राष्ट्रीय अधिवक्ता क्रिकेट में मेजबान छत्तीसगढ़ की दोनों टीमों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ की पहली टीम सीएसीए (काका) को सुप्रीम कोर्ट की टीम ने पांच विकेटों से मात दी। काका की टीम पहले खेलते हुए १४५ रनों पर ही आउट हो गई। किशोर मिश्रा ने ३६ रन बनाए। सुप्रीम कोर्ट ने जीत का लक्ष्य वेकट के नाबद ५८ रनों की मदद से ५ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में काका बी को लकनऊ ने ५६ रनों से मात दी। इस मैच में लखनऊ ने मनीषा मिश्रा के ६५ और निखिल श्रीवास्तव के ५१ रनों की मदद से १९४ रन बनाए। इसके जवाब में काकाबी की टीम १३८ रनों पर ही सिमट गई। चन्द्रशेखर मिश्रा ने ३ और मनीष मिश्रा ने दो विकेट लिए।
अन्य मैचों में औरंगाबाद ने इलाहाबाद से मिली १३३ रनों की चुनौती को आसानी से ६ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और मैच चार विकेट से जीता। लंकाई टीम ने कल ही हार से उबरते हुए जबलपुर को ६ विकेट से परास्त किया। इस मैच में जबलपुर ने १८० रन बनाए। इसके जवाब में लंकाई टीम ने ६ विकेट के नुकसान पर १८१ रन बनाकर मैच जीत लिया। कर्नाटक ने ग्वालियर को ३ विकेट से हराया। इस मैच में ग्वालियर ने १२९ रन बनाए थे।
छत्तीसगढ़ की पहली टीम सीएसीए (काका) को सुप्रीम कोर्ट की टीम ने पांच विकेटों से मात दी। काका की टीम पहले खेलते हुए १४५ रनों पर ही आउट हो गई। किशोर मिश्रा ने ३६ रन बनाए। सुप्रीम कोर्ट ने जीत का लक्ष्य वेकट के नाबद ५८ रनों की मदद से ५ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में काका बी को लकनऊ ने ५६ रनों से मात दी। इस मैच में लखनऊ ने मनीषा मिश्रा के ६५ और निखिल श्रीवास्तव के ५१ रनों की मदद से १९४ रन बनाए। इसके जवाब में काकाबी की टीम १३८ रनों पर ही सिमट गई। चन्द्रशेखर मिश्रा ने ३ और मनीष मिश्रा ने दो विकेट लिए।
अन्य मैचों में औरंगाबाद ने इलाहाबाद से मिली १३३ रनों की चुनौती को आसानी से ६ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और मैच चार विकेट से जीता। लंकाई टीम ने कल ही हार से उबरते हुए जबलपुर को ६ विकेट से परास्त किया। इस मैच में जबलपुर ने १८० रन बनाए। इसके जवाब में लंकाई टीम ने ६ विकेट के नुकसान पर १८१ रन बनाकर मैच जीत लिया। कर्नाटक ने ग्वालियर को ३ विकेट से हराया। इस मैच में ग्वालियर ने १२९ रन बनाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें