बुधवार, 22 सितंबर 2010
रायपुर में पायका सेल का गठन
जिला स्तर पर पायका की गतिविधियों को सही तरीके से संचालित करने के लिए पायका सेल के गठन को आज जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि जिला पायका समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिला पायका सेल के गठन को मंजूरी देते हुए इस सेल में अल्बर्ट चौबे, ज्ञानचंद साहू, रश्मि तिर्की और संजय गायकवाड को खेल विभाग में सम्बद्ध करने का फैसला किया गया। इस पायका सेल में रायपुर जिले के १५ विकासखंडों के नोडल अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। बैठक में विकासखंड स्तर के साथ जिला स्तरीय स्पर्धाओं की तिथि भी तय की गई। विकासखंड स्तर पर २४ सितंबर से छूरा से स्पर्धाओं का प्रारंभ होगा। जिला स्तर की स्पर्धाओं का एक समहू छूरा में ९ और १० अक्टूबर को और दूसरा रायपुर में १३ और १४ अक्टूबर को होगा। जिला में खाली पड़े २० क्रीड़ाश्री के पदों पर नए क्रीड़ाश्री के मनोनयन का भी अनुमोदन किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें