स्कूली खेलों की क्षेत्रीय स्पर्धा में रायपुर जिले को छोड़कर और किसी भी शिक्षा जिला से एक भी बालिका खिलाड़ी नहीं पहुंची जिसके कारण घरसीवां ब्लाक की खिलाड़ियों को सीधे राज्य स्पर्धा में खेलने का मौका मिल गया है। इसके पहले जिले की टीम में भी धरसीवां की खिलाड़ियों को सीधे स्थान मिल गया था।
बालाजी स्कूल में शुक्रवार को क्षेत्रीय जूडो का आयोजन किया गया था। तीन वर्गाें अंडर 14, 17 और 19 साल की इस स्पर्धा में रायपुर को छोड़कर किसी भी शिक्षा जिले से कोई भी बालिका खिलाड़ी नहीं आर्इं। स्पर्धा में रायपुर के साथ महासमुन्द, धमतरी और बलौदाबाजार जिले की खिलाड़ियों को आना था। बाहर से किसी खिलाड़ी के न आने के कारण रायपुर जिले की 23 खिलाड़ियों को सीधे जोन की टीम में स्थान मिल गया। टीम में स्थान पाने वाली सभी खिलाड़ी धरसीवां ब्लाक की है। इनको जिला स्पर्धा में भी किसी खिलाड़ी के आने के कारण जिले की टीम में स्थान मिल गया था। आयोजन स्कूल के खेल शिक्षक उमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि अब कहीं से कोई खिलाड़ी आएंगी ही नहीं तो हम क्या कर सकते हैं।
बालाजी स्कूल में शुक्रवार को क्षेत्रीय जूडो का आयोजन किया गया था। तीन वर्गाें अंडर 14, 17 और 19 साल की इस स्पर्धा में रायपुर को छोड़कर किसी भी शिक्षा जिले से कोई भी बालिका खिलाड़ी नहीं आर्इं। स्पर्धा में रायपुर के साथ महासमुन्द, धमतरी और बलौदाबाजार जिले की खिलाड़ियों को आना था। बाहर से किसी खिलाड़ी के न आने के कारण रायपुर जिले की 23 खिलाड़ियों को सीधे जोन की टीम में स्थान मिल गया। टीम में स्थान पाने वाली सभी खिलाड़ी धरसीवां ब्लाक की है। इनको जिला स्पर्धा में भी किसी खिलाड़ी के आने के कारण जिले की टीम में स्थान मिल गया था। आयोजन स्कूल के खेल शिक्षक उमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि अब कहीं से कोई खिलाड़ी आएंगी ही नहीं तो हम क्या कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें