सोमवार, 4 जुलाई 2011

आउटडोर स्टेडियम में बनेगा एथलेटिक ट्रेक

साई सेंटर के आउटडोर स्टेडियम में साई ने एथलेटिक ट्रेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिला एथलेटिक्स संघ की मदद ली जा रही है। यहां पर मिट्टी वाला मड ट्रेक बनाया जाएगा। इसे एक सप्ताह में तैयार करने की योजना है।
सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि सेंटर में बालिका खिलाड़ियों का हास्टल 11 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। बालिका खिलाड़ियों में एक दर्जन खिलाड़ी एथलेटिक्स की हैं। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अब ट्रेक जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमने जिला एथटेक्सि संघ के रवि धनगर और पवन धनगर से बात की है और उनको ट्रेक बनाने का जिम्मा दिया है। श्री खान ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम में तीन लाइन वाला ट्रेक बनाया जाएगा। वे कहते हैं कि अभ्यास के लिए 8 लाइन वाले ट्रेक की जरूरत नहीं है। 8 लाइन वाला ट्रेक तो स्पर्धाओं के लिए बनाया जाता है। वैसे आउटडार स्टेडियम में 8 लाइन वाला ट्रेक बन पाना संभव भी नहीं है। स्टेडियम में एक बड़ा खुला नाला होने के कारण ज्यादा से ज्यादा 6 लाइन का ही ट्रेक बन सकता है। कोच के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय से मांग की गई है, वहां से आश्वसान मिला है कि कोच की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में