अंतर कॉलेज महिला क्रिकेट में भिलाई महिला कॉलेज ने डिग्री गल्र्स कॉलेज रायपुर को २६ रनों से परास्त कर खिताब जीत लिया।
विप्र कॉलेज के मैदान में खेले गए फाइनल में रायपुर ने टॉस जीतकर भिलाई को पहले बल्ले चलाने के लिए आमंत्रित किया। भिलाई ने २० ओवरों के खेल में ८ विकेट पर ९४ रन बनाए। डिग्री गल्र्स कॉलेज की लीना और उषा ने दो-दो विकेट लिए। ९५ रनों के आसान से लगने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए डिग्री गल्र्स कॉलेज की टीम १९.२ ओवरों में ६९ रन बनाकर ही आउट हो गई। भिलाई की गेंदबाजी बद्धिप्रिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मैच के अंपायर सुदीप खरे और सुनील पटेल थे। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसके मुख्यअतिथि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हर खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेटरों को भी चाहिए कि वह राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि जब भी उनको मौका मिले वे राज्य के लिए खेले।
मेजबान कॉलेज के मेघेष तिवारी ने बताया कि महिला क्रिकेट के आयोजन के बाद अब विप्र कॉलेज १८ नवंबर से राज्य स्तरीय पुरुष क्रिकेट का भी आयोजन करने जा रहा है। हमारे कॉलेज ने ही रायपुर सेक्टर का भी आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि राज्य स्पर्धा का समापन २५ नवंबर को होगा। इस स्पर्धा में रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, राजनांदगांव, दुर्ग सहित ९ टीमें भाग लेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें