छत्तीसगढ़ ओलंपिक में विकासखंडों में होने वाले चार खेलों के आयोजन के लिए रायपुर जिले के क्रीड़ाश्री को तैयारी में अभी से जुटने के निर्देश दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए रायपुर के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि नेताजी स्टेडियम में धरसीवां, आरंग और अभनपुर के क्रीड़ाश्री की बैठक हुई। गरियाबंद और कसडोल में वहां के आस-पास के विकासखंडों की बैठक हुई। इन तीनों बैठकों में आए क्रीड़ाश्री को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ ओलंपिक में विकासखंडों में चार खेलों के आयोजन की जानकारी देते हुए इसकी तैयारी जल्द करने के लिए कहा गया। दीपावली के ठीक बाद विकासखंडों के आयोजन होंगे क्योंकि १० से २० नवबंर तक जिलों के आयोजन होने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें