प्रदेश के पांच भारोत्तोलन खिलाड़ियों का चयन बेंगलुरु में होने वाले भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इसमें रायपुर के ओमप्रकाश साहू, मनीषा रामटेके, केशव साहू तथा राजनांदगांव के जगदीश विश्वकर्मा व सरला साहू शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव सुखलाल जंघेल के साथ सहसचिव तेजा सिंह साहू ने बताया कि बेंगलुरु में 20 मई से 20 जून तक जूनियर वर्ग के भारतीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इस शिविर के आधार पर 26 जून से 8 जुलाई तक मलेशिया के पेनांग शहर में होने वाले जूनियर विश्वकप हेतु भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
ओमप्रकाश साहू का चयन 50 किग्रा वर्ग, मनीषा रामटेके का 48 किग्रा वर्ग, केशव साहू का 62 किग्रा वर्ग, जगदीश विश्वकर्मा का 69 किग्रा तथा सरला साहू का 44 किग्रा समूह में भारतीय प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है। श्री जंघेल ने बताया कि प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम सारंग भारतीय टीम के पटियाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहले से शामिल हैं। यह शिविर 5 नवंबर को होने वाले सीनियर विश्व कप के लिए चल रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के सचिव सुखलाल जंघेल के साथ सहसचिव तेजा सिंह साहू ने बताया कि बेंगलुरु में 20 मई से 20 जून तक जूनियर वर्ग के भारतीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इस शिविर के आधार पर 26 जून से 8 जुलाई तक मलेशिया के पेनांग शहर में होने वाले जूनियर विश्वकप हेतु भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
ओमप्रकाश साहू का चयन 50 किग्रा वर्ग, मनीषा रामटेके का 48 किग्रा वर्ग, केशव साहू का 62 किग्रा वर्ग, जगदीश विश्वकर्मा का 69 किग्रा तथा सरला साहू का 44 किग्रा समूह में भारतीय प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है। श्री जंघेल ने बताया कि प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम सारंग भारतीय टीम के पटियाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहले से शामिल हैं। यह शिविर 5 नवंबर को होने वाले सीनियर विश्व कप के लिए चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें