अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी के लिए मैदान सज कर तैयार हो गया है। अब यहां पर 5 मई से देश की 24 नामी टीमों के बीच मुकाबला होगा।
देश के सबसे पुराने आयोजनों में शामिल नेहरू स्वर्ण कप हॉकी का यह 98वां आयोजन है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नेताजी स्टेडियम के मैदान को आयोजक एथलेटिक क्लब के पदाधिकारियों ने दिन-रात मेहनत करके एक सप्ताह में तैयार किया है। क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के साथ आयोजन से जुड़े इदरीश बारी ने बताया कि अब तक 24 टीमों की मंजूरी मिल गई है, इन टीमों में यंगर्स क्लब सिवनी, भिलाई स्टील प्लांट, न्यू स्टार बरेली, डीएफए दुर्ग, साई राजनांदगांव, साई कटक, स्पोर्ट्स हास्टल सुंदरगढ़, जिंदल स्टील रायगढ़, पाम्पोस हास्टल, स्पोर्ट्स हास्टल हैदराबाद, एमईजी बेंगलुरु, सेंट्रल रेलवे मुंबई, स्टेट हास्टल भोपाल, तमिलनाडु पुलिस चेन्नई, कोर आॅफ सिंग्नल जालंधर, सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी, वेस्टर्न रेलवे मुंबई के साथ पहली बार चार नई टीमें ध्यानचंद अकादमी नागपुर, डीएफए चन्द्रपुर, सेल रांची और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर हावड़ा खेलने आएंगी। स्पर्धा का उद्घाटन शाम को चार बजे महापौर किरणमयी नायक करेंगी। इस अवसर पर डीजीपी पुलिस विश्वरंजन और एडीडीपी राम निवास उपस्थित रहेंगे।
देश के सबसे पुराने आयोजनों में शामिल नेहरू स्वर्ण कप हॉकी का यह 98वां आयोजन है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नेताजी स्टेडियम के मैदान को आयोजक एथलेटिक क्लब के पदाधिकारियों ने दिन-रात मेहनत करके एक सप्ताह में तैयार किया है। क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के साथ आयोजन से जुड़े इदरीश बारी ने बताया कि अब तक 24 टीमों की मंजूरी मिल गई है, इन टीमों में यंगर्स क्लब सिवनी, भिलाई स्टील प्लांट, न्यू स्टार बरेली, डीएफए दुर्ग, साई राजनांदगांव, साई कटक, स्पोर्ट्स हास्टल सुंदरगढ़, जिंदल स्टील रायगढ़, पाम्पोस हास्टल, स्पोर्ट्स हास्टल हैदराबाद, एमईजी बेंगलुरु, सेंट्रल रेलवे मुंबई, स्टेट हास्टल भोपाल, तमिलनाडु पुलिस चेन्नई, कोर आॅफ सिंग्नल जालंधर, सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी, वेस्टर्न रेलवे मुंबई के साथ पहली बार चार नई टीमें ध्यानचंद अकादमी नागपुर, डीएफए चन्द्रपुर, सेल रांची और हॉकी ट्रेनिंग सेंटर हावड़ा खेलने आएंगी। स्पर्धा का उद्घाटन शाम को चार बजे महापौर किरणमयी नायक करेंगी। इस अवसर पर डीजीपी पुलिस विश्वरंजन और एडीडीपी राम निवास उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें