शनिवार, 25 सितंबर 2010
प्रीति बंछोर बाहर, डोपिंग की दोषी खिलाड़ी टीम में
कामनवेल्थ के लिए चुनी गई राष्ट्रीय नेटबॉल टीम से छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी प्रीति बंछोर को बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर डोपिंग में दोषी पाई गई उप्र की खिलाड़ी मेघा चौधरी को रख लिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ ने विधान मिश्रा ने बताया कि कामनवेल्थ के लिए एक अगस्त को टीम घोषित गई थी उसमें छत्तीसगढ़ की दो खिलाडिय़ों नेहा बजाज और प्रीति बंछोर को रखा गया था, लेकिन आज अचानक प्रीति बंछोर को बाहर करके उनके स्थान पर मेघा चौधरी को रखा लिया गया है। इस मामले में प्रदेश संघ प्रधानमंत्री के साथ कामनवेल्थ आयोजन समिति, भारतीय खेल प्राधिकरण, केन्द्रीय खेल मंत्रालय को शिकायती पत्र भेज रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें