सोमवार, 16 मई 2011

रायपुर जिले 121 गांवों का प्रस्ताव भेजा

पायका के लिए रायपुर जिले ने 121 गांवों को चिंहित करके प्रस्ताव भेजा दिया है। यग तीसरे साल की योजना का आगाज है। पिछले दो साल में 242 गांवों को खेलों से जोड़ा गया है।
राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि 2011-12 के लिए हमने प्रस्ताव बनाकर खेल संचालनालय को भेजा दिया है। इस प्रस्ताव में भी 15 विकासखंडों के 121 गांवों को शामिल किया गया है। धरसीवां, तिल्दा, अभनपुर, बलौदाबाजार के 9-9 गांव, आरंग के 12, सिमगा, कसडोल, बिलाईगढ़ के 10-10, भाटापारा, पलारी, फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर के 7-7, गरियाबंद के 6 और देवभोग के 5 गांव चिंहित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलते ही इन गांवों को भी खेलो से जोड़ने का काम प्रारंभ हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में