 9 फरवरी तक चलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें