अखिल भारतीय लॉन टेनिस अंडर १६ के मुकाबलों में मेजबान छत्तीसगढ़ की नवनी सिसोदिया के साथ आयुषी चौहान ने अंतिम १६ में स्थान बना लिया है।
एनएच गोयल स्कूल में सोमवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में बालिका वर्ग में नवनी सिसोदिया ने अपने ही राज्य की अक्षया पाठक को ९-३ और आयुषी चौहान ने आर वैष्णवी को ९-१ से मात देकर अंतिम १६ में स्थान बनाया। अन्य मुकाबलों में स्वीकृति मोखा ने यशलीन खेत्रपाल को ९-७ से मात दी। प्रीक्वार्टर फाइनल के मैचों में श्रीजा कोडाली ने अनुपमा डहारे को ९-०, वी. सूर्यनारायणी ने शालिनी मिश्रा को ९-१, निधी सुरापेनैनी ने शेवलीनी वर्मा को ९-०, योगिता कुमारी ने ममता पांडे को ९-५ शिखा दासानी ने लिखिता लांडा को ९-४ से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
बालक वर्ग तुषार मांडलेकर ने युवराज रघुवंशी को ६-२, ६-१ को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसके पहले खेले गए मैचों में सार्थक देवरस ने रिषभ चोपकर को ९-३, यश यादव ने आशीष शर्मा को ९-१ से मात दी। सुबह को स्पर्धा का उद्घाटन प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने किया।
एनएच गोयल स्कूल में सोमवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में बालिका वर्ग में नवनी सिसोदिया ने अपने ही राज्य की अक्षया पाठक को ९-३ और आयुषी चौहान ने आर वैष्णवी को ९-१ से मात देकर अंतिम १६ में स्थान बनाया। अन्य मुकाबलों में स्वीकृति मोखा ने यशलीन खेत्रपाल को ९-७ से मात दी। प्रीक्वार्टर फाइनल के मैचों में श्रीजा कोडाली ने अनुपमा डहारे को ९-०, वी. सूर्यनारायणी ने शालिनी मिश्रा को ९-१, निधी सुरापेनैनी ने शेवलीनी वर्मा को ९-०, योगिता कुमारी ने ममता पांडे को ९-५ शिखा दासानी ने लिखिता लांडा को ९-४ से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
बालक वर्ग तुषार मांडलेकर ने युवराज रघुवंशी को ६-२, ६-१ को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसके पहले खेले गए मैचों में सार्थक देवरस ने रिषभ चोपकर को ९-३, यश यादव ने आशीष शर्मा को ९-१ से मात दी। सुबह को स्पर्धा का उद्घाटन प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें