स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय फुटबॉल में विवेकानंद विद्या पीठ ने सालेम स्कूल को और राजकुमार कॉलेज ने वामनराव लाखे स्कूल को मात देकर पूरे अंक बटोरे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच विवेकानंद विद्या पीठ और सालेम स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के ९वें मिनट में कुलदीप ने पहला गोल किया। इसके बाद के दो गोल मनराज ने दागे। उसने पहला गोल १३वें और दूसरा २२वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉलेज का मुकाबला वामनराव लाखे स्कूल से हुआ। इस मैच में खेल के पांचवें मिनट में सूर्याशं ने एक गोल किया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और राजकुमार कॉलेज ने मैच १-० से जीत लिया। इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा और महेन्द्र टे्रक्टर्स हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें