मंगलवार, 14 सितंबर 2010
रायपुर अंडर १९ बालिका नेटबॉल में चैंपियन
राज्य स्कूली नेटबॉल में अंडर १९ बालिका वर्ग का खिताब रायपुर ने जीत लिया। खिताबी मुकाबले में रायपुर ने बिलासपुर को आसानी से २०-११ से मात दी। बिलासपुर में खेली गई स्पर्धा के बारे में टीम की कोच भावना खंडारे ने बताया कि फाइनल के पहले रायपुर ने अपने मैचों में राजनांदगांव को १७-०, बस्तर को २०-१, दुर्ग को १९-११ से मात दी। विजेता टीम की कप्तान रायपुर की सुनंदा दत्ता थी। अन्य खिलाडिय़ों में रायपुर की आस्था खान, यासिका, लोकेश्वरी यादव, स्नेहा डेनियल, पूजा देवांदन, नंदनी यादव, भाटापारा की खुशबू और अनुपमा मसीह शामिल हैं। टीम की कोच ने बताया कि हमारी टीम से शुरू से ऐेसे खेल का प्रदर्शन किया कि किसी टीम के पास इसका जवाब नहीं थी। सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें