प्रदेश के खिलाड़ियों को निखारने के लिए जूनियर हॉकी टीम को लक्ष्मी अमाल स्मृति अखिल भारतीय हॉकी चैंपियनशिप में खेलने के लिए तमिलनाडु भेजा गया है। छत्तीसगढ़ का पहला मैच 24 मई को होगा।
यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा और सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा स्पर्धाओं में खेलने का मौका मिल सके इसी बात को ध्यान में रखते हुए संघ ने प्रदेश की टीमों को बाहर भेजने का फैसला किया है। इसी कड़ी में को तमिलनाडु के कोविलपट्टी भेजा गया है, जहां पर अखिल भारतीय स्पर्धा खेली जा रही है। इस नामी स्पर्धा के लिए टीम में जूनियर खिलाड़ियों को रखा गया है। टीम को स्पर्धा में भेजने से पहले एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था ताकि टीम का प्रदर्शन अच्छा हो सके। टीम को भूषण साव, एथेंस मिंज और अनुराज श्रीवास्तव ने तैयार करने का काम किया है। टीम इस प्रकार है- खेमराज सिंहा, हेमंत सिंह, संदीप यादव, चन्द्रहास साहू, धमेन्द्र, शकील अहमद, कमलेश, राजेश निर्मलकर, तरूण यादव, लक्ष्मण यादव, बलवंत दास, मनीष यादव, अतीक कुरैैशी, प्रहलाद गुप्ता, मोहन राम, रोहित रजक, नवीन तिर्की, शमशाद। टीम के कोच किशोर धीवर और मैनेजर जितेन्द्र सिंहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें