रविवार, 22 मई 2011

पदक जीतने की तैयारी में जुटे खिलाड़ी

राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल स्पर्धा में पदक जीतने की तैयारी में प्रदेश की बालिका टीम के साथ बालक टीम भी जुटी है। बालिका टीम को जहां अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल तैयार करने में जुटे हैं, वहीं बालक टीम को संवारने का काम आरएस गौर कर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन सोनमणी बोरा ने बताया कि 28वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबाल आयोजन नागपुर में 26 मई से 2 जून तक किया गया है। इस स्पर्धा में खेलने जाने वाली टीम का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में लगाया गया है। बालक टीम में 20 और बालिका टीम में 16 संभावित खिलाड़ी चुने गए हैं। 23 मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को पदक जीतने की रणनीति के साथ तैयार किया जा रहा है। बालिका टीम को प्रशिक्षण देने का काम राजेश पटेल कर रहे हैं। श्री पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश की हर वर्ग की टीमें पिछले 11 साल से राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत रही हैं। प्रदेश की सीनियर टीम ने रायपुर में फेडरेशन कप में स्वर्ण जीतने के साथ इसके बाद झारखंड के राष्ट्रीय खेलों रजत पदक जीता था। अब यूथ टीम से भी पदक जीतने की संभावना है।
बालिकाओं के नाम इस प्रकार है- अंजना डेजी इक्का, संगीता दास, पुनम चतुवेर्दी, ज्योती कुमारी, निशा नेताम, शीतल कौर, रीतु गुप्ता, पी. करूणा (सभी भिलाई इस्पात संयंत्र) कृतिका रजक, मनीषा यादव (बिलासपुर), कल्पना पटेल, संध्या आर्य (राजनांदगाव), साधना मरावी (रायपुर), मनीषा रानी, स्नेहा सिंह (दुर्ग), प्रियंका इक्का (सरगुजा)। टीम को मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती एवं इकबाल अहमद खान हैं।
संभावित 20 बालक खिलाड़ी- डेविड बुन, द्वारका प्रसाद, कृष्ण कुमार पाण्डे, अजय कुमार, तरेन्द्र यादव, एम बालाकृणा (भिलाई इस्पात संयंत्र), ओम जॉसवाल, आकाश भसमी, विकास कुमार यादव, सैफ वाशमी (राजनांदगाव)दुष्यंत कुमार शर्मा, अजय सोनी (बिलासपुर), प्रमोद यादव (सरगुजा) करूणा कर राव, जसवीर सिंह, बी तेजा (दुर्ग), राजवर्थ वैष्णव (कवर्धा), प्रवीण कुमार (कोरबा)। मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर, सहायक प्रशिक्षक एस दुर्गेश राजू, बिपीन बिहारी सिंह हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में