अखिल भारतीय क्रास कंट्री में खेलने जाने वाली रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम तय कर दी गई है। यह टीम दिसंबर में होने वाली स्पर्धा में खेलने के लिए पंथनगर उत्तराखंड जाएगी।
यह जानकारी देते हुए रविवि शारीरिक शिक्षा विभाग की संचालक रीता वेणुगोपाल ने बताया कि रविवि के कॉलेजों के बीच राजिम में हुई क्रास कंट्री स्पर्धा के बाद रविवि की टीम बनाई गई है। इस स्पर्धा में महिला वर्ग के लिए ६ किलो मीटर की दौड़ रखी गई थी। इस वर्ग में पहले छह स्थानों पर रहने वाली खिलाड़ी दल्लीराजहरा की ओमेश्वरी, सुनीति निषार, अनिता यादव, रायपुर की राजकुमारी, पाटन की तृप्ति और रराजनांदगांव की भारती साहू का चयन किया गया है। इसी तरह से पुरुष वर्ग में १२ किलो मीटर की स्पर्धा के पहले ९ स्थानों पर रहने वाले रायपुर के सुरेश साहू, उमेश कुमार, भिलाई के रामेश्वर, पाटन के अमित कुमार, सुराना कॉलेज के प्रकाश चन्द्राकर, बालकदास, योगेन्द्र राजिम कॉलेज के होरीलाल का चयन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें