शुक्रवार, 19 नवंबर 2010
फेडरेशन कप बास्केटबॉल को सरकार की मंजूरी
फेडरेशन कप बास्केटबॉल के आयोजन को प्रदेश सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए ३ से ८ फरवरी की तिथि भी तय कर दी गई है। इस तिथि को शासन की मंजूरी मिलनी ही शेष है। तिथि के अनुमोदन के लिए गुरुवार को प्रदेश के खेल मंत्रालय को खेल संचालनालय ने पत्र लिखा है। छत्तीसगढ़ राज्य खेल महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन करने की मंशा जताई थी। मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ ने भारतीय बास्केटबॉल संघ ने एक राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी मांगी थी। भारतीय संघ ने छत्तीसगढ़ को फेडरेशन कप की मेजबानी देने की सहमति दे दी है। इस सहमति के बाद खेल विभाग ने प्रदेश सरकार के पास इस स्पर्धा के आयोजन का एक प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इस प्रस्ताव में स्पर्धा का अनुमाति बजट ६० लाख बताया गया था। प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके बारे में खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब स्पर्धा की तिथि तय करने के लिए खेल मंत्रालय को एक पत्र भेजा जा रहा है। इस पत्र में प्रदेश संघ द्वारा बताई गई संभावित तिथि ३ से ८ फरवरी को ही तय मान कर अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश संघ को भारतीय फेडरेशन ने स्पर्धा का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में करने के लिए कहा था। श्री सिंह ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन राजधानी के इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। स्पर्धा के लिए हाईड्रोलिक बास्केटबॉल बोर्ड के साथ इलेक्ट्रालिक स्कोर बोर्ड भी लगाया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें