स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल के पहले मैच में संत ज्ञानेश्वर स्कूल ने अंडर 14 के मुकाबले में होलीक्रास बैरनबाजार को 3-1 से मात दी। संत ज्ञानेश्वर की अंडर 19 टीम ने भी पहले मैच में बीएसएस माना को 4-0 से परास्त किया। अंडर 17 के मैच में सालेम स्कूल ने गुजराती स्कूल को 1-0 से हराया।
शेरा क्लब द्वारा सप्रे स्कूल में आयोजित स्पर्धा में पहले मैच में संत ज्ञानेश्वर के लिए शुभम यूके ने खेल के दूसरे और 25वें मिनट में गोल किए। एक गोल अजय सोरी ने खेल के 36वें मिनट में किया। पराजित टीम के लिए एक गोल खेल के 9वें मिनट में मिर्जा नवाज ने किया। दूसरा मैच अंडर 17 में सालेम और गुजराती स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में सालेम ने ललिता तांडी द्वारा 28वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मैच 1-0 से जीता। तीसरे मैच में संत ज्ञानेश्वर ने गोलों की बारिश करते हुए अंडर 19 के मैच में बीएसएस माना को 4-0 से हराया। हरसुल गाडवारे ने दूसरे, पांचवें और 18वें मिनट में गोल किए। एक गोल खेल के 7वें मिनट में दीपेश साहू ने किया। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन कार्यकारी महापौर मनोज कंदोई ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगले साल जब यहां आयोजन होगा तो खिलाड़ियों को घास वाले मैदान में खेलने को मिलेगा। मैदान में तीन माह के अंदर घास लगा दी जाएगी। स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि हर वर्ग में 40-40 टीमों को प्रवेश दिया गया है। स्पर्धा में 120 टीमें होने के कारण मुकाबले 20 अगस्त तक चलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें