बुधवार, 1 दिसंबर 2010

आज से राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल

राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल का प्रारंभ राजधानी में बुधवार से होगा। इसमें खेलने वाली कई राज्यों की टीमें राजधानी पहुंच चुकी है। स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ से बालक के साथ बालिका वर्ग में पदकों की उम्मीद की जा रही है। दोनों टीमें पिछले पांच दिनों से अभ्यास कर रही हैं। स्पर्धा का उद्घाटन दानी स्कूल में १२ बजे शिक्षा बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
अंडर १९ बालक-बालिका नेटबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सुभाष स्टेडियम का मैदान तैयार कर लिया गया है। इस स्पर्धा में खेलने के लिए अब तक दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उप्र, मप्र, नवोदय विद्यालय की टीमें पहुंची चुकी है। स्पर्धा का उद्घाटन दानी स्कूल में १२ बजे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेलमंत्री लता उसेंडी करेंगी।
छत्तीसगढ़ से पदक की उम्मीद
मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमों से पदकों की उम्मीद की जा रही है, हालांकि टीमों को महज पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है। छत्तीसगढ़ की दोनों टीमों में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। टीमें इस प्रकार हैं- बालिका टीम आस्मा खान, लोकेश्वरी, पूजा देवांगन, यासीका, सुनंदा दत्ता, खुशबू, अनुपमा मसीह (सभी रायपुर), प्रियंका सिंह, प्रकृति, हर्षा (बिलासपुर), दीपिका (राजनांदगांव)। कोच जे. वेणु और शकुंतला पटेल।
बालक टीम- बी. महानंद, विशाल रजक, संजय चीौधरी, देवेन्द्र साहू, सनप्रीत चावला, सुभम मानिकपुरी (रायपुर), विक्की प्रसाद, उत्तम साहू , टी. प्रतीक, अभिषेक (बिलासपुर), पलाश, बादल (दुर्ग)। टीम के कोच शरद पंसारी बनाए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में