राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आन्ध्र प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 30-9 से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि विजयवाडा में चल रही स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों अंजली सरकार, प्रियंका नंदनी ने जोरजार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके पहले छत्तीसगढ़ ने अपने लीग मैचों में जम्मू कश्मीर को 19-01, राजस्थान को 14-12 से हराया था। महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ को कड़े मुकाबले में 13-10 से मात मिली थी। बालकों के वर्ग में छत्तीसगढ़ के बालकों ने लीग मैचों में उत्तराखंड को 21-0, केरला को 22-0 और दिल्ली को 22-07 से मात देकर पूल में टॉप किया था। छत्तीसगढ़ के लिए प्रतीक, पलाश और जॉन का खेल शानदार रहा।
प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि विजयवाडा में चल रही स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों अंजली सरकार, प्रियंका नंदनी ने जोरजार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके पहले छत्तीसगढ़ ने अपने लीग मैचों में जम्मू कश्मीर को 19-01, राजस्थान को 14-12 से हराया था। महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ को कड़े मुकाबले में 13-10 से मात मिली थी। बालकों के वर्ग में छत्तीसगढ़ के बालकों ने लीग मैचों में उत्तराखंड को 21-0, केरला को 22-0 और दिल्ली को 22-07 से मात देकर पूल में टॉप किया था। छत्तीसगढ़ के लिए प्रतीक, पलाश और जॉन का खेल शानदार रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें