शुक्रवार, 8 जुलाई 2011

कॉलेज के खेलों के मेजबान तय

अंतर कॉलेज रायपुर सेक्टर के मेजबानों का फैसला हो गया है। ज्यादातर खेलों का आयोजन रायपुर में होना है। तीन खेलों का आयोजन अभनपुर और एक खेल का आयोजन धरसीवां में होगा।
कॉलेज के 11 खेलों की मेजबानी तय करने के लिए साइंस कॉलेज में दोपहर एक बजे कॉलेज के प्रभारी डॉ. अशोक जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 26 कॉलेजों के क्रीड़ा अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कॉलेजों के क्रीड़ा अधिकारियों ने मेजबानी का प्रस्ताव रखा जिसके आधार पर रायपुर सेक्टर का कैलेंडर तय कर दिया गया है। शतरंज महंत कॉलेज, टेबल टेनिस डिग्री गर्ल्स कॉलेज रायपुर, खो-खो महिला नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर, बैडमिंटन प्रगति कॉलेज, फुटबॉल पुरुष, हैंडबॉल पुरुष, बास्केटबॉल महिला विप्र कॉलेज, बास्केटबॉल पुरुष, क्रिकेट पुरुष हरिशंकर कॉलेज, वालीबॉल महिला धरसीवां कॉलेज, कबड्डी पुरुष शासकीय कॉलेज अभनपुर, कबड्डी महिला साइंस कॉलेज रायपुर, एथलेटिक्स अग्रसेन कॉलेज, वालीबॉल पुरुष की मेजबानी छत्तीसगढ़ कॉलेज को दी गई है। बैठक में आयोजन की तिथि तय नहीं की गई है। आयोजन की तिथि 8 जुलाई को राज्य स्तरीय स्पर्धाओं की मेजबानी तय होने के बाद तय की जाएगी। राज्य स्पर्धाओं की मेजबानी के लिए उच्च शिक्षा विभाग के संचालनालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे बैठक होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में