स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय फुटबॉल में सालेम स्कूल ने एकतरफा मुकाबले में सेंट जेवियर को ३-० से मात दी। एक अन्य मैच में होलीक्रास कांपा ने खालसा स्कूल को हराया। स्पर्धा में अब रविवार से कॉलेज वर्ग के भी मुकाबले प्रारंभ होंगे।
स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के फुटबॉल मैदान में आज पहला मैच सालेम स्कूल का सेंट जेवियर के साथ खेला गया। यह मैच पूरी तरह से सालेम के नाम रहा। इस मैच में पहला गोल खेल के ३२वें मिनट में नीरज पाठक ने किया। इसके ८ मिनट बाद ही ईशांत ने दूसरा गोल कर दिया। मैच का तीसरा और अंतिम गोल खेल के ४२वें मिनट में निखिल ने किया।
दूसरे मैच में होलीक्रास कांपा ने खालसा स्कूल को २-० से हराया। इस मैच में पहले हॉफ में तो कोई गोल नहीं हो सका, पर दूसरे हॉफ में होलीक्रास ने दो गोल दाग दिए। पहला गोल ४१वें मिनट में अभिनव मिश्रा ने किया। इसके दस मिनट बाद दूसरा गोल विकास ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें