जिला बैंडमिंटन के ४५ प्लस में अनिल टूटेजा और विवेक ढांड की जोड़ी ने फाइनल में स्थान बना लिया है।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में अनिल-विवेक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में सुशील सर्राफ और सुदर्शन जैन की जोड़ी को २१-४, २१-४ से हराया। ३५ प्लस वर्ग में संजय भंसाली और रिंकू की जोड़ी ने सुशील जैन और जयेश असफालिया की जोड़ी को कड़े मुकाबले में १५-२१, २१-१४, २१-१९ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। शशांक शर्मा और युवराज की जोड़ी ने सुरेश सुखीजा और राजीव अग्रवाल की जोड़ी को २१-१४, १६-२१, २१-१४ से मात दी। ओपन प्रीक्वार्टर फाइनल में मानस मंधानी ने ओंकार सिंह को २१-१७, २१-१९, वैभव तांबे ने जयवंत क्लाडियस को २१-१५, १४-२१, २१-१५ से, आदित्य नायर ने रमेश अय्यर को २६-२४, २१-१२ से मात दी। युगल मुकाबलों में कपिल दीक्षित और जयवंत क्लाडियस की जोड़ी ने सिद्धार्थ सिंह और अमोल करकरे की जोड़ी को २१-१६, १५-२१, २१-११ से, देवेन्द्र भाटिया और विक्रम ठाकुर ने एमएस बग्गा-लव अग्रवाल को हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें