रविवार, 3 जुलाई 2011

टीम की कमान संगीरा-समीर को

राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल में खेलने जाने वाली प्रदेश की बास्केटबॉल टीम की कमान संगीता मंडल और समीर राय को दी गई है। टीम के जाने से पहले भिलाई में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था।
प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि भिलाई में 11 जून ने एक जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रदेश की टीमें घोषित की गई हैं। शिविर में संभावित 18 बालकों एवं 16 बालिकाओं को रखा गया था। बालिका टीम इस प्रकार है- संगीता मन्डल कप्तान, अंजना डेजी इक्का, पुष्पा निषाद, शालिनी श्रीवास्तव, पूनम चतुर्वेदी, ए कविता, सागरिका महापात्रा, वी अनुषा, सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रियंका अम्बिठ राजनांदगांव, सिमरन तिवारी बिलासपुर, अमिता मिंज रायपुर। टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक- सरजीत चक्रवर्ती बीएसपी, इकबाल अहमद खान, प्रबंधक अनिता पटेल हैं।
बालक टीम- समीर कुमार राय कप्तान, अजय प्रताप सिंह, विनय जनबन्धु, आनंद विक्रम ंिसह, अभिलाषा टी साजी, एस ए विवेक राजू, दिनेश मिश्रा सभी बीएसपी,बी. दिनेश, संजीव कुमार राजनांदगाव,बॉबी सिंह, जानकी रामनाथ कुमार सरगुजा, के राजेश कुमार दुर्ग, नवीन प्रताप सिंह जांजगीर। टीम के मुख्य प्रशिक्षक आरएस गौर, सहायक प्रशिक्षक एस दुर्गेश राजू प्रबंधक इकबाल अहमद खान हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में