राज्य के खेल विभाग द्वारा दिए जाने वाले नकद राशि पुरस्कारों से इस बार सायकल पोलो के ३८ खिलाडिय़ों को सम्मान किया गया। इस खिलाडिय़ों को पांच लाख पैतीस हजार की राशि दी गई।
यह जानकारी देते हुए संघ के वीआर चन्नावार ने बताया कि नकद राशि पाने वालों में प्रतीक कृष्णनन, पीयूष सिंहा, स्वप्निल चौरसिया, संकल्प वर्मा, संतोष राव, निखिल जायसवाल, प्रियेश यादव, चन्द्रकांत साहू, देवअवतार, संजू बाग, अमोल अख्तर, रोहित सिंग, अजय कुमार, विक्रम सिंह, सुशील, सुभांगी दुबे, स्मृति कनेरिया, सुदीप्ति केसरिया, मृदुला साहू, हाजरा बेगम, ख्याति यदु, के. रेश्मी, काजल ठाकुर, दीक्षा यदु, पूनम जंघेल, प्रियंका, तृप्ति ठाकुर, निकिता चतुर्वेदी, ईसिका पुरोहित, योगिता साहू, सारिका फड़के, प्रीति यादव, शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों ने खेलमंत्री लता उसेंडी से मुलाकात कर अपनी उपलब्घियां बताईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें