क्षेत्रीय स्कूली टेनीक्वाइट के लिए रायपुर की टीम के चयन में रायपुर और धरसीवां के ही खिलाड़ी आए। इन्हीं खिलाड़ियों के बीच मुकाबले के बाद जोन की टीम चुनी गई है जो 13 जुलाई को होनी वाली स्पर्धा में खेलेगी।
चौबे कालोनी स्कूल में रायपुर की टीम का चयन करने स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इसमें धरसीवां ब्लाक के साथ रायपुर नगर के ही खिलाड़ी आए। अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में कुल 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों में मुकाबलों के बाद बालक और बालिका वर्ग में 6-6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 13 जुलाई से चौबे कालोनी स्कूल में ही होने वाली क्षेत्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगे। टेनीक्वाइट के कोच वरूण पांडे ने बताया कि नया खेल होने के कारण इस खेल के खिलाड़ी रायपुर जोन के ज्यादातर ब्लाकों में नहीं है।
चुने गए खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में भूमिका उरकुरकर, ,सेजल झा (रायपुर), निवेदिता वर्मा, राजेश्वरी धीवर, संध्या वर्मा, माधुरी वर्मा (धरसीवां)। बालक भवनेश्वर यादव, आकाश शर्मा, नरेन्द्र धीवर, किशन साहू (धरसीवां), रसमदीप सिंह, प्रभुवीत सिंह (रायपुर) शामिल हैं।
चौबे कालोनी स्कूल में रायपुर की टीम का चयन करने स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इसमें धरसीवां ब्लाक के साथ रायपुर नगर के ही खिलाड़ी आए। अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में कुल 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों में मुकाबलों के बाद बालक और बालिका वर्ग में 6-6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 13 जुलाई से चौबे कालोनी स्कूल में ही होने वाली क्षेत्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगे। टेनीक्वाइट के कोच वरूण पांडे ने बताया कि नया खेल होने के कारण इस खेल के खिलाड़ी रायपुर जोन के ज्यादातर ब्लाकों में नहीं है।
चुने गए खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में भूमिका उरकुरकर, ,सेजल झा (रायपुर), निवेदिता वर्मा, राजेश्वरी धीवर, संध्या वर्मा, माधुरी वर्मा (धरसीवां)। बालक भवनेश्वर यादव, आकाश शर्मा, नरेन्द्र धीवर, किशन साहू (धरसीवां), रसमदीप सिंह, प्रभुवीत सिंह (रायपुर) शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें