गुरुवार, 30 सितंबर 2010
राजदीप और पूजा के खेल पर सब फिदा
कर्नाटक में खेली गई राष्ट्रीय स्पर्धा में जब देश के खिलाडिय़ों के बीच विश्व कप में खेलने वाली खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ राजदीप सिंह पहुंचे तो सभी खिलाडिय़ों को उनका खेल देखने की लालसा हुई। इन खिलाडिय़ों का क्रेज इसलिए भी देश के खिलाडिय़ों के बीच बढ़ गया था क्योंकि इनको सोनी टीवी के एक कार्यक्रम में सबने देखा था, ऐसे में सभी खिलाड़ी इनका खेल देखने के लिए बेताब थे। पूजा तो स्पर्धा में खेल रहीं थीं, लेकिन राजदीप सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हैं ऐसे में उनको स्पर्धा में खेलना नहीं था। तब आयोजकों ने खिलाडिय़ों ने किए पूजा, राजदीप और इनके साथ सोनी टीवी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रवीण शर्मा को जंप रोप का प्रदर्शन करने के लिए कहा। इनके प्रदर्शन पर हर राज्य से आए खिलाड़ी फिदा हो गए, सभी ने इनके प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाकर इनका हौसला बढ़ाया। खिलाडिय़ों की प्यार देखकर ये अंचभे में पड़ गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें