शनिवार, 18 सितंबर 2010
अनिल टूटेजा की जीत से शुरुआत
जिला बैडमिंटन में शुक्रवार से प्रारंभ हुए मुकाबलों में अनिल टूटेजा ने अपने साथी के साथ ३५ प्लस के साथ ४५ प्लस में भी जीत से शुरुआत की। सप्रे स्कूल में ४५ प्लस में अनिल टूटेजा ने विवेक ढांड के साथ नवीन गोयल और एस. ढांड की जोड़ी को २१-१९, २१-१० से हराया। इस वर्ग में एसके पांडा और वी. वर्मा ने अजय भारतन और साय को २१-१७, २१-१० से, सुरेश वर्मा मनोज गंगवानी ने शंकर और विजय जाधवानी को २४-२२, २१-१८ से हराया। ३५ प्लस में अनिल टूटेजा और रमेश अय्यर ने एसके पांडा अैार राजीव ङाा को २१-१३, २१-८ से, सुरेश सुखीजा और राजीव अग्रवाल ने वी, वर्मा और , वागन को २१-८, २१-२३, २१-१० से, प्रशांत शर्मा-लाली की जोड़ी ने राजेश हरिरामानी और सुरेश की जोड़ी को १९-२१, २१-१३, २१-१४ से हराया। ओपन में जयवंत क्लाडियस ने प्रखर त्रिवेदी को २१-१५, २१-१५ से एवं सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने साकेत रजन को १७-२१, २१-१९, २१-१८ मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें