स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय में होलीक्रास कांपा ने एकतरफा मुकाबले में सरस्वती ज्ञानोदय को ४-० से मात दी। अन्य मैचों में सेंट जेवियर और रेयान स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच सेंट जेवियर और बालाजी स्कूल के बीच खेला गया। यह मैच सेंट जेवियर ने ३४वें मिनट में चमन द्वारा किए गए गोल की मदद से जीता। दूसरे मैच में होलीक्रास कांपा ने गोलों की बारिश करते हुए सरस्वती ज्ञानोदय को ४-० से हराया। इस मैच में पहला गोल तो आत्मघाती हो गया, लेकिन दूसरा गोल दिनेश ने खेल के २२ वें मिनट में दागा। इसके दो मिनट बाद देवाशीष तिग्गा ने एक गोल किया। मैच का चौथा गोल ३२वें मिनट में अनुराग सुराना ने किया। तीसरे मैच में रेयान स्कूल ने सरस्वती स्कूल रोहणीपुरम को १-० से हराया। मैच का एक मात्र गोल फिरोज आलम ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें