राजधानी रायपुर में प्रारंभ होने वाले साई सेंटर के लिए साई के मुख्यालय से तीन प्रशिक्षकों की मांग की गई है। बाकी के चार खेलों के प्रशिक्षक पहले से हैं। यहां पर सेंटर का प्रारंभ 21 मई से होगा। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल हो चुका है और खिलाड़ियों के नाम अभी तय होने बाकी हैं। 174 नाम क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल भेजे जा चुके हैं, इनमें से 150 का चयन होना है।
रायपुर में प्रारंभ होने वाले साई सेंटर में सात खेल वालीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कयाकिंग को रखा गया है। इन खेलों में से दो खेलों भारोत्तोलन और जूडो के कोच क्रमश: गजेन्द्र पांडे और नरेन्द्र कम्बोज रायपुर में ही हैं। वालीबॉल के कोच चन्दर सिंह का राजस्थान से रायपुर तबादला कर दिया गया है। बैडमिंटन के कोच सेंटर के प्र्रभारी शहनवाज खान हैं। बाकी के तीन खेलों एथलेटिक्स, कयाकिंग और फुटबॉल के लिए दिल्ली के मुख्यालय से कोच मांगे गए हैं। सेंटर के प्रभारी शहनवाज खान ने बताया कि हमने जो कोच दिल्ली से मांगे हैं, वे हमें सेंटर के प्रारंभ होने से पहले मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि वैसे हमने
खेल विभाग की फुटबॉल की एनआईएस कोच सरिता कुजूर को मांगा है, लेकिन अभी वह हंगारी में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने गई हैं। शहनवाज खान ने बताया कि सेंटर का प्रारंभ 21 मई से कर दिया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है। 174 खिलाड़ियों में से 150 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। अभी इनके नाम तय नहीं किए गए हैं। नाम तय होते ही खिलाड़ियों को सूचना भेजी जाएगी।
रायपुर में प्रारंभ होने वाले साई सेंटर में सात खेल वालीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कयाकिंग को रखा गया है। इन खेलों में से दो खेलों भारोत्तोलन और जूडो के कोच क्रमश: गजेन्द्र पांडे और नरेन्द्र कम्बोज रायपुर में ही हैं। वालीबॉल के कोच चन्दर सिंह का राजस्थान से रायपुर तबादला कर दिया गया है। बैडमिंटन के कोच सेंटर के प्र्रभारी शहनवाज खान हैं। बाकी के तीन खेलों एथलेटिक्स, कयाकिंग और फुटबॉल के लिए दिल्ली के मुख्यालय से कोच मांगे गए हैं। सेंटर के प्रभारी शहनवाज खान ने बताया कि हमने जो कोच दिल्ली से मांगे हैं, वे हमें सेंटर के प्रारंभ होने से पहले मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि वैसे हमने
खेल विभाग की फुटबॉल की एनआईएस कोच सरिता कुजूर को मांगा है, लेकिन अभी वह हंगारी में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने गई हैं। शहनवाज खान ने बताया कि सेंटर का प्रारंभ 21 मई से कर दिया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है। 174 खिलाड़ियों में से 150 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। अभी इनके नाम तय नहीं किए गए हैं। नाम तय होते ही खिलाड़ियों को सूचना भेजी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें