शनिवार, 11 सितंबर 2010
आर्य समाज स्कूल विजेता
अंतर स्कूल बास्केटबॉल में बालिका वर्ग के दोनों खिताब आर्य समाज स्कूल ने जीत लिए। भिलाई में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि स्पर्धा में पहली से आठवीं क्लास तक के बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में आर्य समाज स्कूल ने कड़े मुकाबले में एसके विद्यालय खुर्सीपार को ४८-४० से मात देकर खिताब जीता। इस मैच में दिव्या ने १४, रिया वर्मा ने १२, रश्मि वानखेड़े ने ८ अंक बनाए। इस वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बीएसपी स्कूल खुर्सीपार ने डीपीएस को मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद ९वीं से १२वीं क्लास तक के फाइनल मैच में आर्य समाज स्कूल ने बीएसपी सेक्टर ६ स्कूल को आसानी से ५५-३१ से मात देकर खिताब जीत लिया। इस मैच में राष्ट्रीय खिलाडिय़ों से सजी आर्य समाज की टीम के सामने विपक्षी टीम कहीं भी ठहर नहीं सकी और हार गई। विजेता टीम के लिए शरणजीत कौर ने १९, संगीता दास ने १२, शीतल कौर ने १०, पी. करूणा ने ८ अंक बनाए। बालक वर्ग के दोनों वर्गों में एसके विद्यालय फाइनल में पहुंच गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें