बुधवार, 11 मई 2011

झारखंड का खिताब पर कब्जा

अंडर 22 अंतरराज्यीय क्रिकेट के फाइनल में झारखंड ने विदर्भ को 9 विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया। अंडर 16 का खिताब आन्ध्र प्रदेश ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में झारखंड की टीम ने 83 रनों का पीछा करते हुए, 1 विकेट खोकर की लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कुमार देवरत ने नाबाद 43 रन तथा विशाल सिंह ने नाबाद 40 रन बनाए। झारखंड ने यह फ ाइनल मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैन आॅफ द मैच रहे मिथुन मुखर्जी। मैन आॅफ द सीरिज रहे अभिषेक खरे रहे।
मध्य प्रदेश की टीम 219 रनों से आगे खेलना शुरू किया की 273 रन बनाकर आॅल आउट हो गई।आंध्र प्रदेश की टीम को 28 रनों की बढ़त मिली। आंध्र प्रदेश ने जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 188 रन 7 विकेट खोकर बना पाई। अविनार ने 56 रन बनाये शिवम तिवारी 76 रन बनाए। आंध्रकी ओर से गेंदबाजी में विनोद पॉल ने 4 विकेट लिए।आंध्र ने फ ाइनल मैच पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत लिया।
प्रदेश की अंडर-19 टीम 11 मई को बिहार दौरे पर जा रही है जहां टीम मेजबान बिहार के विरूद्ध 5 एक दिवसीय व 1 तीन दिवसीय मैच खेलेगी। छत्तीयगढ़ अंडर-19 की टीम इसकार है- शेख वसीम कप्तान, इयान कास्टर उपकप्तान, छबी जलक्षत्री, अंकित सिंह, शिवम तिवारी, अतुल शर्मा, पीयूष मौरवी, अफ सर खान, एश्वर्य मोर्य, जगजोत सिंह, रितेश मिश्रा, कार्तिकेय शर्मा, अजय मंडल, मो. इरफान, शकील अहमद और विक्रांत सिंह। टीम के कोच शांतनु घोष हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में