नई राजधानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट के कारण कनाडा और छत्तीसगढ़ के बीच होने वाले डे-नाइट मैचों को लेकर संशय कायम है। गुरुवार को कई घंटे लाइट को जलाकर रखा गया। एक बार फिर से यही क्रम शुक्रवार को दोहराया जाएगा। अगर लाइट ने परेशान नहीं किया तभी डे-नाइट मैच रखा जाएगा, अन्यथा मैच का कार्यक्रम बदल कर मैच दिन में रखा जाएगा। कनाडा की टीम शुक्रवार की रात को किंगफिशर के विमान में दिल्ली से आएगी।
विश्व कप क्रिकेट में खेलने वाली कनाडा की क्रिकेट छत्तीसगढ़ की जमीं पर तीन वनडे मैच खेलने आ रही है। इन अभ्यास मैचों में से दो मैच नई राजधानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने हैं। ये मैच दिन-रात के करवाने का मन बनाया गया है, लेकिन स्टेडियम में लाइट को लेकर परेशान हो रही है। लाइट को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए इसे ठीक करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दिए हैं। गुरुवार को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारी शाम को स्टेडियम गए और वहां पर लाइट को कई घंटों तक जलाकर रखा गया। लाइट घंटों जलती रही, कोई परेशानी नहीं हुई है। संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया के साथ प्रवक्ता विजय शाह ने बताया कि अब एक बार फिर से लाइट को शुक्रवार को भी घंटों जलाकर रखा जाएगा। अगर किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई तभी डे-नाइट मैच करवाया जाएगा। श्री शाह ने बताया कि कनाडा की टीम शुक्रवार की रात किंगफिशर के विमान से रायपुर आएगी। पूर्व में टीम सुबह को आने वाली थी। उन्होंने बताया कि कल टीम आने के बाद दूसरे दिन स्टेडियम में अभ्यास करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें