छत्तीसगढ़ की बालक हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोवा को 4-2 से मात देकर अंडर 17 राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। अब 6 जून को छत्तीसगढ़ का मुकाबला मेजबान मुंबई से होगा।
मुंबई में चल रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश हॉकी संघ के सचिव सुशील मुथा ने बताया कि छत्तीसगढ़ का अपने पूल में तीसरा और अंतिम मैच गोवा से हुआ। इस मैच में भी पहले दो मैचों की तरह छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। मैच में पहला गोल खेल के दूसरे ही मिनट में राहुल रजक ने किया। इसके बाद दूसरा गोल खेल के 13वें मिनट में राजा खान ने किया। तीसरा गोल खोगेश्वर बाग ने 25वें मिनट में किया। चौथा गोल सुमित पटेल ने 31वें मिनट में किया। श्री मुथा ने बताया कि स्पर्धा में 38 टीमें खेल रही हैं। छत्तीसगढ़ की क्वार्टर फाइनल में मेजबान मुंबई से भिड़ंत होगी। टीम के कोच नजीर अहमद ने बताया कि अभी टीम के पास काफी समय है, ऐसे में टीम पांच दिनों तक अभ्यास करके मुंबई से जीतने की रणनीति बनाएगा। हमारा लक्ष्य पहले सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना है। उन्होंने बताया कि बिना एस्ट्रो टर्फ के बी हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर अपने राज्य में एस्ट्रो टर्फ होता तो जरूर हमारी टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें