कामनवेल्थ के लिए भारतीय नेटबॉल टीम में चुनी गई छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों प्रीति बंछोर और नेहा बजाज का अब अंतिम लक्ष्य टीम की टॉप सेवन में स्थान बनाकर कामनवेल्थ के हर मैच में खेलने का है।
इन दोनों खिलाडिय़ों ने बताया कि अब कामनवेल्थ में नेटबॉल चैंपियनशिप के प्रारंभ होने से पहले तक दिल्ली में टीम के लिए चुनी गई १२ खिलाडिय़ों का शिविर चलेगा। इन्होंने बताया कि इस शिविर में हम लोग इतनी ज्यादा मेहनत करेंगी कि हमें हर मैच में खेलने का मौका मिल जाए। इन्होंने पूछने पर बताया कि भारतीय टीम पदक जीत पाएगी या नहीं अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इन्होंने बताया कि टीम को किस पूल में रखा जाता है उसके ऊपर बहुत कुछ निर्भर रहेगा। प्रदेश संघ के संजय शर्मा ने बताया कि टीम में दिल्ली की खिलाडिय़ों को ज्यादा मौका मिला है। टीम इस प्रकार है- प्रीति बंछोर, नेहा बजाज (छत्तीसगढ़), हरविंदर कौर, किरणदीप कौर (पंजाब), सिरीन(महाराष्ट्र), मनीषा, नेहा कंसलस दहिया (दिल्ली), रविंदर कौर, संतोष साकरा (हरियाणा), लीलीएचएफ (कर्नाटक)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें