राजधानी के चार दशक पुराने शेरा क्लब में बुधवार से फुटबॉल के 60 खिलाड़ियों को तराशने का सिलसिला प्रारंभ होगा। इन खिलाड़ियों में 35 खिलाड़ी जहां पिछले साल के हैं, वहीं 25 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने पिछले साल से रायपुर के खिलाड़ियों को निखारने के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल प्रारंभ किया है। इसमें पिछले साल 55 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया। इन खिलाड़ियों में से करीब एक दर्जन खिलाड़ी साई सेंटर के लिए चुन लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के 35 खिलाड़ी नियमित रुप से प्रशिक्षण लेंगे। इन खिलाड़ियों के साथ इस साल के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर से चुने गए 25 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस साल के शिविर में 200 से ज्यादा खिलाड़ी आए थे, जिनमें से 25 खिलाड़ी चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का समापन अब 28 जुलाई को स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर किया जाएगा। श्री प्रधान ने बताया कि डे-बोर्डिंग में खिलाड़ियों को डाइट क्लब द्वारा दी जाती है। खिलाड़ियों को तराशने के लिए क्लब बाहर से भी प्रशिक्षकों को बुलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें