स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में कॉलेज वर्ग के एक मात्र लीग मैच में सेंट थामस भिलाई ने विप्र कॉलेज रायपुर को २-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कॉलेज वर्ग का अंतिम लीग मैच आज खेला गया। इस मैच में सेंट थामस के लिए पहला गोल खेल के १०वें मिनट में पारस ने किया। इसके बाद विप्र की टीम ने बराबरी पाने जोर लगाया, पर उसे सफलता नहीं मिली। पहले हॉफ में सेंट थामस की टीम १-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल के ५०वें मिनट में सेंट थामस के विपिन ने गोल मारकर अपनी टीम को २-० से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर सेंट थामस की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि शनिवार को एक सेमीफाइनल मैच कॉलेज वर्ग का सेंट पैलोटी कॉलेज का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ शाम को चार बजे खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें