स्कूली खेलों में रायपुर जिले में ज्यादातार खेलों की टीमों का टोटा होने के कारण अब बेसबॉल में भी धरसीवां की टीमें सीधे क्षेत्रीय में खेलेंगी। इसके पहले जूडो की टीमें तो सीधे राज्य स्पर्धा में खेलने की पात्र हो गई हैं। नेटबॉल में भी यही हाल है।
बेसबॉल की जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को चौबे कालोनी स्कूल में किया जाना था, लेकिन स्पर्धा में किसी भी ब्लाक से टीमों के न आने की सूचना होने की वजह से स्पर्धा रद्द कर दी गई है। स्कूल के खेल शिक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि अब धरसीवां ब्लाक की टीमों को ही सीधे क्षेत्रीय चैंपियनशिप में रायपुर जिले की टीम के नाम से खिलाया जाएगा। क्षेत्रीय स्पर्धा 18 जुलाई से होगी। इसमें रायपुर, धमतरी, महासमुन्द और बलौदाबाजार शिक्षा जिलों की टीमें खेलने आएंगी। स्पर्धा तीन वर्ग अंडर 14, 17 और 19 बालक-बालिका वर्ग में होगी। क्षेत्रीय स्पर्धा में भी कितने जिलों की टीमें आएंगी, अभी तय नहीं है। स्कूली खेलों से जुड़े खेल शिक्षक बताते हैं कि ज्यादातर खेलों में जिला क्या क्षेत्रीय स्पर्धा में भी जिलों की टीमें नहीं आती हैं। ताइक्वांडो जैसे खेल में रायपुर और महासमुन्द जिले की ही टीमें खेलीं थीं। राष्ट्रीय खेल हॉकी में भी टीमें नहीं मिल पाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें