28वीं राष्ट्रीय यूथ बास्केटबॉल में खेलने जाने वाली प्रदेश की टीमों की कमान बालिका वर्ग में संगीता दास और बालक वर्ग में करुणाकर राव को दी गई है। प्रदेश की टीमें यहां से 25 मई को नागपुर के लिए रवाना होंगी। वहां पर स्पर्धा का प्रारंभ 26 मई से होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन सोनमोनी बोरा एवं अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि नागपुर भिलाई में 15 से 23 मई तक लगाए गए प्रशिक्षण शिविर के बाद 24 मई को टीम घोषित की गई। बालिका टीम इस प्रकार है- संगीता दास कप्तान, अंजना डेजी इक्का उप कप्तान,ज्योति कुमारी, पूनम चतुर्वेदी, निशा नेताम, शीतल कौर, पी. करुणा, रीतु गुप्ता (भिलाई),संध्या आर्य, कल्पना पटेल (राजनांदगांव), कृतिका रजक (बिलासपुर) साधना मरावी (रायपुर)। टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक- इकबाल अहमद खान,राजेश राठौर, प्रबंधक मंजीता कौर हैं।
बालक टीम- तरेन्द्र कुमार, एम डेविड बुन, अजय कुमार, कृष्ण कुमार पाण्डे, (भिलाई), करुणा कर राव (कप्तान), बी तेजा, लवकेश शर्मा, जसबीर सिंह (दुर्ग), आकाश भसीन, ओम जयसवाल, सैफ हाशमी (राजनांदगांव), दुष्यंत कुमार शर्मा (बिलासपुर)। टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर हैं।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन सोनमोनी बोरा एवं अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि नागपुर भिलाई में 15 से 23 मई तक लगाए गए प्रशिक्षण शिविर के बाद 24 मई को टीम घोषित की गई। बालिका टीम इस प्रकार है- संगीता दास कप्तान, अंजना डेजी इक्का उप कप्तान,ज्योति कुमारी, पूनम चतुर्वेदी, निशा नेताम, शीतल कौर, पी. करुणा, रीतु गुप्ता (भिलाई),संध्या आर्य, कल्पना पटेल (राजनांदगांव), कृतिका रजक (बिलासपुर) साधना मरावी (रायपुर)। टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक- इकबाल अहमद खान,राजेश राठौर, प्रबंधक मंजीता कौर हैं।
बालक टीम- तरेन्द्र कुमार, एम डेविड बुन, अजय कुमार, कृष्ण कुमार पाण्डे, (भिलाई), करुणा कर राव (कप्तान), बी तेजा, लवकेश शर्मा, जसबीर सिंह (दुर्ग), आकाश भसीन, ओम जयसवाल, सैफ हाशमी (राजनांदगांव), दुष्यंत कुमार शर्मा (बिलासपुर)। टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें