राज्य जूनियर बास्केटबॉल में भिलाई की टीमों ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाते हुए दोनों खिताबों पर कब्जा कर लिया। यह ९वां मौका है जब भिलाई की टीमें दोनों खिताब जीतने में सफल रही है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जांजगीर में आयोजित स्पर्धा में बालिका वर्ग के फाइनल में भिलाई ने एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर को ८८-३० से परास्त कर ख्रिताब जीता।
बालक वर्ग के फाइनल में भिलाई ने दुर्ग की टीम को कड़े मुकाबले में ५०-४८ से मात दी। विजेता टीमों को दस-दस हजार का नकद इनाम दिया गया।
देश भर के खिलाड़ी जुटेंगे राजधानी में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें