गुरुवार, 9 सितंबर 2010
इनामी राशि नहीं देते कोच
राजधानी की नेटबॉल की सब जूनियर और जूनियर खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया है कि राज्य स्पर्धा में मिली इनामी राशि का पैसे उनको पूरा नहीं दिया गया और प्रशिक्षकों ने पैसे रख लिए हैं। इधर प्रशिक्षकों ने इस बात से इंकार किया है कि खिलाडिय़ों के पैसे उन्होंने रख लिए हैं। खिलाड़ी इस मामले की शिकायत खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह से करने वाले हैं। सब जूनियर वर्ग का खिलाडिय़ों रायपुर टीम की कप्तान आस्मा खान के साथ एलिस पीटर, लीसा पीटर, लोकेश्वरी यादव के साथ जूनियर वर्ग की खिलाड़ी पूजा देवांगन और सुनंदा दत्त ने बताया कि रायपुर में हुई स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में विजेता बनने पर टीम को दस हजार की इनामी राशि मिली थी। इसी तरह से जूनियर वर्ग में रायपुर के उपविजेता बनने पर टीम को सात हजार पांच सौ रुपए की राशि मिली थी। इस राशि में से खिलाडिय़ों को महज दो-दो सौ रुपए दिए गए बाकी प्रशिक्षकों ने रख लिए। इसी साथ खिलाडिय़ों ने कहा कि टीम के राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाने पर उनसे ही पैसे लिए जाते हैं। इधर टीम की प्रशिक्षकों पूर्ति तिवारी, अंतिमा परिहार और सरिता यादव का कहना है कि खिलाडिय़ों को पूरे पैसे दिए गए हैं। खिलाडिय़ों ने इस मामले की शिकायत अब खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह से करने का मन बनाया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें