क्षेत्रीय स्कूली ताइक्वांडो के लिए रायपुर की टीम में स्थान बनाने के लिए रायपुर नगर और फिंगेश्वर ब्लाक के ही 150 से ज्यादा बालक-बालिका खिलाड़ी मैदान में हैं। इन खिलाड़ियों में 56 खिलाड़ियों का चयन रायपुर की टीम में होना है।
मठपुरैना स्कूल में प्रारंभ हुई स्पर्धा में खेलने के लिए अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों का मेला लग गया। रायपुर नगर के साथ महज एक ब्लाक फिंगेश्वर के ही इतने ज्यादा खिलाड़ी आ गए कि खिलाड़ियों का वजन करने में ही पहला सत्र बीत गया। खिलाड़ियों का चयन करने के लिए दूसरे सत्र में शाम से मुकाबले प्रारंभ कराए गए। पहले दिन बालक खिलाड़ियों के ही मुकाबले कराए गए। बालिका खिलाड़ियों के मुकाबले मंगलवार को होंगे। हर वर्ग में सात से आठ वजन वर्ग में खिलाड़ियों का चयन होना है। मेजबान स्कूल के खेल शिक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि तीन वर्गाें के सभी वजन समूहों को मिलाकर करीब 56 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी 13 जुलाई से होने वाली क्षेत्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे। इस स्पर्धा में रायपुर के अलावा बलौदाबाजार, धमतरी और महासमुन्द शिक्षा जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे।
मठपुरैना स्कूल में प्रारंभ हुई स्पर्धा में खेलने के लिए अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों का मेला लग गया। रायपुर नगर के साथ महज एक ब्लाक फिंगेश्वर के ही इतने ज्यादा खिलाड़ी आ गए कि खिलाड़ियों का वजन करने में ही पहला सत्र बीत गया। खिलाड़ियों का चयन करने के लिए दूसरे सत्र में शाम से मुकाबले प्रारंभ कराए गए। पहले दिन बालक खिलाड़ियों के ही मुकाबले कराए गए। बालिका खिलाड़ियों के मुकाबले मंगलवार को होंगे। हर वर्ग में सात से आठ वजन वर्ग में खिलाड़ियों का चयन होना है। मेजबान स्कूल के खेल शिक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि तीन वर्गाें के सभी वजन समूहों को मिलाकर करीब 56 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी 13 जुलाई से होने वाली क्षेत्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे। इस स्पर्धा में रायपुर के अलावा बलौदाबाजार, धमतरी और महासमुन्द शिक्षा जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें