राष्ट्रीय सायकल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक साथ तीन पदक जीते।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश सायकल पोलो संघ के सचिव वीआर चन्नावार ने बताया कि जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद सीनियर टीम ने स्पर्धा में रजत और फेडरेशन कप में भी रजत पदक प्राप्त किया। सब जूनियर के खिताबी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने केरल को ११-६ से मात दी। इसके पहले क्वार्टर फाइनल में मप्र को १८-७ और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को २१-११ से हराया। सीनियर वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम केरल से कड़े मुकाबले में १०-११ से मात खी गई। छत्तीसगढ़ की टीम महज एक गोल से हारने के कारण स्वर्ण चूक गई। फेडरेशन कप के फाइनल में भी यहीं नजारा रहा और छत्तीसगढ़ की टीम यहां पर दो गोलों से ही स्वर्ण से चूक गई। यहां उसे केरल की टीम ने कड़े मुकाबले के बाद ११-९ से हराया।
टीमें इस प्रकार थीं- सब जूनियर बालिका टीम दीक्षा यदु, तृप्ति ठाकुर, निकिता, शिल्पा, सुभदरा, ज्योति, काजल कुर्रे, रमा। सीनियर टीम- एमएस करिश्मा, मृदुला साहू, स्मृति कनेरिया, सुदीप्ति, ओशिन, ख्याति, नतुजा। दोनों टीम के कोच वीआर चन्नावार थे। फेडरेशन कप में रजत जीतने वाली टीम- शुभांगी दुबे, स्मृित कनेरिया, एमएस करिश्मा, ओशिन, के. रेशमी, प्रियंका, रीताजंली, सविता,। टीम के कोच निखिल और मैनेजर संतोष थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें