राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप में खेलने कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने एक स्वर में कहा कि वे वहां से एक दर्जन पदक लेकर आएंगे। पिछले साल गोवा में खेली गई स्पर्धा में ११ पदक जीते थे।
राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप का आयोजन कर्नाटक में २४ सितंबर से किया गया है। इसमें खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार की रात को रवाना हुई। टीम में बालिका वर्ग में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों के साथ बाकी खिलाडिय़ों बालिका वर्ग की प्रभजोत, सिदार फातिमा, वंदा मंधानी, मृदुला चन्द्राकर और बालक वर्ग के खिलाडिय़ों प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्री, सनप्रीति सिंग, अनुराग फिलिप्स, शुभम तिवारी, आनंद मोहदीकर और रक्षक ने एक स्वर में कहा कि हम लोग वहां से एक दर्जन पदक तो लेकर ही आएंगे। टीम के कोच अखिलेश दुबे ने भी उम्मीद जताई कि जिस तरह की तैयारी खिलाडिय़ों ने की है, उससे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के हाथ इस बार पिछले साल से ज्यादा लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में अंडर १४, १६ और १८ वर्ग के मुकाबले होंगे।
राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप का आयोजन कर्नाटक में २४ सितंबर से किया गया है। इसमें खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार की रात को रवाना हुई। टीम में बालिका वर्ग में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों के साथ बाकी खिलाडिय़ों बालिका वर्ग की प्रभजोत, सिदार फातिमा, वंदा मंधानी, मृदुला चन्द्राकर और बालक वर्ग के खिलाडिय़ों प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्री, सनप्रीति सिंग, अनुराग फिलिप्स, शुभम तिवारी, आनंद मोहदीकर और रक्षक ने एक स्वर में कहा कि हम लोग वहां से एक दर्जन पदक तो लेकर ही आएंगे। टीम के कोच अखिलेश दुबे ने भी उम्मीद जताई कि जिस तरह की तैयारी खिलाडिय़ों ने की है, उससे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के हाथ इस बार पिछले साल से ज्यादा लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में अंडर १४, १६ और १८ वर्ग के मुकाबले होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें