राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जलवा दिखाते हुए १६ पदक जीतने का काम किया। प्रदेश को एकमात्र स्वर्ण दिलाने का काम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा ने किया। स्पर्धा में प्रदेश को एक स्वर्ण के साथ छह रजत और ९ कांस्य पदक जीते। पूजा के साथ एक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता ने भी स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन किया और दो रजत के साथ एक कांस्य पदक जीता। पूजा के साथ बाकी खिलाडिय़ों ने स्पर्धा में जाने से पहले एक स्वर में कहा था कि उनका लक्ष्यम पिछले साल से ज्यादा पदक जीतने का है, और खिलाडियों ने अपना वादा निभाते हुए १६ पदक जीते। पिछले साल प्रदेश की टीम ने ११ पदक जीते थे।
कर्नाटक में खेली गई स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अखिलेश दुबे ने बताया कि राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाने काम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा ने किया। उन्होंने फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद तीन मिनट इंडोरेंस में प्रभजोत कौर ने अंडर १८ में कांस्य पदक जीता। इसी वर्ग में शिखर क्षत्रीय ने भी कांस्य पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता कुर्रे ने फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता। श्वेता ने यह कमाल अंडर १६ में दिखाया। श्वेता ने एक और रजत पदक ट्रिपल अंडर में जीता। इस में एक बार के जंप में ही तीन बार रस्सी को निकालने का कमाल दिखाना पड़ता। यहां पर श्वेता का अंतरराष्ट्रीय अनुभव काम आया। स्पीड रिले में अंडर १८ में सनप्रीत सिंह, अनुराग फिलीप, प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्रीय की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। स्पीड रिले बालिका अंडर १८ में पूजा हरगोत्रा, मृदुल चन्द्राकर, सिद्रा फातिमा, प्रभजोत कौर ने कांस्य पदक दिलाया। डबल डच स्पीड रिले में प्रवीण शर्मा, श्वेता कुर्रे, प्रभजोत कौर की तिकड़ी ने कांस्य पदक जीता।
प्रदेश की टीम के अन्य खिलाडिय़ों में अभिजीत मोहदीकर, रक्षक वजरे, विन्द्रा मंधानी, ओमकारेश्वरी, सुभम तिवारी थे। टीम के कोच राजदीप सिंह और मैनेजर अखिलेश दुबे थे।
टीम के बुधवार को कर्नाटक से लौटने पर पदक विजेताओं को स्वागत किया गया। यहां पर खिलाडिय़ों ने एक स्वर में कहा कि हमने जो पिछले साल से ज्यादा पदक जीतने का वादा किया उसे निभाने में तो सफल रहे लेकिन हमारा लक्ष्य १६ पदकों से और ज्यादा पदक जीतने का था, पर इसमें कुछ कारणों से सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन अगली बार जरूर हम ज्यादा पदक जीतने का प्रयास करेंगे। खिलाडिय़ों ने बताया कि वहां का फ्लोर उतना अच्छा नहीं था जिसके कारण प्रदर्शन करने में परेशानी हुई। इनका कहना है कि फ्लोर सही होता तो हम लोग और ज्यादा पदक जीतने में सफल होते।
गुरुवार, 30 सितंबर 2010
राजदीप और पूजा के खेल पर सब फिदा
कर्नाटक में खेली गई राष्ट्रीय स्पर्धा में जब देश के खिलाडिय़ों के बीच विश्व कप में खेलने वाली खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ राजदीप सिंह पहुंचे तो सभी खिलाडिय़ों को उनका खेल देखने की लालसा हुई। इन खिलाडिय़ों का क्रेज इसलिए भी देश के खिलाडिय़ों के बीच बढ़ गया था क्योंकि इनको सोनी टीवी के एक कार्यक्रम में सबने देखा था, ऐसे में सभी खिलाड़ी इनका खेल देखने के लिए बेताब थे। पूजा तो स्पर्धा में खेल रहीं थीं, लेकिन राजदीप सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हैं ऐसे में उनको स्पर्धा में खेलना नहीं था। तब आयोजकों ने खिलाडिय़ों ने किए पूजा, राजदीप और इनके साथ सोनी टीवी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रवीण शर्मा को जंप रोप का प्रदर्शन करने के लिए कहा। इनके प्रदर्शन पर हर राज्य से आए खिलाड़ी फिदा हो गए, सभी ने इनके प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाकर इनका हौसला बढ़ाया। खिलाडिय़ों की प्यार देखकर ये अंचभे में पड़ गए।
छत्तीसगढ़ को तिहरी सफलता
राष्ट्रीय सायकल पोलो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक साथ तीन पदक जीते।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश सायकल पोलो संघ के सचिव वीआर चन्नावार ने बताया कि जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद सीनियर टीम ने स्पर्धा में रजत और फेडरेशन कप में भी रजत पदक प्राप्त किया। सब जूनियर के खिताबी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने केरल को ११-६ से मात दी। इसके पहले क्वार्टर फाइनल में मप्र को १८-७ और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को २१-११ से हराया। सीनियर वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम केरल से कड़े मुकाबले में १०-११ से मात खी गई। छत्तीसगढ़ की टीम महज एक गोल से हारने के कारण स्वर्ण चूक गई। फेडरेशन कप के फाइनल में भी यहीं नजारा रहा और छत्तीसगढ़ की टीम यहां पर दो गोलों से ही स्वर्ण से चूक गई। यहां उसे केरल की टीम ने कड़े मुकाबले के बाद ११-९ से हराया।
टीमें इस प्रकार थीं- सब जूनियर बालिका टीम दीक्षा यदु, तृप्ति ठाकुर, निकिता, शिल्पा, सुभदरा, ज्योति, काजल कुर्रे, रमा। सीनियर टीम- एमएस करिश्मा, मृदुला साहू, स्मृति कनेरिया, सुदीप्ति, ओशिन, ख्याति, नतुजा। दोनों टीम के कोच वीआर चन्नावार थे। फेडरेशन कप में रजत जीतने वाली टीम- शुभांगी दुबे, स्मृित कनेरिया, एमएस करिश्मा, ओशिन, के. रेशमी, प्रियंका, रीताजंली, सविता,। टीम के कोच निखिल और मैनेजर संतोष थे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश सायकल पोलो संघ के सचिव वीआर चन्नावार ने बताया कि जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद सीनियर टीम ने स्पर्धा में रजत और फेडरेशन कप में भी रजत पदक प्राप्त किया। सब जूनियर के खिताबी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने केरल को ११-६ से मात दी। इसके पहले क्वार्टर फाइनल में मप्र को १८-७ और सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को २१-११ से हराया। सीनियर वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम केरल से कड़े मुकाबले में १०-११ से मात खी गई। छत्तीसगढ़ की टीम महज एक गोल से हारने के कारण स्वर्ण चूक गई। फेडरेशन कप के फाइनल में भी यहीं नजारा रहा और छत्तीसगढ़ की टीम यहां पर दो गोलों से ही स्वर्ण से चूक गई। यहां उसे केरल की टीम ने कड़े मुकाबले के बाद ११-९ से हराया।
टीमें इस प्रकार थीं- सब जूनियर बालिका टीम दीक्षा यदु, तृप्ति ठाकुर, निकिता, शिल्पा, सुभदरा, ज्योति, काजल कुर्रे, रमा। सीनियर टीम- एमएस करिश्मा, मृदुला साहू, स्मृति कनेरिया, सुदीप्ति, ओशिन, ख्याति, नतुजा। दोनों टीम के कोच वीआर चन्नावार थे। फेडरेशन कप में रजत जीतने वाली टीम- शुभांगी दुबे, स्मृित कनेरिया, एमएस करिश्मा, ओशिन, के. रेशमी, प्रियंका, रीताजंली, सविता,। टीम के कोच निखिल और मैनेजर संतोष थे।
लेबल:
राष्ट्रीय सायकल पोलो
मंगलवार, 28 सितंबर 2010
स्कूली खिलाडिय़ों को भी मिलेगा मौका
मुख्ममंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों के लिए हुई बैठक में स्कूली स्तर के साथ ओपन वर्ग की स्पर्धाएं करवाने पर सहमति बनी। स्कूली वर्ग की स्पधाओं का जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा गया है। ओपन वर्ग का आयोजन खेल विभाग के जिम्मे होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनते ही यह घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ राज्य के दस साल पूरे होने पर राज्य में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के नाम से खेलों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। इस महाकुंभ के आयोजन के लिए क्या योजना है और किस तरह का आयोजन किया जाना इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंत्रालय में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति एं अनुसूचित जाति किास भिाग की शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में खेल विभाग द्वारा आयोजन के लिए बनाई गई योजनाओं का खाका सामने रखा गया। खेल विभाग ने तीन स्तर पर आयोजन करने की योजना बनाई थी। इसमें एक पायका योजना, दूसरी १९ साल के खिलाडिय़ों की स्कूली स्पर्धाएं और तीसरी १९ साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों की जिसमें कॉलेज के खिलाड़ी और ओपन वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे, प्रमुख थी। इन योजनाओं पर चर्चा करने के बाद अंतत: बैठक में यह सहमति बनी कि दो वर्गों की स्पर्धाओं का आयोजन करना ठीक रहेगा। पहले वर्ग के तौर पर स्कूल स्तर की स्पर्धाएं जिसमें १९ साल तक के खिलाड़ी शामिल होंगे, और दूसरे वर्ग में १९ साल से ज्यादा आयु के खिलाड़ी शामिल होंगे।
स्कूली स्पर्धाएं शिक्षा विभाग के हवाले
स्कूली स्पर्धाओं का आयोजन करने का जिम्मा शिक्षा विभाग को दिया गया है। इन दोनों विभाग द्वारा सभी १८ जिलों में स्पर्धाओं का आयोजन करके राज्य स्तर के लिए टीमें तय की जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से एक सुङााव आया कि स्कूली स्पर्धाओं के लिए राज्य को ९ जोनों में बांटा गया है, उसी तो ध्यान में रखते हुए स्पर्धाएं करवाई जा सकती है। इधर खेल विभाग ने संभाग स्तर का भी प्रस्ताव रखा था। जानकारों का कहना है कि अगर जोनों को देखते हुए स्पर्धाएं करवाई जाएंगी तो बहुत ज्यादा खिलाड़ी हो जाएंगे। ऐसे में आयोजन में मजा नहीं आएगा।
ओपन वर्ग का जिम्मा खेल विभाग को
१९ साल से ज्यादा वर्ग का स्पर्धाएं करवाने का जिम्मा पहले उच्च शिक्षा विभाग को दिए जाने की बात हो रही थी, लेकिन कॉलेज वर्ग में इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं कि जिले की टीमें आ सकें, ऐसे में इसका जिम्मा खेल विभाग को दिया गया और यह तय किया गया कि राज्य स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं में रविवि की टीमें को प्रवेश दिया जाएगा।
दस खेल रखे जाने की संभावना
छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कितने खेलों को शामिल किया जाए, यह एक अहम सवाल था, ऐसे में इस सुङााव पर अमल करने की बात सामने आई कि जिलों जो खेल प्रचालित हैं और जिन खेलों में जिला स्तर पर कम से कम ४ टीमों वाले खेल हों उन खेलों को ही रखा जाए। इसी के साथ यह भी देखा जाएगा कि ऐसे खेल होने चाहिए जिनमें राज्य स्तर पर कम से ८ जिलों की टीमें बन सकें। ऐसे में १० खेल ही ऐसे खेल नजर आते हैं जिनको शामिल किया जाएगा। वैसे भी जानकारों की मानें तो ज्यादा खेलों को शामिल करने से भीड़ बढऩे के अलावा कुछ होना नहीं है। दो वर्गों में खेल होने से यह बात तय है कि १८ जिलों की टीमें आती हैं तो दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी हो जाएंगे। ऐसे में संभाग स्तर पर आयोजन के बाद हर खेल में चार टीमों को शामिल करने की बात पर जानकार जोर दे रहे हैं।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारी है यह:मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अपने राज्य की मेजबानी में होने वाले ३७वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के रूप में ही हम छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन से राज्य के हर कौने से आने वाली प्रतिभाओं की पहचान हो पाएगी और उनका आगे चयन करके उनको राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें खोजने और निखारने की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनते ही यह घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ राज्य के दस साल पूरे होने पर राज्य में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के नाम से खेलों का एक महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। इस महाकुंभ के आयोजन के लिए क्या योजना है और किस तरह का आयोजन किया जाना इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंत्रालय में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति एं अनुसूचित जाति किास भिाग की शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में खेल विभाग द्वारा आयोजन के लिए बनाई गई योजनाओं का खाका सामने रखा गया। खेल विभाग ने तीन स्तर पर आयोजन करने की योजना बनाई थी। इसमें एक पायका योजना, दूसरी १९ साल के खिलाडिय़ों की स्कूली स्पर्धाएं और तीसरी १९ साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों की जिसमें कॉलेज के खिलाड़ी और ओपन वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे, प्रमुख थी। इन योजनाओं पर चर्चा करने के बाद अंतत: बैठक में यह सहमति बनी कि दो वर्गों की स्पर्धाओं का आयोजन करना ठीक रहेगा। पहले वर्ग के तौर पर स्कूल स्तर की स्पर्धाएं जिसमें १९ साल तक के खिलाड़ी शामिल होंगे, और दूसरे वर्ग में १९ साल से ज्यादा आयु के खिलाड़ी शामिल होंगे।
स्कूली स्पर्धाएं शिक्षा विभाग के हवाले
स्कूली स्पर्धाओं का आयोजन करने का जिम्मा शिक्षा विभाग को दिया गया है। इन दोनों विभाग द्वारा सभी १८ जिलों में स्पर्धाओं का आयोजन करके राज्य स्तर के लिए टीमें तय की जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से एक सुङााव आया कि स्कूली स्पर्धाओं के लिए राज्य को ९ जोनों में बांटा गया है, उसी तो ध्यान में रखते हुए स्पर्धाएं करवाई जा सकती है। इधर खेल विभाग ने संभाग स्तर का भी प्रस्ताव रखा था। जानकारों का कहना है कि अगर जोनों को देखते हुए स्पर्धाएं करवाई जाएंगी तो बहुत ज्यादा खिलाड़ी हो जाएंगे। ऐसे में आयोजन में मजा नहीं आएगा।
ओपन वर्ग का जिम्मा खेल विभाग को
१९ साल से ज्यादा वर्ग का स्पर्धाएं करवाने का जिम्मा पहले उच्च शिक्षा विभाग को दिए जाने की बात हो रही थी, लेकिन कॉलेज वर्ग में इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं कि जिले की टीमें आ सकें, ऐसे में इसका जिम्मा खेल विभाग को दिया गया और यह तय किया गया कि राज्य स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं में रविवि की टीमें को प्रवेश दिया जाएगा।
दस खेल रखे जाने की संभावना
छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कितने खेलों को शामिल किया जाए, यह एक अहम सवाल था, ऐसे में इस सुङााव पर अमल करने की बात सामने आई कि जिलों जो खेल प्रचालित हैं और जिन खेलों में जिला स्तर पर कम से कम ४ टीमों वाले खेल हों उन खेलों को ही रखा जाए। इसी के साथ यह भी देखा जाएगा कि ऐसे खेल होने चाहिए जिनमें राज्य स्तर पर कम से ८ जिलों की टीमें बन सकें। ऐसे में १० खेल ही ऐसे खेल नजर आते हैं जिनको शामिल किया जाएगा। वैसे भी जानकारों की मानें तो ज्यादा खेलों को शामिल करने से भीड़ बढऩे के अलावा कुछ होना नहीं है। दो वर्गों में खेल होने से यह बात तय है कि १८ जिलों की टीमें आती हैं तो दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी हो जाएंगे। ऐसे में संभाग स्तर पर आयोजन के बाद हर खेल में चार टीमों को शामिल करने की बात पर जानकार जोर दे रहे हैं।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारी है यह:मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अपने राज्य की मेजबानी में होने वाले ३७वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के रूप में ही हम छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन से राज्य के हर कौने से आने वाली प्रतिभाओं की पहचान हो पाएगी और उनका आगे चयन करके उनको राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत उन्हें खोजने और निखारने की है।
लेबल:
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
रविवि ने लगाई जीत की हैट्रिक
उत्तर-पूर्वी अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल में रविशंकर विश्व विद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है।
रांची में चल रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए टीम के मैनेजर सुमित तिवारी के साथ टीम के कोच विमल साहू ने बताया कि रविवि ने अपने तीसरे मैच में गुरुघासीदास विवि को कड़े मुकाबले में टाईब्रकेर में ४-२ से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। इस मैच में रविवि के गोलकीपर बलराम राव के खेल की मदद से ही टीम को जीत मिली। बलराम ने जहां गोल बचाने में कमाल दिखाया, वही एक गोल भी मारने का काम किया। निर्धारित समय तक मैच का फैसला न होने पर टाईबे्रकर का सहारा लिया गया। इसमें रविवि के लिए बलराम राव, प्रफुल, संजय रिचर्ड और अमित यदु ने गोल किए। इसके पहले के मैचों में रविवि ने मेजबान बीआईटी मैसरा की टीम को ३-० से मात दी। इस मैच मे अनिल जॉन ने दो और साई किरण ने एक गोल किया। पहले मैच में रविवि ने आईएसएन धनवाद को ४-१ से हराया था। इस मैच में साई किरण ने दो, रानू राम और अनिल जॉन ने एक-एक गोल किया था। अब रविवि का क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने के लिए कल रवीन्द्र भारतीय विवि कोलकाता से मुकाबला होगा।
रांची में चल रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए टीम के मैनेजर सुमित तिवारी के साथ टीम के कोच विमल साहू ने बताया कि रविवि ने अपने तीसरे मैच में गुरुघासीदास विवि को कड़े मुकाबले में टाईब्रकेर में ४-२ से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। इस मैच में रविवि के गोलकीपर बलराम राव के खेल की मदद से ही टीम को जीत मिली। बलराम ने जहां गोल बचाने में कमाल दिखाया, वही एक गोल भी मारने का काम किया। निर्धारित समय तक मैच का फैसला न होने पर टाईबे्रकर का सहारा लिया गया। इसमें रविवि के लिए बलराम राव, प्रफुल, संजय रिचर्ड और अमित यदु ने गोल किए। इसके पहले के मैचों में रविवि ने मेजबान बीआईटी मैसरा की टीम को ३-० से मात दी। इस मैच मे अनिल जॉन ने दो और साई किरण ने एक गोल किया। पहले मैच में रविवि ने आईएसएन धनवाद को ४-१ से हराया था। इस मैच में साई किरण ने दो, रानू राम और अनिल जॉन ने एक-एक गोल किया था। अब रविवि का क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने के लिए कल रवीन्द्र भारतीय विवि कोलकाता से मुकाबला होगा।
सोमवार, 27 सितंबर 2010
जंप रोप को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचाएंगे
जंप रोप के विश्व कप में छत्तीसगढ़ का परचम लहराने वाले खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण शर्मा का कहना है कि इस खेल को वे छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए वे प्रदेश सरकार ने भी मदद की उम्मीद करते हैं। इन खिलाडिय़ों ने हाल ही में सोनी टीवी के एक कार्यक्रम में जंप रोप का प्रदर्शन करके इस खेल को देश में लोकप्रिय करने का भी काम किया है।
इन खिलाडिय़ों ने हरिभूमि से बात करते हुए बताया कि उनको सोनी टीवी के कार्यक्रम इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में जंप रोप के करतब दिखाने का मौका मिला। इन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि एक अंतरराष्ट्रीय चैनल में जंप रोप का प्रसारण होने के कारण जरूर हमारे इस खेल को देश में अब और ज्यादा लोकप्रियात मिलेगी। इन्होंने पूछने पर बताया कि हमारा खेल स्कूली खेलों में भी शामिल हैं। पूजा हरगोत्रा ने पूछने पर बताया कि उन्होंने अपने प्रदेश संघ के सचिव और कोच अखिलेश दुबे के साथ जंप रोप को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया है। हम लोग कई जिलों में जाकर जंप रोप का प्रदर्शन किया है। इस खेल को हर खिलाड़ी पसंद करता है। वैसे भी हर का खिलाड़ी जंप रोप करता ही है। यह खेल को हर खेल का बेस है।
इन खिलाडिय़ों का कहना है कि हम लोग तो इस खेल को राज्य के हर गांव तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन एक तो हमारे संघ को अब तक खेल विभाग से मान्यता नहीं मिली है, ऐसे में बिना सरकारी मदद के हर गांव तक पहुंचना संभव नहीं है। इन्होंने कहा कि हमारे प्रयास में अगर सरकार मदद करे तो इस खेल के हर जिले से अच्छे खिलाड़ी निकल सकते हैं। इन्होंने कहा कि जंप रोप जैसे खेल को तो केन्द्र सरकार की पायका योजना के साथ जोडऩा चाहिए। ऐसा करने से यह खेल देश के हर गांव तक पहुंच जाएगा।
इन खिलाडिय़ों ने हरिभूमि से बात करते हुए बताया कि उनको सोनी टीवी के कार्यक्रम इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में जंप रोप के करतब दिखाने का मौका मिला। इन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि एक अंतरराष्ट्रीय चैनल में जंप रोप का प्रसारण होने के कारण जरूर हमारे इस खेल को देश में अब और ज्यादा लोकप्रियात मिलेगी। इन्होंने पूछने पर बताया कि हमारा खेल स्कूली खेलों में भी शामिल हैं। पूजा हरगोत्रा ने पूछने पर बताया कि उन्होंने अपने प्रदेश संघ के सचिव और कोच अखिलेश दुबे के साथ जंप रोप को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में पहुंचाने का अभियान प्रारंभ किया है। हम लोग कई जिलों में जाकर जंप रोप का प्रदर्शन किया है। इस खेल को हर खिलाड़ी पसंद करता है। वैसे भी हर का खिलाड़ी जंप रोप करता ही है। यह खेल को हर खेल का बेस है।
इन खिलाडिय़ों का कहना है कि हम लोग तो इस खेल को राज्य के हर गांव तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन एक तो हमारे संघ को अब तक खेल विभाग से मान्यता नहीं मिली है, ऐसे में बिना सरकारी मदद के हर गांव तक पहुंचना संभव नहीं है। इन्होंने कहा कि हमारे प्रयास में अगर सरकार मदद करे तो इस खेल के हर जिले से अच्छे खिलाड़ी निकल सकते हैं। इन्होंने कहा कि जंप रोप जैसे खेल को तो केन्द्र सरकार की पायका योजना के साथ जोडऩा चाहिए। ऐसा करने से यह खेल देश के हर गांव तक पहुंच जाएगा।
जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगेगा
केन्द्र सरकार की नई योजना के तहत जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने और राजधानी रायपुर में एक मल्टीपर्पस हॉल बनाने के लिए प्रस्ताव भेज रहा है। इन दोनों योजनाओं के लिए केन्द्र से पूरी राशि मिलेगी।
केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने पांच साल पुरानी योजना को फिर से प्रारंभ किया है जिसके तहत अब केन्द्र से राज्य सरकारों को मैदान बनाने के लिए सौ फीसदी मदद मिलेगी। पहले ७५ प्रतिशत की राशि मिलती थी, लेकिन राज्य सरकारों द्वारा २५ प्रतिशत की राशि खर्च न करने की वजह से कई योजनाएं अधूरी ही रह जाती थी। ऐेसे में केन्द्र सरकार ने इस बार नई योजना में पूरी राशि देने का फैसला किया है। केन्द्र सरकार से अब राज्यों को सिंथेटिक के साथ मल्टीपर्पस हॉल बनाने के लिए ही मदद मिलेगी। इसके लिए छह करोड़ की राशि तय की गई है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस नई योजना का फायदा उठाने के लिए प्रारंभिक तौर पर जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने की मांग के साथ साइंस कॉलेज में खेल विभाग की जमीन पर एक मल्टीपर्पस हॉल का प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि २००१ में जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने की घोषणा हुई थी, लेकिन वहां पर अब तक स्टेडियम का ही काम हो सका है। अब वहां पर एस्ट्रो टर्फ के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि एस्ट्रो टर्फ के लिए केन्द्र सरकार ने पांच करोड़ की पूरी राशि मिल जाएगी। इसी के साथ केन्द्र सरकार की नई योजना में एक ६० गुणा ४० मीटर के मल्टीपर्पस हॉल के लिए छह करोड़ की राशि देने की योजना है। इसी योजना का लाभ उठाने के लिए साइंस कॉलेज में हमारे विभाग की जो जमीन है उसमें एक हॉल बनाने के लिए योजना तैयार करके भेजी जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस नई योजना के बारे में इस माह दिल्ली में हुई बैठक में सभी राज्यों को जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने सिंथेटिक में एथलेटिक्स के ट्रेक के लिए साढ़े पांच करोड़ की राशि तय की है। इसी तरह से हॉकी के एस्ट्रो टर्फ के लिए साढे चार करोड़ से पांच करोड़ की राशि तय है। पांच करोड़ में सामान्य लाइट भी लग जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल के सिंथेटिक मैदान के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि तय की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खेलों में भी उठाया जाएगा। श्री सिंह ने पूछने पर बताया कि जशपुर के लिए एस्ट्रो टर्फ और राजधानी के लिए मल्टीपर्पस हॉल की योजना बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है, जल्द ही प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने पांच साल पुरानी योजना को फिर से प्रारंभ किया है जिसके तहत अब केन्द्र से राज्य सरकारों को मैदान बनाने के लिए सौ फीसदी मदद मिलेगी। पहले ७५ प्रतिशत की राशि मिलती थी, लेकिन राज्य सरकारों द्वारा २५ प्रतिशत की राशि खर्च न करने की वजह से कई योजनाएं अधूरी ही रह जाती थी। ऐेसे में केन्द्र सरकार ने इस बार नई योजना में पूरी राशि देने का फैसला किया है। केन्द्र सरकार से अब राज्यों को सिंथेटिक के साथ मल्टीपर्पस हॉल बनाने के लिए ही मदद मिलेगी। इसके लिए छह करोड़ की राशि तय की गई है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस नई योजना का फायदा उठाने के लिए प्रारंभिक तौर पर जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने की मांग के साथ साइंस कॉलेज में खेल विभाग की जमीन पर एक मल्टीपर्पस हॉल का प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि २००१ में जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने की घोषणा हुई थी, लेकिन वहां पर अब तक स्टेडियम का ही काम हो सका है। अब वहां पर एस्ट्रो टर्फ के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि एस्ट्रो टर्फ के लिए केन्द्र सरकार ने पांच करोड़ की पूरी राशि मिल जाएगी। इसी के साथ केन्द्र सरकार की नई योजना में एक ६० गुणा ४० मीटर के मल्टीपर्पस हॉल के लिए छह करोड़ की राशि देने की योजना है। इसी योजना का लाभ उठाने के लिए साइंस कॉलेज में हमारे विभाग की जो जमीन है उसमें एक हॉल बनाने के लिए योजना तैयार करके भेजी जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस नई योजना के बारे में इस माह दिल्ली में हुई बैठक में सभी राज्यों को जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने सिंथेटिक में एथलेटिक्स के ट्रेक के लिए साढ़े पांच करोड़ की राशि तय की है। इसी तरह से हॉकी के एस्ट्रो टर्फ के लिए साढे चार करोड़ से पांच करोड़ की राशि तय है। पांच करोड़ में सामान्य लाइट भी लग जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल के सिंथेटिक मैदान के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि तय की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खेलों में भी उठाया जाएगा। श्री सिंह ने पूछने पर बताया कि जशपुर के लिए एस्ट्रो टर्फ और राजधानी के लिए मल्टीपर्पस हॉल की योजना बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है, जल्द ही प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
रविवार, 26 सितंबर 2010
प्रीति मामले में फेडरेशन की दादागिरी
छत्तीसगढ़ की नेटबॉल खिलाड़ी प्रीति बंछोर को कामनवेल्थ की टीम ने बाहर करने को भारतीय नेटबॉल फेडरेशन के सचिव सही मान रहे हैं। इधर प्रदेश संघ के खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलकर उनसे इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है। राज्यपाल शेखर दत्त को भी मामले की जानकारी दिल्ली में दी गई है। दिल्ली में राज्यपाल से प्रीति बंछोर मिलकर अपनी बात रखने का प्रयास करेंगी।
कामनवेल्थ की टीम से प्रीति बंछोर को निकाल कर उनके स्थान पर डोप टेस्ट में दोषी पाई गई उप्र की खिलाड़ी मेघा चौधरी को रखे जाने का मामला गरमाने लगा है। इस मामले में एक तरफ शनिवार को भारतीय नेटबॉल फेडरेशन के सचिव भंवर लाल शर्मा ने कहा कि नेटबॉल टीम को प्रशिक्षण देने वाले तीनों प्रशिक्षकों ने जब खिलाडिय़ों की अंतिम सूची दी थी, तब उसमें यह साफ बताया गया था कि अगर मेघा चौधरी डोप टेस्ट के मामले में बरी होती हंै तो उनको वापस टीम में प्रीति बंछोर के स्थान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेघा को जांच समिति ने बरी कर दिया जिसके कारण उनको वापस टीम में रखा गया है। इस मामले में किसी भी तरह के पक्षपात से उन्होंने इंकार किया है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के सचिव संजय शर्मा का कहना है कि मेघा चौधरी तो करीब डेढ़ माह से चोटग्रस्त हैं फिर उनको कैसे टीम में वापस रखा लिया गया। वह तो टीम के प्रशिक्षण शिविर में इतने लंबे समय से रही ही नहीं हैं।
इधर प्रदेश संघ के अध्यक्ष विधान मिश्रा ने इस सारे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को देते हुए उनसे इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है। इस सारे मामले की जानकारी राज्यपाल शेखर दत्त को भी दी गई है। उनसे भी इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण से बात करने का आग्रह किया गया है। श्री दत्त इस समय दिल्ली में हैं। वहां पर उनके प्रीति बंछोर को संघ के पदाधिकारियों ने मिलने का प्रयास करने के लिए कहा है। इस मामले में जांच करने के लिए साई के डीजी को खेल विभाग ने शनिवार को पत्र भेजा है। खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि यह पत्र नेटबॉल संघ द्वारा शिकायत किए जाने के आधार पर भेजा गया है।
कामनवेल्थ की टीम से प्रीति बंछोर को निकाल कर उनके स्थान पर डोप टेस्ट में दोषी पाई गई उप्र की खिलाड़ी मेघा चौधरी को रखे जाने का मामला गरमाने लगा है। इस मामले में एक तरफ शनिवार को भारतीय नेटबॉल फेडरेशन के सचिव भंवर लाल शर्मा ने कहा कि नेटबॉल टीम को प्रशिक्षण देने वाले तीनों प्रशिक्षकों ने जब खिलाडिय़ों की अंतिम सूची दी थी, तब उसमें यह साफ बताया गया था कि अगर मेघा चौधरी डोप टेस्ट के मामले में बरी होती हंै तो उनको वापस टीम में प्रीति बंछोर के स्थान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेघा को जांच समिति ने बरी कर दिया जिसके कारण उनको वापस टीम में रखा गया है। इस मामले में किसी भी तरह के पक्षपात से उन्होंने इंकार किया है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के सचिव संजय शर्मा का कहना है कि मेघा चौधरी तो करीब डेढ़ माह से चोटग्रस्त हैं फिर उनको कैसे टीम में वापस रखा लिया गया। वह तो टीम के प्रशिक्षण शिविर में इतने लंबे समय से रही ही नहीं हैं।
इधर प्रदेश संघ के अध्यक्ष विधान मिश्रा ने इस सारे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को देते हुए उनसे इस मामले में दखल देने का आग्रह किया है। इस सारे मामले की जानकारी राज्यपाल शेखर दत्त को भी दी गई है। उनसे भी इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण से बात करने का आग्रह किया गया है। श्री दत्त इस समय दिल्ली में हैं। वहां पर उनके प्रीति बंछोर को संघ के पदाधिकारियों ने मिलने का प्रयास करने के लिए कहा है। इस मामले में जांच करने के लिए साई के डीजी को खेल विभाग ने शनिवार को पत्र भेजा है। खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि यह पत्र नेटबॉल संघ द्वारा शिकायत किए जाने के आधार पर भेजा गया है।
लेबल:
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
राजनांदगांव में हॉकी अकादमी का प्रस्ताव
प्रदेश के खेल विभाग ने एक बार फिर से राजनांदगांव में राज्य हॉकी अकादमी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। करीब २५ करोड़ की लागत ने बनने वाली इस अकादमी का नाम राज्य के पूर्व ओलंपियन स्वर्गीय एयरमैन बेस्टिन के नाम पर रखा जाएगा।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि राजनांदगांव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने वहां के लोगों से काफी पहले प्रस्ताव रखा था कि राजनांदगांव में ओलंपियन एयरमैन बेस्टिन के नाम पर एक राज्य हॉकी अकादमी खोली जाए। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में एस्ट्रो टर्फ लगाने की पहले ही घोषणा कर रखी है। ऐसे में विभाग ने सीधे एक राज्य अकादमी बनाने का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस अकादमी के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें हॉकी स्टेडियम के साथ एस्ट्रो टर्फ, १२ हजार की गैलरी क्षमता, जिम्नेजियम और स्पोट्र्स साइंस सेंटर, खिलाडिय़ों के लिए चैजिंग रूम, खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों के लिए कमरे, मीडिया सेंटर, कांफ्रेंस रूम आडियो, वीडियो सुविधा के साथ, वीआईपी, मीडिया, कामेट्रेटर गैलरी, कम्प्यूटर रूम की सुविधा होगी। हॉकी मैदान में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ, अभ्यास के लिए आधी साइज का एक और एस्ट्रो टर्फ, घास का मैदान अभ्यास के लिए, सैंडट्रेक, हास्टल, दो बैड वाले ३५ कमरे खिलाडिय़ों के लिए बनाए जाएंगे।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि राजनांदगांव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने वहां के लोगों से काफी पहले प्रस्ताव रखा था कि राजनांदगांव में ओलंपियन एयरमैन बेस्टिन के नाम पर एक राज्य हॉकी अकादमी खोली जाए। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में एस्ट्रो टर्फ लगाने की पहले ही घोषणा कर रखी है। ऐसे में विभाग ने सीधे एक राज्य अकादमी बनाने का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस अकादमी के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें हॉकी स्टेडियम के साथ एस्ट्रो टर्फ, १२ हजार की गैलरी क्षमता, जिम्नेजियम और स्पोट्र्स साइंस सेंटर, खिलाडिय़ों के लिए चैजिंग रूम, खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों के लिए कमरे, मीडिया सेंटर, कांफ्रेंस रूम आडियो, वीडियो सुविधा के साथ, वीआईपी, मीडिया, कामेट्रेटर गैलरी, कम्प्यूटर रूम की सुविधा होगी। हॉकी मैदान में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ, अभ्यास के लिए आधी साइज का एक और एस्ट्रो टर्फ, घास का मैदान अभ्यास के लिए, सैंडट्रेक, हास्टल, दो बैड वाले ३५ कमरे खिलाडिय़ों के लिए बनाए जाएंगे।
शनिवार, 25 सितंबर 2010
खेल देश का खून है:शेखर दत्त
ओलंपिक, कामनवेल्थ, और एशियाड में जब अपने देश का कोई खिलाड़ी पदक जीतता है तो अपने देश का तिरंगा फहराए जाने के साथ राष्ट्र गान भी बजाया जाता है। खेलों में देश के लिए जीतने से देश की शान बढ़ती है। अगर खेलों को देश का खून कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
ये बातें यहां पर अखिल भारतीय लॉन टेनिस टैलेंट सीरिज के समापन अवसर पर राज्यपाल शेखर दत्त ने कहीं। उन्होंने कहा कि टेनिस में देश का नाम ऊंचा करने का काम अपने लिएडंर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, सोम देवबर्मन ने किया है। उन्होंने कहा कि टेनिस ऐसा है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर देश की जो नई पौध खेलने आई है उसके लिए मैं खिलाडिय़ों के कोच और पालकों को श्रेय देता हूं। राज्यपाल ने कहा कि बच्चे खेलों में आगे आए यह बहुत जरूरी है। लेकिन यह तभी संभव है जब बच्चों के पालक खेलों में रूचि दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आयोजन एक अच्छी शुरुआत है। यहां पर और भी खेलों के आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यहां पर कामनवेल्थ की बैटन रिले का आयोजन किया गया था तो एक नारा सुनने को मिला था कि छत्तीसगिढय़ां सबले बढिय़ा। उन्होंने कहा कि यह नारा हर खेल में नजर आना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भारतीय टीम में आएं: कपिल
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि उनको यहां पर टेनिस के छोटे-छोटे सितारों को देखकर अच्छा लगा। मैंने यहां पर युगल में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का भी खेल देखा। कपिल देव ने कहा कि जिस तरह से मुङो यहां आयोजन में पूरा प्रशासन नजर आ रहा है उससे लगता है कि छत्तीसगढ़ में जैसा खेल का माहौल है वैसा और कहीं नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आपके यहां सुविधाओं की भी कमी नजर नहीं आती है। कपिल देव ने कहा कि मैं ऐसा सोचता हूं कि यहां के टेनिस खिलाडिय़ों को भी भारतीय टीम में होना चाहिए। आप इसके लिए मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। कपिल देव ने कहा कि मैं यहां २०-२५ साल पहले आया था, पुराने दिनों को दिमाग के कम्प्यूटर में टटोल रहा था कि पहले के रायपुर में और अब के रायपुर में क्या अंतर है। आज यहां यह शहर अब बड़ा शहर हो गया है और अब यह छत्तीसगढ़ की राजधानी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं स्टेडियम देखने गया था, सच बताऊं मैं स्टेडियम देखकर दंग रह गया। आपने तो एक बड़ा ताजमहल खड़ा कर दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि जब ताजमहल खड़ा किया है तो उनका उपयोग होना चाहिए। स्टेडियम में किसी भी तरह का आयोजन जरूरी है। आयोजन नहीं करेंगे तो वह खंडहर हो जाएगा। कपिल ने बताया कि मुङो यहां काफी प्यार से बुलाया गया था मैं यहां का प्यार और अपनापन देखर अभिभुत हूं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं आप लोगों के लिए क्या कर सकता हूं लेकिन मुङो जब भी याद किया जाएगा मैं जरूर आऊंगा।
छत्तीसगढ़ खेलों में नंबर वन होगा: सिसोदिया
प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि अपने राज्य में जिस तरह की सुविधाएं सरकार दे रही हैं, उससे यह तय है कि छत्तीसगढ़ बहुत जल्द खेलों में नंबर वन हो जाएगा। उन्होंने स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में ९ राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अंडर १२ के साथ १४ वर्ग में एकल मुकाबलों के साथ अंडर १४ में युगल मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह में खेल सचिव सुब्रत साहू, खेल संचालक जीपी सिंह, डीजीपी विश्वरंजन, छत्तीसगढ़ क्लब के सचिव विकासशील,प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, डॉ. ए. फरिश्ता के साथ लॉन टेनिस संघ के पदाधिकारी और कई खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
पार्थ दीक्षित-सार्थक की जोड़ी उपविजेता बनी
मेजबान छत्तीसगढ़ के हाथ युगल में एक उपविजेता का ही खिताब लगा। अंडर १४ में पार्थ दीक्षित और सार्थक देवरस की जोड़ी का मुकाबला अतिथियों के सामने हुआ। यहां पर इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता वाले यश यादव के साथ युवराज सिंह रंघुवंघी की जोड़ी से १-८ से मात खानी पड़ी। पार्थ-सार्थक की जोड़ी को भले मैच हारना पड़ा लेकिन उनके खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। इधर बालिका वर्ग में दोनों वर्गों के खिताब पर एपी की निधी सुरापेनैनी ने कब्जा जमाया। अंडर १२ के फाइनल में निधी ने महाराष्ट्र की मिहिका यादव को सीधे सेटों में ६-३, ६-१ से मात दी। लेकिन अंडर १४ के फाइनल में जब इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो यहां पर छुटकी मिहिका यादव ने निधी को पसीना बहाने के लिए मजबूर कर दिया। पहला सेट को मिहिका ने ६-२ से जील लिया, लेकिन दूसरे सेट में टाईब्रेकर के बाद निधी ने सेट ७-६ से जीता। तीसरे सेट में फिर से कांटे के मुकाबले की संभावना थी, पर लेकिन यहां पर निधी के अनुभव के सामने मिहिका की दाल नहीं गली और उसे इस सेट में निधी ने ६-२ से मात देकर मैच २-६, ७-६, ६-२ से जीत लिया। निधी ने अपना तीसरा खिताब युगल वर्ग में मिहिका के साथ मिलकर जीता। इस जोड़ी ने वैभवी और तन्मयी की जोड़ी को ६-२, ६-२ से हराया।
बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता वाले यश यादव ने भी तिहरा खिताब जीता। उन्होंने भी अंडर १२ और १४ के एकल में अपने ही राज्य मप्र के युवराज सिंह रघुवंशी को मात दी। अंडर १२ में यश ६-४, ६-२ से और अंडर १४ में ६-२, ६-२ से जीते। इसके बाद इस जोड़ी ने युगल खिताब भी जीता।
कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों आयुशी चौहान और नवनी सिसोदिया का भी सम्मान किया गया।
ये बातें यहां पर अखिल भारतीय लॉन टेनिस टैलेंट सीरिज के समापन अवसर पर राज्यपाल शेखर दत्त ने कहीं। उन्होंने कहा कि टेनिस में देश का नाम ऊंचा करने का काम अपने लिएडंर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, सोम देवबर्मन ने किया है। उन्होंने कहा कि टेनिस ऐसा है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर देश की जो नई पौध खेलने आई है उसके लिए मैं खिलाडिय़ों के कोच और पालकों को श्रेय देता हूं। राज्यपाल ने कहा कि बच्चे खेलों में आगे आए यह बहुत जरूरी है। लेकिन यह तभी संभव है जब बच्चों के पालक खेलों में रूचि दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आयोजन एक अच्छी शुरुआत है। यहां पर और भी खेलों के आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब यहां पर कामनवेल्थ की बैटन रिले का आयोजन किया गया था तो एक नारा सुनने को मिला था कि छत्तीसगिढय़ां सबले बढिय़ा। उन्होंने कहा कि यह नारा हर खेल में नजर आना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भारतीय टीम में आएं: कपिल
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि उनको यहां पर टेनिस के छोटे-छोटे सितारों को देखकर अच्छा लगा। मैंने यहां पर युगल में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का भी खेल देखा। कपिल देव ने कहा कि जिस तरह से मुङो यहां आयोजन में पूरा प्रशासन नजर आ रहा है उससे लगता है कि छत्तीसगढ़ में जैसा खेल का माहौल है वैसा और कहीं नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि आपके यहां सुविधाओं की भी कमी नजर नहीं आती है। कपिल देव ने कहा कि मैं ऐसा सोचता हूं कि यहां के टेनिस खिलाडिय़ों को भी भारतीय टीम में होना चाहिए। आप इसके लिए मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी। कपिल देव ने कहा कि मैं यहां २०-२५ साल पहले आया था, पुराने दिनों को दिमाग के कम्प्यूटर में टटोल रहा था कि पहले के रायपुर में और अब के रायपुर में क्या अंतर है। आज यहां यह शहर अब बड़ा शहर हो गया है और अब यह छत्तीसगढ़ की राजधानी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं स्टेडियम देखने गया था, सच बताऊं मैं स्टेडियम देखकर दंग रह गया। आपने तो एक बड़ा ताजमहल खड़ा कर दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि जब ताजमहल खड़ा किया है तो उनका उपयोग होना चाहिए। स्टेडियम में किसी भी तरह का आयोजन जरूरी है। आयोजन नहीं करेंगे तो वह खंडहर हो जाएगा। कपिल ने बताया कि मुङो यहां काफी प्यार से बुलाया गया था मैं यहां का प्यार और अपनापन देखर अभिभुत हूं। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं आप लोगों के लिए क्या कर सकता हूं लेकिन मुङो जब भी याद किया जाएगा मैं जरूर आऊंगा।
छत्तीसगढ़ खेलों में नंबर वन होगा: सिसोदिया
प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि अपने राज्य में जिस तरह की सुविधाएं सरकार दे रही हैं, उससे यह तय है कि छत्तीसगढ़ बहुत जल्द खेलों में नंबर वन हो जाएगा। उन्होंने स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में ९ राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अंडर १२ के साथ १४ वर्ग में एकल मुकाबलों के साथ अंडर १४ में युगल मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह में खेल सचिव सुब्रत साहू, खेल संचालक जीपी सिंह, डीजीपी विश्वरंजन, छत्तीसगढ़ क्लब के सचिव विकासशील,प्रदेश टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा, डॉ. ए. फरिश्ता के साथ लॉन टेनिस संघ के पदाधिकारी और कई खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
पार्थ दीक्षित-सार्थक की जोड़ी उपविजेता बनी
मेजबान छत्तीसगढ़ के हाथ युगल में एक उपविजेता का ही खिताब लगा। अंडर १४ में पार्थ दीक्षित और सार्थक देवरस की जोड़ी का मुकाबला अतिथियों के सामने हुआ। यहां पर इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता वाले यश यादव के साथ युवराज सिंह रंघुवंघी की जोड़ी से १-८ से मात खानी पड़ी। पार्थ-सार्थक की जोड़ी को भले मैच हारना पड़ा लेकिन उनके खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। इधर बालिका वर्ग में दोनों वर्गों के खिताब पर एपी की निधी सुरापेनैनी ने कब्जा जमाया। अंडर १२ के फाइनल में निधी ने महाराष्ट्र की मिहिका यादव को सीधे सेटों में ६-३, ६-१ से मात दी। लेकिन अंडर १४ के फाइनल में जब इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो यहां पर छुटकी मिहिका यादव ने निधी को पसीना बहाने के लिए मजबूर कर दिया। पहला सेट को मिहिका ने ६-२ से जील लिया, लेकिन दूसरे सेट में टाईब्रेकर के बाद निधी ने सेट ७-६ से जीता। तीसरे सेट में फिर से कांटे के मुकाबले की संभावना थी, पर लेकिन यहां पर निधी के अनुभव के सामने मिहिका की दाल नहीं गली और उसे इस सेट में निधी ने ६-२ से मात देकर मैच २-६, ७-६, ६-२ से जीत लिया। निधी ने अपना तीसरा खिताब युगल वर्ग में मिहिका के साथ मिलकर जीता। इस जोड़ी ने वैभवी और तन्मयी की जोड़ी को ६-२, ६-२ से हराया।
बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता वाले यश यादव ने भी तिहरा खिताब जीता। उन्होंने भी अंडर १२ और १४ के एकल में अपने ही राज्य मप्र के युवराज सिंह रघुवंशी को मात दी। अंडर १२ में यश ६-४, ६-२ से और अंडर १४ में ६-२, ६-२ से जीते। इसके बाद इस जोड़ी ने युगल खिताब भी जीता।
कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों आयुशी चौहान और नवनी सिसोदिया का भी सम्मान किया गया।
प्रीति बंछोर बाहर, डोपिंग की दोषी खिलाड़ी टीम में
कामनवेल्थ के लिए चुनी गई राष्ट्रीय नेटबॉल टीम से छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी प्रीति बंछोर को बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर डोपिंग में दोषी पाई गई उप्र की खिलाड़ी मेघा चौधरी को रख लिया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ ने विधान मिश्रा ने बताया कि कामनवेल्थ के लिए एक अगस्त को टीम घोषित गई थी उसमें छत्तीसगढ़ की दो खिलाडिय़ों नेहा बजाज और प्रीति बंछोर को रखा गया था, लेकिन आज अचानक प्रीति बंछोर को बाहर करके उनके स्थान पर मेघा चौधरी को रखा लिया गया है। इस मामले में प्रदेश संघ प्रधानमंत्री के साथ कामनवेल्थ आयोजन समिति, भारतीय खेल प्राधिकरण, केन्द्रीय खेल मंत्रालय को शिकायती पत्र भेज रहा है।
गुरुवार, 23 सितंबर 2010
आयुशी-सार्थक सेमीफाइनल में
अखिल भारतीय लॉन टेनिस में मेजबान छत्तीसगढ़ की आयुशी चौहान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांचवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की स्वीकृति मोखा को कड़े मुकाबले में ८-६ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। एक समय आयुशी २-६ से पीछे थीं। इधर छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस अंडर १२ वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बालिका वर्ग में अंडर १२ में प्रदेश की नवनी सिसोदिया क्वार्टर फाइनल में हार गई। स्पर्धा में अब तक कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है और सभी वरीयता प्राप्त आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में चल रही इस स्पर्धा में शाम के समय यूनियन क्लब में अंडर १४ बालिका वर्ग में मेजबान खिलाड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त आयुशी चौहान का सामना महाराष्ट्र की स्वीकृति मोखा से हुआ। इस मैच में एक समय आयुशी जब २-६ से पीछे हो गई तो लगा कि अब छत्तीसगढ़ की चुनौती बालिका वर्ग में समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आयुशी ने शानदार वापसी करते हुए मोखा को ६ के स्कोर पर ही रोककर लगातार ६ गेम जीते और इसी के साथ मैच ८-६ से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में बहुत लंबी रैलियां देखने को मिलीं। इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने सातवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की नित्या को आसानी से ८-० से हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में उड़ीसा की तन्मयी पटनायक ने लिखिता एल को ८-१ और महाराष्ट्र की मीहिका यादव ने अपने ही राज्य की वैभवी देशमुख को ८-१ से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मीहिका का मुकाबला अब छत्तीसगढ़ की आयुशी से होगा।
बालिका वर्ग के अंडर १२ में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने अपने ही राज्य की भाव्या रामने को ८-० से, महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख ने छत्तीसगढ़ की नवनी सिसोदिया को ८-१ से और उड़ीसा की तन्मयी ने लिखिता एल को ८-३ से और मीहिका ने नित्या को ८-१ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
बालक वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए अंडर १२ वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त एपी के डोडा रेड्डी को कड़े मुकाबले में ८-६ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। यहां अब उसका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त मप्र के यश यादव से होगा।
इस वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता वाले मप्र के यश यादव ने महाराष्ट्र के सन्नी खंडारे को आसानी से ८-१, दूसरी वरीयता प्राप्त मप्र के युवराज सिंह रघुवंशी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त बिहार के निशांक कुमार को ८-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
अंडर १४ बालक वर्ग में भी शीर्ष वरीयता वाले मप्र के यश यादव ने ८वीं वरीयता प्राप्त बिहार के निशांत कुमार को ८-१ से हराया। अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त गुजरात के कोटक कुंज का छत्तीसगढ़ के पार्थ दीक्षित से कड़ा मुकाबला हुआ। यह मुकाबला ७-७ की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में चला गया। यहां पर कोटक ने ७-३ से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अन्य मैचों में दूसरी वरीयता वाले मप्र के युवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस को कड़े मुकाबले में ८-५ और महराष्ट्र के सन्नी खंडारे ने अपने ही राज्य के दीपांशू को ८-५ से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल मुकाबले छत्तीसगढ़ क्लब में सुबह और शाम के सत्र में होंगे। फाइनल मैच २४ सितंबर को होंगे।
यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में चल रही इस स्पर्धा में शाम के समय यूनियन क्लब में अंडर १४ बालिका वर्ग में मेजबान खिलाड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त आयुशी चौहान का सामना महाराष्ट्र की स्वीकृति मोखा से हुआ। इस मैच में एक समय आयुशी जब २-६ से पीछे हो गई तो लगा कि अब छत्तीसगढ़ की चुनौती बालिका वर्ग में समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आयुशी ने शानदार वापसी करते हुए मोखा को ६ के स्कोर पर ही रोककर लगातार ६ गेम जीते और इसी के साथ मैच ८-६ से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में बहुत लंबी रैलियां देखने को मिलीं। इस वर्ग के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने सातवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की नित्या को आसानी से ८-० से हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में उड़ीसा की तन्मयी पटनायक ने लिखिता एल को ८-१ और महाराष्ट्र की मीहिका यादव ने अपने ही राज्य की वैभवी देशमुख को ८-१ से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मीहिका का मुकाबला अब छत्तीसगढ़ की आयुशी से होगा।
बालिका वर्ग के अंडर १२ में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने अपने ही राज्य की भाव्या रामने को ८-० से, महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख ने छत्तीसगढ़ की नवनी सिसोदिया को ८-१ से और उड़ीसा की तन्मयी ने लिखिता एल को ८-३ से और मीहिका ने नित्या को ८-१ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
बालक वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए अंडर १२ वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त एपी के डोडा रेड्डी को कड़े मुकाबले में ८-६ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। यहां अब उसका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त मप्र के यश यादव से होगा।
इस वर्ग के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता वाले मप्र के यश यादव ने महाराष्ट्र के सन्नी खंडारे को आसानी से ८-१, दूसरी वरीयता प्राप्त मप्र के युवराज सिंह रघुवंशी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त बिहार के निशांक कुमार को ८-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
अंडर १४ बालक वर्ग में भी शीर्ष वरीयता वाले मप्र के यश यादव ने ८वीं वरीयता प्राप्त बिहार के निशांत कुमार को ८-१ से हराया। अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त गुजरात के कोटक कुंज का छत्तीसगढ़ के पार्थ दीक्षित से कड़ा मुकाबला हुआ। यह मुकाबला ७-७ की बराबरी के बाद टाईब्रेकर में चला गया। यहां पर कोटक ने ७-३ से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अन्य मैचों में दूसरी वरीयता वाले मप्र के युवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस को कड़े मुकाबले में ८-५ और महराष्ट्र के सन्नी खंडारे ने अपने ही राज्य के दीपांशू को ८-५ से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल मुकाबले छत्तीसगढ़ क्लब में सुबह और शाम के सत्र में होंगे। फाइनल मैच २४ सितंबर को होंगे।
लेबल:
अखिल भारतीय लॉन टेनिस
राष्ट्रीय जंप रोप से एक दर्जन पदक लाएंगे
राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप में खेलने कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने एक स्वर में कहा कि वे वहां से एक दर्जन पदक लेकर आएंगे। पिछले साल गोवा में खेली गई स्पर्धा में ११ पदक जीते थे।
राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप का आयोजन कर्नाटक में २४ सितंबर से किया गया है। इसमें खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार की रात को रवाना हुई। टीम में बालिका वर्ग में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों के साथ बाकी खिलाडिय़ों बालिका वर्ग की प्रभजोत, सिदार फातिमा, वंदा मंधानी, मृदुला चन्द्राकर और बालक वर्ग के खिलाडिय़ों प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्री, सनप्रीति सिंग, अनुराग फिलिप्स, शुभम तिवारी, आनंद मोहदीकर और रक्षक ने एक स्वर में कहा कि हम लोग वहां से एक दर्जन पदक तो लेकर ही आएंगे। टीम के कोच अखिलेश दुबे ने भी उम्मीद जताई कि जिस तरह की तैयारी खिलाडिय़ों ने की है, उससे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के हाथ इस बार पिछले साल से ज्यादा लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में अंडर १४, १६ और १८ वर्ग के मुकाबले होंगे।
राष्ट्रीय जूनियर जंप रोप का आयोजन कर्नाटक में २४ सितंबर से किया गया है। इसमें खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार की रात को रवाना हुई। टीम में बालिका वर्ग में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा हरगोत्रा के साथ श्वेता कुर्रे भी शामिल हैं। इन खिलाडिय़ों के साथ बाकी खिलाडिय़ों बालिका वर्ग की प्रभजोत, सिदार फातिमा, वंदा मंधानी, मृदुला चन्द्राकर और बालक वर्ग के खिलाडिय़ों प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्री, सनप्रीति सिंग, अनुराग फिलिप्स, शुभम तिवारी, आनंद मोहदीकर और रक्षक ने एक स्वर में कहा कि हम लोग वहां से एक दर्जन पदक तो लेकर ही आएंगे। टीम के कोच अखिलेश दुबे ने भी उम्मीद जताई कि जिस तरह की तैयारी खिलाडिय़ों ने की है, उससे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के हाथ इस बार पिछले साल से ज्यादा लगेंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में अंडर १४, १६ और १८ वर्ग के मुकाबले होंगे।
बुधवार, 22 सितंबर 2010
नवनी-आयुशी क्वार्टर फाइनल में
अखिल भारतीय लॉन टेनिस का दूसरा दिन मेजबान छत्तीसगढ़ के नाम रहा। अंडर १२ में नवनी सिसोदिया ने जोरदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। इधर अंडर १४ में दूसरी वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आयुशी चौहान ने भी खिताब की तरफ कदम बढ़ते हुए अंतिम ८ में स्थान बना लिया। बालिकाओं के साथ बालकों ने भी कमाल दिखाते क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी है। पार्थ दीक्षित ने तो अंडर १२ से साथ अंडर १४ में भी क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। इसके अलावा सार्थक देवरस ने अंडर १२ के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। शीर्ष वरीयता वाले मप्र के यश यादव ने दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है।
यूनियन क्लब से साथ छत्तीसगढ़़ क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा में दूसरे दिन मेजबान खिलाडिय़ों ने अपने लाजवाब खेल से राज्य का नाम रौशन करने का काम किया है। मेजबान खिलाडिय़ों का खेल देखकर बाहर से आए खिलाड़ी और उनके पालक भी दाद दिए बिना नहीं रह सके। अंडर १२ में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गैर वरीयता प्राप्त नवनी सिसोदिया ने महाराष्ट्र की ८वीं वरीयता वाली मुस्कान रंजन को कड़े मुकाबले में ७-४ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। अब यहां पर उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख से होगा। अंडर १४ में नवनी का विजयक्रम थम गया। उनको यहां पर दूसरे चक्र में सातवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की नित्या नियालकुंडा ने ७-२ से मात देकर खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया।
अंडर १४ में भले नवनी की चुनौती समाप्त हो गई, पर दूसरी वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आयुशी चौहान ने जरूर अपने पहले ही मैच में कमाल करते हुए कर्नाटक की संस्कृति रंजन को आसानी से ७-२ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पैर में चोट होने के बाद भी आयुशी ने कमाल का खेल दिखाया।
इधर बालक वर्ग में मेजबान खिलाडिय़ों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। अंडर १२ में पार्थ दीक्षित ने महाराष्ट्र के मानक देशमुख को आसानी से ७-१ से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पार्थ ने अंडर १४ में उप्र के रूद्र कपूर को ७-० से हराकर अंतिम ८ में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ के एक और खिलाड़ी सार्थक देवरस ने अपने ही राज्य के आकाश पाटिल को ७-१ से परास्त कर अंतिम ८ में स्थान बनाया। अंडर १२ के बालक वर्गों के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मप्र के यश यादव ने छत्तीसगढ़ के प्रांजल गोलछा को ७-० से हराया। इसके अलावा गुजरात के कोटक कुंज ने छत्तीसगढ़ के परमवीर होरा को ७-०, महाराष्ट्र के सन्नी खंडारे ने महाराष्ट्र के गौरव कृपलानी को ७-१, मप्र के युवराज सिंह रधुवंशी ने मप्र के ही डेनिम यादव को ७-१ से हराकर अंतिम ८ में प्रवेश किया।
अंडर १४ के बालक वर्ग के प्रीक्वार्टर मैचों में बिहार के निशांत कुमार ने महाराष्ट्र के तन्या नाफाडे को ७-२, गुजरात के कोटक कुंज ने महाराष्ट्र के राज शेखर ङाा को ७-४, मराहाष्ट्र के दीपांशू प्रेमानी ने छत्तीसगढ़ के शुंभम शुक्ला को ७-४ से हराया।
बालिका वर्ग में अंडर १४ के प्रीक्वार्टर फाइनल मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने महाराष्ट्र की मुस्कान को ७-० से, छठी वरीयता प्राप्त एपी की लिखिता एल ने गुजरात की रुतवीं जैन को ७-४, चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मीहिका यादव ने छत्तीसगढ़ कती यशलीन खेत्रपाल को ७-० से, पांचवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख ने भाव्या रामनेनी को ७-० से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर १२ साल में भी शीर्ष वरीयता वाली एपी की निधी ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। उन्होंने गुजरात की रुतवी को ७-३ से हराया। अन्य मुकाबलों में एपी की भाव्या रामनेनी ने छत्तीसगढ़ की यशलीन को ७-४ से, चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी ने छत्तीसगढ़ की वैष्णवी को ७-० से तीसरी वरीयता प्राप्त उड़ीसा की तंमयी ने महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर को ७-१, एपी की लिखिता एल ने छत्तीसगढ़ की तन्वी को ७-२, महाराष्ट्र की नित्या ने महाराष्ट्र की ही अंकिता मजुमददार को ७-१ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। मंगलवार की शाम से युगल के मुकाबले प्रारंभ हो गए हैं। युगल बालिका वर्ग में १६ का ड्रा बनाया गया है।
यूनियन क्लब से साथ छत्तीसगढ़़ क्लब में खेली जा रही इस स्पर्धा में दूसरे दिन मेजबान खिलाडिय़ों ने अपने लाजवाब खेल से राज्य का नाम रौशन करने का काम किया है। मेजबान खिलाडिय़ों का खेल देखकर बाहर से आए खिलाड़ी और उनके पालक भी दाद दिए बिना नहीं रह सके। अंडर १२ में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गैर वरीयता प्राप्त नवनी सिसोदिया ने महाराष्ट्र की ८वीं वरीयता वाली मुस्कान रंजन को कड़े मुकाबले में ७-४ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। अब यहां पर उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख से होगा। अंडर १४ में नवनी का विजयक्रम थम गया। उनको यहां पर दूसरे चक्र में सातवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की नित्या नियालकुंडा ने ७-२ से मात देकर खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया।
अंडर १४ में भले नवनी की चुनौती समाप्त हो गई, पर दूसरी वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आयुशी चौहान ने जरूर अपने पहले ही मैच में कमाल करते हुए कर्नाटक की संस्कृति रंजन को आसानी से ७-२ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पैर में चोट होने के बाद भी आयुशी ने कमाल का खेल दिखाया।
इधर बालक वर्ग में मेजबान खिलाडिय़ों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। अंडर १२ में पार्थ दीक्षित ने महाराष्ट्र के मानक देशमुख को आसानी से ७-१ से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। पार्थ ने अंडर १४ में उप्र के रूद्र कपूर को ७-० से हराकर अंतिम ८ में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ के एक और खिलाड़ी सार्थक देवरस ने अपने ही राज्य के आकाश पाटिल को ७-१ से परास्त कर अंतिम ८ में स्थान बनाया। अंडर १२ के बालक वर्गों के अन्य मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मप्र के यश यादव ने छत्तीसगढ़ के प्रांजल गोलछा को ७-० से हराया। इसके अलावा गुजरात के कोटक कुंज ने छत्तीसगढ़ के परमवीर होरा को ७-०, महाराष्ट्र के सन्नी खंडारे ने महाराष्ट्र के गौरव कृपलानी को ७-१, मप्र के युवराज सिंह रधुवंशी ने मप्र के ही डेनिम यादव को ७-१ से हराकर अंतिम ८ में प्रवेश किया।
अंडर १४ के बालक वर्ग के प्रीक्वार्टर मैचों में बिहार के निशांत कुमार ने महाराष्ट्र के तन्या नाफाडे को ७-२, गुजरात के कोटक कुंज ने महाराष्ट्र के राज शेखर ङाा को ७-४, मराहाष्ट्र के दीपांशू प्रेमानी ने छत्तीसगढ़ के शुंभम शुक्ला को ७-४ से हराया।
बालिका वर्ग में अंडर १४ के प्रीक्वार्टर फाइनल मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त एपी की निधी सुरपेनैनी ने महाराष्ट्र की मुस्कान को ७-० से, छठी वरीयता प्राप्त एपी की लिखिता एल ने गुजरात की रुतवीं जैन को ७-४, चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मीहिका यादव ने छत्तीसगढ़ कती यशलीन खेत्रपाल को ७-० से, पांचवीं वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी देशमुख ने भाव्या रामनेनी को ७-० से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर १२ साल में भी शीर्ष वरीयता वाली एपी की निधी ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। उन्होंने गुजरात की रुतवी को ७-३ से हराया। अन्य मुकाबलों में एपी की भाव्या रामनेनी ने छत्तीसगढ़ की यशलीन को ७-४ से, चौथी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की वैभवी ने छत्तीसगढ़ की वैष्णवी को ७-० से तीसरी वरीयता प्राप्त उड़ीसा की तंमयी ने महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर को ७-१, एपी की लिखिता एल ने छत्तीसगढ़ की तन्वी को ७-२, महाराष्ट्र की नित्या ने महाराष्ट्र की ही अंकिता मजुमददार को ७-१ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। मंगलवार की शाम से युगल के मुकाबले प्रारंभ हो गए हैं। युगल बालिका वर्ग में १६ का ड्रा बनाया गया है।
रायपुर के जंपरों का दबदबा रहा
क्षेत्रीय शालेय खेलों की जंप रोप और कैरम स्पर्धा में मेजबान रायपुर का दबदबा रहा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता कुर्रे के खेल को सबने सराहा। इसी के साथ रायपुर के खिलाडिय़ों के आगे कहीं के खिलाड़ी ठहर ही नहीं सके।
शालेय जंप रोप और कैरम का आयोजन एमजीएम स्कूल में किया गया। स्कूल के लिए नए खेल जंप रोप में इस बार रायपुर के साथ अन्य जिलों के भी खिलाड़ी खेलने आए। स्पर्धा में २०० से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अंडर १४, १७ और १९ साल वर्ग में किस्मत आजमाई। सभी वर्गों में रायपुर के खिलाड़ी ही छाए।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमजीएम स्कूल की श्वेता कुर्रे का खेल देखकर सभी दंग रह गए। ३० सेंकेड स्पीड, डहल अंडर, इंडीरेंस तीन मिनट और फ्रीस्टाइल में पूरी तरह से रायपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। श्वेता कुर्रे के साथ प्रभजोत कौर, स्मिता दास का खेल सराहनीय रहा। स्पर्धा में चुने गए खिलाड़ी पांच अक्टूबर से राजनांदगांव में होने वाली राज्य स्पर्धा में भाग लेने जाएंगे।
कैरम में अंडर १७ वर्ग में रायपुर के हरीचंद विजेता बने। महासमुन्द के प्रखर उपविजेता बने। अंडर १९ में विजेता रायपुर के लबीब और उपविजेता सफदर बने। अंडर १७ बालिका वर्ग में रायपुर की योगेश्वरी विजेता और धमतरी की अंबिका उपविजेता बनीं। अंडर १९ में विजेता रायपुर की सबा जालिया और उपविजेता विशाखा दुआ बनीं।
शालेय जंप रोप और कैरम का आयोजन एमजीएम स्कूल में किया गया। स्कूल के लिए नए खेल जंप रोप में इस बार रायपुर के साथ अन्य जिलों के भी खिलाड़ी खेलने आए। स्पर्धा में २०० से ज्यादा खिलाडिय़ों ने अंडर १४, १७ और १९ साल वर्ग में किस्मत आजमाई। सभी वर्गों में रायपुर के खिलाड़ी ही छाए।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमजीएम स्कूल की श्वेता कुर्रे का खेल देखकर सभी दंग रह गए। ३० सेंकेड स्पीड, डहल अंडर, इंडीरेंस तीन मिनट और फ्रीस्टाइल में पूरी तरह से रायपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। श्वेता कुर्रे के साथ प्रभजोत कौर, स्मिता दास का खेल सराहनीय रहा। स्पर्धा में चुने गए खिलाड़ी पांच अक्टूबर से राजनांदगांव में होने वाली राज्य स्पर्धा में भाग लेने जाएंगे।
कैरम में अंडर १७ वर्ग में रायपुर के हरीचंद विजेता बने। महासमुन्द के प्रखर उपविजेता बने। अंडर १९ में विजेता रायपुर के लबीब और उपविजेता सफदर बने। अंडर १७ बालिका वर्ग में रायपुर की योगेश्वरी विजेता और धमतरी की अंबिका उपविजेता बनीं। अंडर १९ में विजेता रायपुर की सबा जालिया और उपविजेता विशाखा दुआ बनीं।
रायपुर में पायका सेल का गठन
जिला स्तर पर पायका की गतिविधियों को सही तरीके से संचालित करने के लिए पायका सेल के गठन को आज जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि जिला पायका समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिला पायका सेल के गठन को मंजूरी देते हुए इस सेल में अल्बर्ट चौबे, ज्ञानचंद साहू, रश्मि तिर्की और संजय गायकवाड को खेल विभाग में सम्बद्ध करने का फैसला किया गया। इस पायका सेल में रायपुर जिले के १५ विकासखंडों के नोडल अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। बैठक में विकासखंड स्तर के साथ जिला स्तरीय स्पर्धाओं की तिथि भी तय की गई। विकासखंड स्तर पर २४ सितंबर से छूरा से स्पर्धाओं का प्रारंभ होगा। जिला स्तर की स्पर्धाओं का एक समहू छूरा में ९ और १० अक्टूबर को और दूसरा रायपुर में १३ और १४ अक्टूबर को होगा। जिला में खाली पड़े २० क्रीड़ाश्री के पदों पर नए क्रीड़ाश्री के मनोनयन का भी अनुमोदन किया गया।
मंगलवार, 21 सितंबर 2010
भारत का भविष्य छत्तीसगढ़ में
पूरे देश की नई खेल तरूणाई आज अपने राज्य में यहां पर उपस्थित है। मुङो तो ऐसा लग रहा है कि भारत का भविष्य छत्तीसगढ़ में आ गया है। इन भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों से हमारी उम्मीद है कि ये भी अपने देश का नाम लिएंडर पेस और साइना मिर्जा की तरह रौशन करने की मानसिकता बना लें।
ये बातें यहां पर खेलमंत्री लता उसेंडी ने अखिल भारतीय लॉन टेनिस के उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के बाद सोमदेव देवबर्मन और रोहन बोपन्ना ने देश का सर डेविस कप में ऊँचा किया है और जिस तरह से सानिया मिर्जा ने देश की महिला खिलाडिय़ों के आदर्श प्रस्तुत किया है, उससे यह बात तय है कि अपने देश में टेनिस के प्रति खिलाडिय़ों की रूचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मैं तो यहां पर देश के भविष्य को साक्षात देख रही हूं। यहां आए खिलाड़ी ही आगे चलकर देश का नाम रौशन करेंगे। खेलमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपने दस साल के सफर में यह काम किया है कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने कम सुविधाओं में ही कमाल किया है। हमारी सरकार खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है।
फिटनेस पर ध्यान दें: सिसोदिया
इसके पहले प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने बताया कि वे दो दिन पहले ही देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लिएंडर पेस से मिलकर आए हैं। उनका चेन्नई में डेविस कप के मैचों के दरमियान सम्मान किया गया। बकौल श्री सिसोदिया उनको पेस से जानकारी मिली है कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज फिटनेस है। श्री सिसेदिया ने देश की तरूणाई से कहा कि टेनिस में फिटनेस पर ध्यान देने वाला खिलाड़ी हमेशा सफल होता है। उन्होंने यूनियन क्लब के सचिव गुरूचरण सिंह होरा की तारीफ करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में यूनियन क्लब खेलों की दिशा में काफी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के प्रायोजक मनोरमा ग्रुप के आशीष सर्राफ लॉन टेनिस के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने इस स्पर्धा को प्रायोजित किया है। श्री सर्राफ का पूरा परिवार टेनिस को समर्पित है। यूनियन क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा खेलों के आयोजन में मदद करने के लिए तैयार रहता है।
अंत में डॉ. ए. फरिश्ता ने कहा बताया कि श्री सिसोदिया के टेनिस के अध्यक्ष बनने के बाद राज्य में काफी कम समय में टेनिस के लिए बहुत काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भी टेनिस के दो सिंथेटिक कोर्ट बन रहे हैं। यूनियन क्लब में भी एक और सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा। कार्यक्रम में लॉन टेनिस संघ के सचिव गुरूचरण सिंह के साथ टेनिस संघ, यूनियन क्लब के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।
नवनी सिसोदिया की जीत से शुरुआत
पहले दिन खेल गए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी नवनी सिसोदिया ने अंडर १२ के साथ अंडर १४ में भी जीत से शुरुआत की। अंडर १२ में उसने गुजरात की नीशिका टांक को ७-० से हरया। अंडर १४ में उसने शाम को अपने राज्य की तंवी सूपे को ७-० से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अन्य मुकाबलों में अंडर १२ बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की योसलीन खेत्रपाल ने महाराष्ट्र की एंजोलिन को ७-५, महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर ने गुजरात की संजना टांक को ७-४, महाराष्ट्र की स्नेहा ने छत्तीसगढ़ की अनुशका खेतान को ७-२ से हराया। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस ने छत्तीसगढ़ के ही अनिमेष सिंग को ७-० से, महाराष्ट्र के मानस देशमुख ने छत्तीसगढ़ के प्रणय शुक्ला को ७-६, छत्तीसगढ़ के पार्थ दीक्षित ने छत्तीसगढ़ के ओजस मिश्रा को ७-१ से, मप्र के डेनिम यादव ने महाराष्ट्र के वेदांत को ७-१ से हराया। अंडर १४ के बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की मुस्कान रंजन ने अपने ही राज्य की अंजली कृपलानी को ७-४, गुरात की रूतवी जतीन शाह ने उड़ीसा की स्वरूपा दास को ७-२, एपी की भाव्या रामनेनी ने महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर को ७-३ से हराया। बालक वर्ग में बिहार के निशांत कुमार ने महाराष्ट्र के गौरव कृपलानी को ७-१, महाराष्ट्र के राजेश्वर ङाा ने छत्तीसगढ़ के टी. राठौर को ७-० हराया।
ये बातें यहां पर खेलमंत्री लता उसेंडी ने अखिल भारतीय लॉन टेनिस के उद्घाटन अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के बाद सोमदेव देवबर्मन और रोहन बोपन्ना ने देश का सर डेविस कप में ऊँचा किया है और जिस तरह से सानिया मिर्जा ने देश की महिला खिलाडिय़ों के आदर्श प्रस्तुत किया है, उससे यह बात तय है कि अपने देश में टेनिस के प्रति खिलाडिय़ों की रूचि बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मैं तो यहां पर देश के भविष्य को साक्षात देख रही हूं। यहां आए खिलाड़ी ही आगे चलकर देश का नाम रौशन करेंगे। खेलमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपने दस साल के सफर में यह काम किया है कि प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने कम सुविधाओं में ही कमाल किया है। हमारी सरकार खिलाडिय़ों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है।
फिटनेस पर ध्यान दें: सिसोदिया
इसके पहले प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने बताया कि वे दो दिन पहले ही देश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लिएंडर पेस से मिलकर आए हैं। उनका चेन्नई में डेविस कप के मैचों के दरमियान सम्मान किया गया। बकौल श्री सिसोदिया उनको पेस से जानकारी मिली है कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज फिटनेस है। श्री सिसेदिया ने देश की तरूणाई से कहा कि टेनिस में फिटनेस पर ध्यान देने वाला खिलाड़ी हमेशा सफल होता है। उन्होंने यूनियन क्लब के सचिव गुरूचरण सिंह होरा की तारीफ करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में यूनियन क्लब खेलों की दिशा में काफी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा के प्रायोजक मनोरमा ग्रुप के आशीष सर्राफ लॉन टेनिस के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने इस स्पर्धा को प्रायोजित किया है। श्री सर्राफ का पूरा परिवार टेनिस को समर्पित है। यूनियन क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारा क्लब हमेशा खेलों के आयोजन में मदद करने के लिए तैयार रहता है।
अंत में डॉ. ए. फरिश्ता ने कहा बताया कि श्री सिसोदिया के टेनिस के अध्यक्ष बनने के बाद राज्य में काफी कम समय में टेनिस के लिए बहुत काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भी टेनिस के दो सिंथेटिक कोर्ट बन रहे हैं। यूनियन क्लब में भी एक और सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा। कार्यक्रम में लॉन टेनिस संघ के सचिव गुरूचरण सिंह के साथ टेनिस संघ, यूनियन क्लब के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।
नवनी सिसोदिया की जीत से शुरुआत
पहले दिन खेल गए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी नवनी सिसोदिया ने अंडर १२ के साथ अंडर १४ में भी जीत से शुरुआत की। अंडर १२ में उसने गुजरात की नीशिका टांक को ७-० से हरया। अंडर १४ में उसने शाम को अपने राज्य की तंवी सूपे को ७-० से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। अन्य मुकाबलों में अंडर १२ बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की योसलीन खेत्रपाल ने महाराष्ट्र की एंजोलिन को ७-५, महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर ने गुजरात की संजना टांक को ७-४, महाराष्ट्र की स्नेहा ने छत्तीसगढ़ की अनुशका खेतान को ७-२ से हराया। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरस ने छत्तीसगढ़ के ही अनिमेष सिंग को ७-० से, महाराष्ट्र के मानस देशमुख ने छत्तीसगढ़ के प्रणय शुक्ला को ७-६, छत्तीसगढ़ के पार्थ दीक्षित ने छत्तीसगढ़ के ओजस मिश्रा को ७-१ से, मप्र के डेनिम यादव ने महाराष्ट्र के वेदांत को ७-१ से हराया। अंडर १४ के बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की मुस्कान रंजन ने अपने ही राज्य की अंजली कृपलानी को ७-४, गुरात की रूतवी जतीन शाह ने उड़ीसा की स्वरूपा दास को ७-२, एपी की भाव्या रामनेनी ने महाराष्ट्र की रश्मि ठक्कर को ७-३ से हराया। बालक वर्ग में बिहार के निशांत कुमार ने महाराष्ट्र के गौरव कृपलानी को ७-१, महाराष्ट्र के राजेश्वर ङाा ने छत्तीसगढ़ के टी. राठौर को ७-० हराया।
लेबल:
अखिल भारतीय लॉन टेनिस
विवेकानंद-सेंट थामस भिलाई का खिताब पर कब्जा
अंतर शालेय फुटबॉल के फाइनल में विवेकानंद विद्यापीठ ने एकतरफा मुकाबले में होलीक्रास बैरनबाजार को ४-१ से मात देकर खिताब जीत लिया। कॉलेज वर्ग के रोमांचक मुकाबले में सेंट थामस भिलाई को सेंट पैलोटी पर टाईब्रेकर में खिताबी जीत मिली।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय नीरज अग्रवाल फुटबॉल में पहले स्कूल वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में प्रारंभ से ही विवेकानंद की टीम हावी रही। मैच में पहला गोल खेल के चौथे मिनट में कुलदीप टोपो ने किया। इसके बाद २० मिनट तक कोई स्कोर नहीं हो सका। खेल के २४वें मिनट में विवेकानंद के निहालिक ध्रुव ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके ९ बाद बाद फिर से निहालिक ने गोल करके अपनी टीम को ३-० से आगे कर दिया। खेल के ४३वें मिनट में होलीक्रास ने लिए पहला गोल एन. सिमांगो ने किया। इसके ६ मिनट बाद सौरभ किशोर ने विवेकानंद के लिए चौथा गोल दागा।
स्कूली मैच के बाद कॉलेज वर्ग का फाइनल मैच सेंट थामस और सेंट पैलोटी के बीच खेला गया। इस मैच से पहले खिलाडिय़ों से मुख्यअतिथि राजनांदगांव के महापौर नरेश डाकलिया से परिचय प्राप्त किया। श्री डाकलिया हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कॉलेज वर्ग का पूरा मैच बैठकर देखा। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। दोनों टीमें काफी कोशिश के बाद कोई भी गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला करने का लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें सेट थामस के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। उन्होंने चार गोल किए। ये गोल बलराम, प्रतूल, विपिन और साईराम ने दागे। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल अमित ने किया।
फाइनल मैचों के बाद खिलाडिय़ों पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि नरेश डाकलिया ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि शेरा क्लब ने उनको यहां पर मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया है। श्री डाकलिया ने कहा कि राजनीति के कार्यक्रमों में तो हमेशा जाना होता है, पर खेल के कार्यक्रमों में बहुत कम आने का मौका मिलता है। अंत में उनके साथ अन्य अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कुलदीप जुनेजा ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक आरसी पटेल, पार्षद प्रमोद दुबे, सतनाम पनाग, शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय नीरज अग्रवाल फुटबॉल में पहले स्कूल वर्ग का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में प्रारंभ से ही विवेकानंद की टीम हावी रही। मैच में पहला गोल खेल के चौथे मिनट में कुलदीप टोपो ने किया। इसके बाद २० मिनट तक कोई स्कोर नहीं हो सका। खेल के २४वें मिनट में विवेकानंद के निहालिक ध्रुव ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। इसके ९ बाद बाद फिर से निहालिक ने गोल करके अपनी टीम को ३-० से आगे कर दिया। खेल के ४३वें मिनट में होलीक्रास ने लिए पहला गोल एन. सिमांगो ने किया। इसके ६ मिनट बाद सौरभ किशोर ने विवेकानंद के लिए चौथा गोल दागा।
स्कूली मैच के बाद कॉलेज वर्ग का फाइनल मैच सेंट थामस और सेंट पैलोटी के बीच खेला गया। इस मैच से पहले खिलाडिय़ों से मुख्यअतिथि राजनांदगांव के महापौर नरेश डाकलिया से परिचय प्राप्त किया। श्री डाकलिया हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने कॉलेज वर्ग का पूरा मैच बैठकर देखा। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। दोनों टीमें काफी कोशिश के बाद कोई भी गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला करने का लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें सेट थामस के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। उन्होंने चार गोल किए। ये गोल बलराम, प्रतूल, विपिन और साईराम ने दागे। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल अमित ने किया।
फाइनल मैचों के बाद खिलाडिय़ों पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि नरेश डाकलिया ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि शेरा क्लब ने उनको यहां पर मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया है। श्री डाकलिया ने कहा कि राजनीति के कार्यक्रमों में तो हमेशा जाना होता है, पर खेल के कार्यक्रमों में बहुत कम आने का मौका मिलता है। अंत में उनके साथ अन्य अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कुलदीप जुनेजा ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक आरसी पटेल, पार्षद प्रमोद दुबे, सतनाम पनाग, शेरा क्लब के मुश्ताक अली प्रधान एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 20 सितंबर 2010
कम खिलाडिय़ों को मिलेगी खेल विभाग में नौकरी
प्रदेश के खेल विभाग में नौकरी की आश लगाए बैठे उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भी सेटअप के रद्द होने से ङाटका लगा है। अब विभाग में उन सभी खिलाडिय़ों को नौकरी नहीं मिल पाएगी जिन्होंने आवेदन किए हैं। विभाग में इस समय २००२ के सेटअप के हिसाब ने एक दर्जन पद ही रिक्त हैं और इन्हीं पदों पर खिलाडिय़ों को नौकरी मिल सकती है। इसके बाद विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों को नए सेटअप के मंजूर होने तक इंतजार करना होगा।
प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नौकरी देने की पहल खेल विभाग से करने के मकसद से खेलमंत्री लता उसेंडी की पहल पर विभाग ने खिलाडिय़ों से आवेदन मंगवाए थे। ऐसे में विभाग में दो दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों ने नौकरी के लिए आवेदन जमा कर दिए हैं और इस आश में बैठे हैं कि उनको जल्द ही खेल विभाग में नियुक्ति मिल जाएगी। लेकिन अब इन खिलाडिय़ों के लिए यह दुखद खबर है कि इनमें से आधे खिलाडिय़ों को जरूर खेल विभाग में काम करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अचानक तीन दिनों पहले खेल विभाग के सेटअप को रद्द कर दिया गया है। दरअसल खेल विभाग के जिस सेटअप को मंजूर समझ गया था, वह कभी मंजूर ही नहीं हुआ था। विभाग में १७२ पदों के लिए नया सेटअप बनाया गया था। इस सेटअप को वित्त विभाग से सहमति तो मिल गई थी, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली थी। खेल विभाग ने इस सहमति को ही स्वीकृति समझ लिया था। इस बात का खुलासा होने पर वित्त विभाग के आदेश के बाद अंतत: खेल विभाग ने सेटअप को रद्द कर दिया है।
सेटअप के रद्द होने का खामियाजा अब उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भी भुगतना पड़ेगा। पूर्व में जब खेल विभाग में नौकरी के लिए २८ खिलाडिय़ों ने आवेदन दिए थे तो इस बात की पूरी संभावना थी कि सभी को नौकरी में रख लिया जाएगा, क्योंकि विभाग में नए सेटअप के हिसाब से बहुत पद खाली थे। लेकिन अब विभाग में २००२ का ही सेटअप लागू है। ऐसे में इस सेटअप के हिसाब से ही नियुक्ति होगी।
२००२ के सेटअप पर नजरें डालने से मालूम होता है कि इस सेटअप में ८ प्रशिक्षकों के पद मंजूर हैं।
इसमें से विभाग में इस समय एक मात्र प्रशिक्षक फुटबॉल की सरिता कुजूर हैं। बाकी के सात पद खाली हैं। इन पदों पर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति किया जा सकता है। इसी के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में तृतीय वर्ग के छह पद खाली हैं। एक जानकारी के मुकाबिक रायपुर के साथ राजनांदगांव, कांकेर, महासमुन्द, जगदलपुर, कोरबा और रायगढ़ में पद खाली हैं। इन जिलों जिनकी जाने की इच्छा होगी उनकी नियुक्ति हो सकती है।
खाली पदों में करेंगे नियुक्ति
खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि २००२ के सेटअप में जिन पदों में स्थान रिक्त है उन पदों पर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में खिलाडिय़ों को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है और जितने भी आवेदन आए हैं सभी को खेल मंत्रालय में भर्ती की मंजूरी देने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन खिलाडिय़ों को खेल विभाग में ही नौकरी करने की इच्छा है उनको इंतजार करना पड़ेगा या फिर वे किसी और विभाग में आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नौकरी देने की पहल खेल विभाग से करने के मकसद से खेलमंत्री लता उसेंडी की पहल पर विभाग ने खिलाडिय़ों से आवेदन मंगवाए थे। ऐसे में विभाग में दो दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों ने नौकरी के लिए आवेदन जमा कर दिए हैं और इस आश में बैठे हैं कि उनको जल्द ही खेल विभाग में नियुक्ति मिल जाएगी। लेकिन अब इन खिलाडिय़ों के लिए यह दुखद खबर है कि इनमें से आधे खिलाडिय़ों को जरूर खेल विभाग में काम करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अचानक तीन दिनों पहले खेल विभाग के सेटअप को रद्द कर दिया गया है। दरअसल खेल विभाग के जिस सेटअप को मंजूर समझ गया था, वह कभी मंजूर ही नहीं हुआ था। विभाग में १७२ पदों के लिए नया सेटअप बनाया गया था। इस सेटअप को वित्त विभाग से सहमति तो मिल गई थी, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली थी। खेल विभाग ने इस सहमति को ही स्वीकृति समझ लिया था। इस बात का खुलासा होने पर वित्त विभाग के आदेश के बाद अंतत: खेल विभाग ने सेटअप को रद्द कर दिया है।
सेटअप के रद्द होने का खामियाजा अब उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भी भुगतना पड़ेगा। पूर्व में जब खेल विभाग में नौकरी के लिए २८ खिलाडिय़ों ने आवेदन दिए थे तो इस बात की पूरी संभावना थी कि सभी को नौकरी में रख लिया जाएगा, क्योंकि विभाग में नए सेटअप के हिसाब से बहुत पद खाली थे। लेकिन अब विभाग में २००२ का ही सेटअप लागू है। ऐसे में इस सेटअप के हिसाब से ही नियुक्ति होगी।
२००२ के सेटअप पर नजरें डालने से मालूम होता है कि इस सेटअप में ८ प्रशिक्षकों के पद मंजूर हैं।
इसमें से विभाग में इस समय एक मात्र प्रशिक्षक फुटबॉल की सरिता कुजूर हैं। बाकी के सात पद खाली हैं। इन पदों पर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति किया जा सकता है। इसी के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में तृतीय वर्ग के छह पद खाली हैं। एक जानकारी के मुकाबिक रायपुर के साथ राजनांदगांव, कांकेर, महासमुन्द, जगदलपुर, कोरबा और रायगढ़ में पद खाली हैं। इन जिलों जिनकी जाने की इच्छा होगी उनकी नियुक्ति हो सकती है।
खाली पदों में करेंगे नियुक्ति
खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि २००२ के सेटअप में जिन पदों में स्थान रिक्त है उन पदों पर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में खिलाडिय़ों को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है और जितने भी आवेदन आए हैं सभी को खेल मंत्रालय में भर्ती की मंजूरी देने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन खिलाडिय़ों को खेल विभाग में ही नौकरी करने की इच्छा है उनको इंतजार करना पड़ेगा या फिर वे किसी और विभाग में आवेदन कर सकते हैं।
रविवार, 19 सितंबर 2010
आयुशी को दूसरी वरीयता
अखिल भारतीय लॉन टेनिस में अंडर १४ वर्ग में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी आयुशी चौहान को दूसरी वरीयता मिली है। छत्तीसगढ़ की यही एक खिलाड़ी सभी वर्गों में से टॉप चार में शामिल हैं। मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों के लिए यूनियन क्लब में रविवार को दोपहर १२ बजे से साइन इन होगा।
प्रदेश लॉन टेनिस संघ द्वारा एक बार फिर से आयोजित अखिल भारतीय लॉन टेनिस स्पर्धा में इस बार मेजबान छत्तीसगढ़ की अंडर १४ वर्ग की खिलाड़ी आयुशी चौहान को दूसरी वरीयता मिली है। आयुशी ने इस साल इलाहाबाद में हुई स्पर्धा में जहां अंडर १४ साल में एकल खिताब जीता था, वहीं अंडर १६ में युगल वर्ग में भी विजेता बनीं थी। इसके पहले उसने २००९ में उड़ीसा में खेली गई स्पर्धा में उपविजेता का खिताब पाया था। इसी साल रायपुर में खेली गई स्पर्धा में वह जहां अंडर १४ और १६ वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
खिताब जीतने का प्रयास करूंगी
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों में आयुशी चौहान से ही सबसे ज्यादा उम्मीद है, लेकिन इस समय आयुशी सीधे पैरे के घुटने की चोट से ग्रस्त है। उसको ज्यादा अभ्यास करने का मौका नहीं मिला है। बहुत दिनों बाद वह आज मैदान में उतरी और अभ्यास किया। आयुशी कहती है कि मेरा तो प्रयास रहेगा कि अपने राज्य की मेजबानी में खिताब जीतकर राज्य का नाम रौशन करूं। लेकिन जिस तरह से मैं चोट से जूङा रही हूं मैं न तो वादा कर सकती हूं और न ही दावा कर सकती हूं कि खिताब जीत जाऊंगी। मेरा प्रयास हर मैच में अच्छा करने का रहेगा।
अन्य वरीयता वाले खिलाड़ी
अंडर १४ बालिका वर्ग में पहली वरीयता एपी की निधि सुरापेनेनी को मिली है। दूसरी वरीयता आयुशी चौहान, तीसरी तमिलनाडु की वी। सूर्यनारायणी को और चौथी वरीयता तमिलनाडु की ही काव्या बालासुब्रमणियम को मिली है। बालिका वर्ग के अंडर १२ में पहली वरीयता एपी की निधि सुरापेनेनी, दूसरी तमिलनाडु की वी. सूर्यनारायणी को, तीसरी महाराष्ट्र की निहिक यादव को औरचौथी तमिलनाडु की काव्या बालासुब्रमणियम को मिली है। बालक वर्ग में अंडर १२ में पहली वरीयता मप्र के यश यादव को, दूसरी वरीयता गुजरात के डेनिस सिद्धकी को. तीसरी गुजरात के कोटक कुंज को और चौथी एपी के डोडा आर रेड्डी को मिली है। वरीयता वाले सभी खिलाड़ी खेलने आएंगे।
मुख्य मुकाबले २० से
स्पर्धा में रविवार का दिन मुख्य ड्रा के लिए साइन इन का होगा। कल ही ज्यादातर राज्यों के खिलाड़ी यहां पहुंच जाएंगे और १२ से २ बजे तक यूनियन क्लब में साइन इन करेंगे। साइन इन के बाद मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों के लिए ड्रा निकाल दिया जाएगा। साइन इन के बाद आने वाले खिलाडिय़ों को खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी। स्पर्धा का प्रारंभ २० सितंबर को सुबह ९.३० बजे यूनियन क्लब में होगा। स्पर्धा का उद् घाटन खेलमंत्री लता उसेंडी करेंगी। मुकाबले यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में होंगे। स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ के दो दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में हैं।
प्रदेश लॉन टेनिस संघ द्वारा एक बार फिर से आयोजित अखिल भारतीय लॉन टेनिस स्पर्धा में इस बार मेजबान छत्तीसगढ़ की अंडर १४ वर्ग की खिलाड़ी आयुशी चौहान को दूसरी वरीयता मिली है। आयुशी ने इस साल इलाहाबाद में हुई स्पर्धा में जहां अंडर १४ साल में एकल खिताब जीता था, वहीं अंडर १६ में युगल वर्ग में भी विजेता बनीं थी। इसके पहले उसने २००९ में उड़ीसा में खेली गई स्पर्धा में उपविजेता का खिताब पाया था। इसी साल रायपुर में खेली गई स्पर्धा में वह जहां अंडर १४ और १६ वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
खिताब जीतने का प्रयास करूंगी
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों में आयुशी चौहान से ही सबसे ज्यादा उम्मीद है, लेकिन इस समय आयुशी सीधे पैरे के घुटने की चोट से ग्रस्त है। उसको ज्यादा अभ्यास करने का मौका नहीं मिला है। बहुत दिनों बाद वह आज मैदान में उतरी और अभ्यास किया। आयुशी कहती है कि मेरा तो प्रयास रहेगा कि अपने राज्य की मेजबानी में खिताब जीतकर राज्य का नाम रौशन करूं। लेकिन जिस तरह से मैं चोट से जूङा रही हूं मैं न तो वादा कर सकती हूं और न ही दावा कर सकती हूं कि खिताब जीत जाऊंगी। मेरा प्रयास हर मैच में अच्छा करने का रहेगा।
अन्य वरीयता वाले खिलाड़ी
अंडर १४ बालिका वर्ग में पहली वरीयता एपी की निधि सुरापेनेनी को मिली है। दूसरी वरीयता आयुशी चौहान, तीसरी तमिलनाडु की वी। सूर्यनारायणी को और चौथी वरीयता तमिलनाडु की ही काव्या बालासुब्रमणियम को मिली है। बालिका वर्ग के अंडर १२ में पहली वरीयता एपी की निधि सुरापेनेनी, दूसरी तमिलनाडु की वी. सूर्यनारायणी को, तीसरी महाराष्ट्र की निहिक यादव को औरचौथी तमिलनाडु की काव्या बालासुब्रमणियम को मिली है। बालक वर्ग में अंडर १२ में पहली वरीयता मप्र के यश यादव को, दूसरी वरीयता गुजरात के डेनिस सिद्धकी को. तीसरी गुजरात के कोटक कुंज को और चौथी एपी के डोडा आर रेड्डी को मिली है। वरीयता वाले सभी खिलाड़ी खेलने आएंगे।
मुख्य मुकाबले २० से
स्पर्धा में रविवार का दिन मुख्य ड्रा के लिए साइन इन का होगा। कल ही ज्यादातर राज्यों के खिलाड़ी यहां पहुंच जाएंगे और १२ से २ बजे तक यूनियन क्लब में साइन इन करेंगे। साइन इन के बाद मुख्य ड्रॉ के मुकाबलों के लिए ड्रा निकाल दिया जाएगा। साइन इन के बाद आने वाले खिलाडिय़ों को खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी। स्पर्धा का प्रारंभ २० सितंबर को सुबह ९.३० बजे यूनियन क्लब में होगा। स्पर्धा का उद् घाटन खेलमंत्री लता उसेंडी करेंगी। मुकाबले यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में होंगे। स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ के दो दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी मैदान में हैं।
लेबल:
अखिल भारतीय लॉन टेनिस
सेमीफाइनल आज, फाइनल कल
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में रविवार को कॉलेज वर्ग के सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। बारिश की वजह से शनिवार को एक सेमीफाइनल मैच नहीं हो सका।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कॉलेज वर्ग में एक सेमीफाइनल मैच शनिवार को सेंट पैलोटी का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ होना था, लेकिन दोपहर से हुई तेज बारिश के कारण मैदान पूरी तरह से खराब हो गया जिसके कारण सेमीफाइनल मैच को स्थगित करना पड़ा। शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि अब स्पर्धा में रविवार को ही कॉलेज वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच खैरागढ़ का सेंट थामस भिलाई से तीन बजे और दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट पैलोटी का छत्तीसगढ़ कॉलेज से चार बजे खेला जाएगा।
श्री प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में स्कूल और कॉलेज वर्ग के फाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे। स्कूल वर्ग का फाइनल मैच दोपहर को दो बजे विवेकानंद विद्यापीठ का होलीक्रास बैरनबाजार से होगा। इस मैच के बाद कॉलेज वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार विचरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में जहां स्कूल वर्ग की ४० टीमों ने भाग लिया, वहीं कॉलेज वर्ग की १६ टीमें खेलीं।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कॉलेज वर्ग में एक सेमीफाइनल मैच शनिवार को सेंट पैलोटी का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ होना था, लेकिन दोपहर से हुई तेज बारिश के कारण मैदान पूरी तरह से खराब हो गया जिसके कारण सेमीफाइनल मैच को स्थगित करना पड़ा। शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि अब स्पर्धा में रविवार को ही कॉलेज वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मैच खैरागढ़ का सेंट थामस भिलाई से तीन बजे और दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट पैलोटी का छत्तीसगढ़ कॉलेज से चार बजे खेला जाएगा।
श्री प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में स्कूल और कॉलेज वर्ग के फाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे। स्कूल वर्ग का फाइनल मैच दोपहर को दो बजे विवेकानंद विद्यापीठ का होलीक्रास बैरनबाजार से होगा। इस मैच के बाद कॉलेज वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैचों के बाद शाम को पांच बजे पुरस्कार विचरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में जहां स्कूल वर्ग की ४० टीमों ने भाग लिया, वहीं कॉलेज वर्ग की १६ टीमें खेलीं।
अनिल-विवेक की जोड़ी फाइनल में
जिला बैंडमिंटन के ४५ प्लस में अनिल टूटेजा और विवेक ढांड की जोड़ी ने फाइनल में स्थान बना लिया है।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में अनिल-विवेक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में सुशील सर्राफ और सुदर्शन जैन की जोड़ी को २१-४, २१-४ से हराया। ३५ प्लस वर्ग में संजय भंसाली और रिंकू की जोड़ी ने सुशील जैन और जयेश असफालिया की जोड़ी को कड़े मुकाबले में १५-२१, २१-१४, २१-१९ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। शशांक शर्मा और युवराज की जोड़ी ने सुरेश सुखीजा और राजीव अग्रवाल की जोड़ी को २१-१४, १६-२१, २१-१४ से मात दी। ओपन प्रीक्वार्टर फाइनल में मानस मंधानी ने ओंकार सिंह को २१-१७, २१-१९, वैभव तांबे ने जयवंत क्लाडियस को २१-१५, १४-२१, २१-१५ से, आदित्य नायर ने रमेश अय्यर को २६-२४, २१-१२ से मात दी। युगल मुकाबलों में कपिल दीक्षित और जयवंत क्लाडियस की जोड़ी ने सिद्धार्थ सिंह और अमोल करकरे की जोड़ी को २१-१६, १५-२१, २१-११ से, देवेन्द्र भाटिया और विक्रम ठाकुर ने एमएस बग्गा-लव अग्रवाल को हराया।
सप्रे स्कूल में चल रही स्पर्धा में अनिल-विवेक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में सुशील सर्राफ और सुदर्शन जैन की जोड़ी को २१-४, २१-४ से हराया। ३५ प्लस वर्ग में संजय भंसाली और रिंकू की जोड़ी ने सुशील जैन और जयेश असफालिया की जोड़ी को कड़े मुकाबले में १५-२१, २१-१४, २१-१९ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। शशांक शर्मा और युवराज की जोड़ी ने सुरेश सुखीजा और राजीव अग्रवाल की जोड़ी को २१-१४, १६-२१, २१-१४ से मात दी। ओपन प्रीक्वार्टर फाइनल में मानस मंधानी ने ओंकार सिंह को २१-१७, २१-१९, वैभव तांबे ने जयवंत क्लाडियस को २१-१५, १४-२१, २१-१५ से, आदित्य नायर ने रमेश अय्यर को २६-२४, २१-१२ से मात दी। युगल मुकाबलों में कपिल दीक्षित और जयवंत क्लाडियस की जोड़ी ने सिद्धार्थ सिंह और अमोल करकरे की जोड़ी को २१-१६, १५-२१, २१-११ से, देवेन्द्र भाटिया और विक्रम ठाकुर ने एमएस बग्गा-लव अग्रवाल को हराया।
शनिवार, 18 सितंबर 2010
पायका का खेल, अब होगा फेल
पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान (पायका) के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की जानकारी होने पर राज्य के खेल अधिकारी परेशान हो गए हैं। इसका एक स्वर में ऐसा मानना है कि नए निर्देशों से पायका में ख्रेलों का आयोजन जिला स्तर पर संभव नहीं हो सकेगा। कम से कम आधे खेलों में टीमें नहीं बन पाएंगी और पायका का खेल एक तरह से फेल हो जाएगा। नए निर्देशों में जिला स्तर पर ८ टीमों का होना आनिवार्य है। एक तो प्रदेश के १८ जिलों में से सात जिले ऐसे हैं जिनमें ८ विकासखंड ही नहीं हैं तो ऐसे में ८ टीमें कहां से आएंगी। दूसरे यह कि जिन जिलों में इससे ज्यादा विकासखंड हैं उन जिलों में भी कई खेल ऐसे हैं जिन खेलों की ८ टीमें बनना संभव नहीं हैं, ऐसा खेल अधिकारियों का कहना है।
शुक्रवार को जब खेल भवन में प्रदेश के १८ जिलों की खेल अधिकारियों की बैठक खेल संचालक जीपी सिंह ने ली तो खेल अधिकारियों को यह मालूम हुआ कि केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने ये निर्देश जारी किए हैं कि जिला स्तर पर जिन भी खेलों की स्पर्धाएं होंगी उनमें कम से कम ८ टीमों का होना अनिवार्य है। इस अनिवार्यता ने अब यह परेशानी खड़ी कर दी है कि राज्य में पायका का खेल फेल होता नजर आ रहा है। प्रदेश के १८ जिलों में से सात जिलों में ८ विकासखंड हैं ही नहीं। बीजापुर, धमतरी, कबीरधाम में चार-चार, कोरबा, कोरिया एवं महासमुन्द में पांच-पांच और नारायणपुर में तो दो ही विकासखंड हैं। ऐसे में इन जिलों से कैसे किसी भी खेल के लिए आठ टीमें आ सकती हैं।
इन खेलों में होगी परेशानी
खेल अधिकारियों ने बैठक के बाद हरिभूमि के सामने चिंता जताते हुए कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने अपने निर्देश को जारी रखा तो यह बात तय है कि पायका के लिए जिन दस खेलों का चयन किया गया है उनमें से आधे खेलों की स्पर्धाओं का हो पाना संभव नहीं होगा। खेल अधिकारियों का साफ कहना है कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में किसी भी जिले से ८ टीमों का बन पाना संभव नहीं है। इसी तरह से हैंडबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स में भी ८ टीमें नहीं बन पाएंगी। ब्लाक स्तर पर पांच खेल एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल होने हैं। इन खेलों में एक बार ८-८ टीमें किसी तरह से बन भी जाएंगी, लेकिन जिन पांच खेलों कुश्ती, हॉकी, हैंडबॉल, भारोत्तोलन और तीरंदाजी की टीमें सीधे जिला स्तर पर खेलने भेजनी हैं उनकी टीमें बन पाना संभव नहीं है। केन्द्र सरकार के नए निर्देशों से प्रदेश के सात जिले को वैसे ही अलग हो जाएंगे।
एक ब्लाक से दो टीमें बनाएं
इस मामले में खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि एक ब्लाक से दो से तीन टीमें भी बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं तो उनका पालन तो करना ही पड़ेगा। इधर खेल संचालक के तर्क पर खेल अधिकारी कहते हैं कि जब एक ब्लाक से कई खेलों में एक ही टीम का बनना संभव नजर नहीं आता है तो फिर कैसे एक ब्लाक से दो या तीन टीमें बनाई जा सकती हैं। खेल अधिकारियों की बातों को मानें तो यह बात तय है कि अपने राज्य में अब पायका का खेल फेल होता नजर आ रहा है।
पायका का खेल कैंलेडर तैयार
खेल भवन में हुई बैठक के बारे में खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि सभी जिलों से पायका की उन जानकारियों को मंगाया गया जो अब तक नहीं दी गई थी। बैठक में सभी खेल अधिकारियों को खेल कैलेंडर के बारे में जानकारी दी गई। इस कैलेंडर के मुताबिक ब्लाक स्तर की स्पर्धा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक और जिला स्तर की अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी करनी हैं। श्री सिंह ने बताया कि पायका में नेहरू युवा केन्द्र के साथ यूनीसेफ की भी मदद ली जाएगी। बैठक में यूनीसेफ की प्रनितिधि प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हुई। उन्होंने यह जानना चाहा कि पायका में यूनीसेफ से किस तरह की मदद की उम्मीद की जा रही है। यूनीसेफ हर तरह की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
शुक्रवार को जब खेल भवन में प्रदेश के १८ जिलों की खेल अधिकारियों की बैठक खेल संचालक जीपी सिंह ने ली तो खेल अधिकारियों को यह मालूम हुआ कि केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने ये निर्देश जारी किए हैं कि जिला स्तर पर जिन भी खेलों की स्पर्धाएं होंगी उनमें कम से कम ८ टीमों का होना अनिवार्य है। इस अनिवार्यता ने अब यह परेशानी खड़ी कर दी है कि राज्य में पायका का खेल फेल होता नजर आ रहा है। प्रदेश के १८ जिलों में से सात जिलों में ८ विकासखंड हैं ही नहीं। बीजापुर, धमतरी, कबीरधाम में चार-चार, कोरबा, कोरिया एवं महासमुन्द में पांच-पांच और नारायणपुर में तो दो ही विकासखंड हैं। ऐसे में इन जिलों से कैसे किसी भी खेल के लिए आठ टीमें आ सकती हैं।
इन खेलों में होगी परेशानी
खेल अधिकारियों ने बैठक के बाद हरिभूमि के सामने चिंता जताते हुए कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने अपने निर्देश को जारी रखा तो यह बात तय है कि पायका के लिए जिन दस खेलों का चयन किया गया है उनमें से आधे खेलों की स्पर्धाओं का हो पाना संभव नहीं होगा। खेल अधिकारियों का साफ कहना है कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में किसी भी जिले से ८ टीमों का बन पाना संभव नहीं है। इसी तरह से हैंडबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स में भी ८ टीमें नहीं बन पाएंगी। ब्लाक स्तर पर पांच खेल एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल होने हैं। इन खेलों में एक बार ८-८ टीमें किसी तरह से बन भी जाएंगी, लेकिन जिन पांच खेलों कुश्ती, हॉकी, हैंडबॉल, भारोत्तोलन और तीरंदाजी की टीमें सीधे जिला स्तर पर खेलने भेजनी हैं उनकी टीमें बन पाना संभव नहीं है। केन्द्र सरकार के नए निर्देशों से प्रदेश के सात जिले को वैसे ही अलग हो जाएंगे।
एक ब्लाक से दो टीमें बनाएं
इस मामले में खेल संचालक जीपी सिंह का कहना है कि एक ब्लाक से दो से तीन टीमें भी बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र सरकार ने निर्देश जारी किए हैं तो उनका पालन तो करना ही पड़ेगा। इधर खेल संचालक के तर्क पर खेल अधिकारी कहते हैं कि जब एक ब्लाक से कई खेलों में एक ही टीम का बनना संभव नजर नहीं आता है तो फिर कैसे एक ब्लाक से दो या तीन टीमें बनाई जा सकती हैं। खेल अधिकारियों की बातों को मानें तो यह बात तय है कि अपने राज्य में अब पायका का खेल फेल होता नजर आ रहा है।
पायका का खेल कैंलेडर तैयार
खेल भवन में हुई बैठक के बारे में खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि सभी जिलों से पायका की उन जानकारियों को मंगाया गया जो अब तक नहीं दी गई थी। बैठक में सभी खेल अधिकारियों को खेल कैलेंडर के बारे में जानकारी दी गई। इस कैलेंडर के मुताबिक ब्लाक स्तर की स्पर्धा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक और जिला स्तर की अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरी करनी हैं। श्री सिंह ने बताया कि पायका में नेहरू युवा केन्द्र के साथ यूनीसेफ की भी मदद ली जाएगी। बैठक में यूनीसेफ की प्रनितिधि प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हुई। उन्होंने यह जानना चाहा कि पायका में यूनीसेफ से किस तरह की मदद की उम्मीद की जा रही है। यूनीसेफ हर तरह की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे
अखिल भारतीय लॉन टेनिस के लिए शुक्रवार को यहां यूनियन क्लब में हुए साइन इन में ड्रा के लिए तय खिलाडिय़ों की संख्या से ज्यादा खिलाड़ी नहीं आए। अब २० सितंबर से सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे। इसके पहले १९ सितंबर को मुख्य ड्रा के लिए एक बार फिर से साइन इन होगा।
प्रदेश लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित अंडर १२ और १४ वर्ग की बालक-बालिका चैंपियनशिप के लिए यूनियन क्लब में १२ से २ बजे तक साइन इन रखा गया था। पहले खिलाड़ी के रूप में शिल्पी स्वरूप दास का नाम दर्ज करवाने उनका प्रतिनिधि आया। इसके बाद साइन इन का सिलसिला दो घंटे तक चला। इस बीच सभी वर्गों के लिए साइन इन किया गया। रुपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अंडर १२ के बालक वर्ग में १६, बालिका वर्ग में १२, अंडर १४ के बालक वर्ग में १० और बालिका वर्ग में १३ खिलाडिय़ों ने साइन इन किया। उन्होंने बताया कि बाहर के खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए उनको फोन पर ही साइन इन करने की मंजूरी दी गई थी। उन्होंने पूछने पर बताया कि स्पर्धा में अंडर १२ के बालक और बालिका वर्ग में २९-२९ खिलाड़ी मैदान में हैं। इसी तरह से अंडर १४ में बालक वर्ग में ३१ और बालिका वर्ग में २७ खिलाडिय़ों को पंजीयन किया गया है। हर वर्ग में ३२-३२ का ड्रा बनता है। अगर ३२ खिलाडिय़ों से ज्यादा की संख्या होती है तभी क्वालीफीाइंग राउंड होते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ग में ड्रा की तय संख्या से ज्यादा खिलाड़ी न होने पर अब १८ सितंबर से होने वाले क्वालीफाइंग राउंड के मैच नहीं होंगे। अब सीधे २० सितंबर से मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे। इसके एक दिन पहले फिर से साइन होगा। इसमें खिलाडिय़ों की संख्या तय होने के बाद ड्रा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
प्रदेश लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित अंडर १२ और १४ वर्ग की बालक-बालिका चैंपियनशिप के लिए यूनियन क्लब में १२ से २ बजे तक साइन इन रखा गया था। पहले खिलाड़ी के रूप में शिल्पी स्वरूप दास का नाम दर्ज करवाने उनका प्रतिनिधि आया। इसके बाद साइन इन का सिलसिला दो घंटे तक चला। इस बीच सभी वर्गों के लिए साइन इन किया गया। रुपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अंडर १२ के बालक वर्ग में १६, बालिका वर्ग में १२, अंडर १४ के बालक वर्ग में १० और बालिका वर्ग में १३ खिलाडिय़ों ने साइन इन किया। उन्होंने बताया कि बाहर के खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए उनको फोन पर ही साइन इन करने की मंजूरी दी गई थी। उन्होंने पूछने पर बताया कि स्पर्धा में अंडर १२ के बालक और बालिका वर्ग में २९-२९ खिलाड़ी मैदान में हैं। इसी तरह से अंडर १४ में बालक वर्ग में ३१ और बालिका वर्ग में २७ खिलाडिय़ों को पंजीयन किया गया है। हर वर्ग में ३२-३२ का ड्रा बनता है। अगर ३२ खिलाडिय़ों से ज्यादा की संख्या होती है तभी क्वालीफीाइंग राउंड होते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ग में ड्रा की तय संख्या से ज्यादा खिलाड़ी न होने पर अब १८ सितंबर से होने वाले क्वालीफाइंग राउंड के मैच नहीं होंगे। अब सीधे २० सितंबर से मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे। इसके एक दिन पहले फिर से साइन होगा। इसमें खिलाडिय़ों की संख्या तय होने के बाद ड्रा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सेंट थामस भिलाई सेमीफाइनल में
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में कॉलेज वर्ग के एक मात्र लीग मैच में सेंट थामस भिलाई ने विप्र कॉलेज रायपुर को २-० से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कॉलेज वर्ग का अंतिम लीग मैच आज खेला गया। इस मैच में सेंट थामस के लिए पहला गोल खेल के १०वें मिनट में पारस ने किया। इसके बाद विप्र की टीम ने बराबरी पाने जोर लगाया, पर उसे सफलता नहीं मिली। पहले हॉफ में सेंट थामस की टीम १-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल के ५०वें मिनट में सेंट थामस के विपिन ने गोल मारकर अपनी टीम को २-० से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर सेंट थामस की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि शनिवार को एक सेमीफाइनल मैच कॉलेज वर्ग का सेंट पैलोटी कॉलेज का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ शाम को चार बजे खेला जाएगा।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कॉलेज वर्ग का अंतिम लीग मैच आज खेला गया। इस मैच में सेंट थामस के लिए पहला गोल खेल के १०वें मिनट में पारस ने किया। इसके बाद विप्र की टीम ने बराबरी पाने जोर लगाया, पर उसे सफलता नहीं मिली। पहले हॉफ में सेंट थामस की टीम १-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल के ५०वें मिनट में सेंट थामस के विपिन ने गोल मारकर अपनी टीम को २-० से आगे कर दिया। इसी स्कोर पर सेंट थामस की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि शनिवार को एक सेमीफाइनल मैच कॉलेज वर्ग का सेंट पैलोटी कॉलेज का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ शाम को चार बजे खेला जाएगा।
अनिल टूटेजा की जीत से शुरुआत
जिला बैडमिंटन में शुक्रवार से प्रारंभ हुए मुकाबलों में अनिल टूटेजा ने अपने साथी के साथ ३५ प्लस के साथ ४५ प्लस में भी जीत से शुरुआत की। सप्रे स्कूल में ४५ प्लस में अनिल टूटेजा ने विवेक ढांड के साथ नवीन गोयल और एस. ढांड की जोड़ी को २१-१९, २१-१० से हराया। इस वर्ग में एसके पांडा और वी. वर्मा ने अजय भारतन और साय को २१-१७, २१-१० से, सुरेश वर्मा मनोज गंगवानी ने शंकर और विजय जाधवानी को २४-२२, २१-१८ से हराया। ३५ प्लस में अनिल टूटेजा और रमेश अय्यर ने एसके पांडा अैार राजीव ङाा को २१-१३, २१-८ से, सुरेश सुखीजा और राजीव अग्रवाल ने वी, वर्मा और , वागन को २१-८, २१-२३, २१-१० से, प्रशांत शर्मा-लाली की जोड़ी ने राजेश हरिरामानी और सुरेश की जोड़ी को १९-२१, २१-१३, २१-१४ से हराया। ओपन में जयवंत क्लाडियस ने प्रखर त्रिवेदी को २१-१५, २१-१५ से एवं सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने साकेत रजन को १७-२१, २१-१९, २१-१८ मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
होलीक्रास-विवेकानंद फाइनल में
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में गुरुवार को होलीक्रास बैरनबाजार और विवेकानंद विद्यापीठ की टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले में जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया। कॉलेज वर्ग के एक मैच में पैलोटी कॉलेज ने एनआईटी रायपुर को १-० से मात दी। स्पर्धा में फाइनल मुकाबले में अब २० सितंबर को होंगे। शुक्रवार को कॉलेज वर्ग का एक मैच खेला जाएगा।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल वर्ग में होलीक्रास बैरनबाजार का होलीक्रास कांपा के साथ खेला गया। इस मैच का फैसला एक गोल से ही हुआ। मैच में एकमात्र गोल खेल के ५८वें मिनट में प्रदीप ने किया। इसके पहले मैच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने पहले हॉफ में जोरदार खेल दिखाया।
दूसरा मैच कॉलेज वर्ग में पैलोटी कॉलेज और एनआईटी के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में ही पैलोटी के विपिन ने गोल कर दिया। इसके बाद एनआईटी के खिलाडिय़ों ने बराबरी पाने पूरा जोर लगा दिया, पर वे पैलोटी की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल नहीं हो सके और पैलोटी ने मैच १-० से जीत लिया।
स्कूल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विवेकानंद विद्यापीठ ने एकतरफा मुकाबले में राजकुमार कॉलेज की टीम को ३-० से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। मैच में पहला गोल खेल के १२वें मिनट में सौरभ किशोर ने किया। दूसरा गोल कुलदीप टोपो ने खेल के १९वें मिनट में और तीसरा गोल ४२वें मिनट में शिवभंजन ने किया।
आयोजक शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में शुक्रवार को एक मात्र मैच कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज अर सेंट थामस भिलाई के बीच खेला जाएगा। स्पर्धा में अब फाइनल मैच २० सितंबर को करवाए जाएंगे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल वर्ग में होलीक्रास बैरनबाजार का होलीक्रास कांपा के साथ खेला गया। इस मैच का फैसला एक गोल से ही हुआ। मैच में एकमात्र गोल खेल के ५८वें मिनट में प्रदीप ने किया। इसके पहले मैच में काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने पहले हॉफ में जोरदार खेल दिखाया।
दूसरा मैच कॉलेज वर्ग में पैलोटी कॉलेज और एनआईटी के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में ही पैलोटी के विपिन ने गोल कर दिया। इसके बाद एनआईटी के खिलाडिय़ों ने बराबरी पाने पूरा जोर लगा दिया, पर वे पैलोटी की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल नहीं हो सके और पैलोटी ने मैच १-० से जीत लिया।
स्कूल वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विवेकानंद विद्यापीठ ने एकतरफा मुकाबले में राजकुमार कॉलेज की टीम को ३-० से मात देकर फाइनल में स्थान बना लिया। मैच में पहला गोल खेल के १२वें मिनट में सौरभ किशोर ने किया। दूसरा गोल कुलदीप टोपो ने खेल के १९वें मिनट में और तीसरा गोल ४२वें मिनट में शिवभंजन ने किया।
आयोजक शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में शुक्रवार को एक मात्र मैच कॉलेज वर्ग में विप्र कॉलेज अर सेंट थामस भिलाई के बीच खेला जाएगा। स्पर्धा में अब फाइनल मैच २० सितंबर को करवाए जाएंगे।
आज से लॉन टेनिस में होगा साइन इन
राजधानी रायपुर में होने वाली अखिल भारतीय लॉन टेनिस स्पर्धा के लिए शुक्रवार से ही देश भर के खिलाड़ी आने लगेंगे। स्प्र्धा का प्रारंभ यूं तो २० सितंबर से होना है, पर शुक्रवार से खिलाडिय़ों के लिए साइन इन करना जरूरी है। साइन इन नहीं करने वाले खिलाडिय़ों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश संघ ने अखिल भारतीय अंडर १२ और १४ साल की बालक और बालिका चैंपियनशिप का आयोजन किया है। इस स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ असम, उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक के खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में अब तक सभी वर्गों के लिए १३० खिलाडिय़ों ने आने की सूचना दी है। इन खिलाडिय़ों में छत्तीसगढ़ के करीब २५ खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में हर वर्ग में ३२-३२ खिलाडिय़ों का ड्रा बनना है। जिस वर्ग में इससे ज्यादा खिलाड़ी होंगे उस वर्ग में क्वालीफाइंग राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि अंडर १४ बालक वर्ग में ज्यादा खिलाडिय़ों के आने की संभावना है। ऐसे में इस वर्ग में क्वालीफाइंग राउंड हो सकते हैं।
श्री सिसोदिया ने बताया कि स्पर्धा में १७ सितंबर से साइन इन का आयोजन दोपहर १२ बजे से २ बजे तक यूनियन क्लब में किया गया है। उन्होंने साइन इन का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय लॉन टेनिस फेडरेशन का यह नियम है कि जिन खिलाडिय़ों ने भी स्पर्धा में खेलने की मंजूरी दी है उनको स्पर्धा के एक दिन पहले आकर साइन करना पड़ता है। खिलाड़ी खुद नहीं आ पाते हैं तो अपना कोई प्रतिनिधि भेजते हैं। साइन न करने वाले खिलाड़ी खेलने के पात्र नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि १७ सितंबर को साइन इन के बाद १८ और १९ सितंबर को क्वालीफाइंग मैच होंगे। मुख्य मुकाबले २० सितंबर से प्रारंभ होंगे। मैच यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में खेल जाएंगे। स्पर्धा का उद्घाटन २० सितंबर को सुबह ९ बजे खेलमंत्री लता उसेंडी करेंगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश संघ ने अखिल भारतीय अंडर १२ और १४ साल की बालक और बालिका चैंपियनशिप का आयोजन किया है। इस स्पर्धा में मेजबान छत्तीसगढ़ के साथ असम, उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक के खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में अब तक सभी वर्गों के लिए १३० खिलाडिय़ों ने आने की सूचना दी है। इन खिलाडिय़ों में छत्तीसगढ़ के करीब २५ खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में हर वर्ग में ३२-३२ खिलाडिय़ों का ड्रा बनना है। जिस वर्ग में इससे ज्यादा खिलाड़ी होंगे उस वर्ग में क्वालीफाइंग राउंड होंगे। उन्होंने बताया कि अंडर १४ बालक वर्ग में ज्यादा खिलाडिय़ों के आने की संभावना है। ऐसे में इस वर्ग में क्वालीफाइंग राउंड हो सकते हैं।
श्री सिसोदिया ने बताया कि स्पर्धा में १७ सितंबर से साइन इन का आयोजन दोपहर १२ बजे से २ बजे तक यूनियन क्लब में किया गया है। उन्होंने साइन इन का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय लॉन टेनिस फेडरेशन का यह नियम है कि जिन खिलाडिय़ों ने भी स्पर्धा में खेलने की मंजूरी दी है उनको स्पर्धा के एक दिन पहले आकर साइन करना पड़ता है। खिलाड़ी खुद नहीं आ पाते हैं तो अपना कोई प्रतिनिधि भेजते हैं। साइन न करने वाले खिलाड़ी खेलने के पात्र नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि १७ सितंबर को साइन इन के बाद १८ और १९ सितंबर को क्वालीफाइंग मैच होंगे। मुख्य मुकाबले २० सितंबर से प्रारंभ होंगे। मैच यूनियन क्लब के साथ छत्तीसगढ़ क्लब में खेल जाएंगे। स्पर्धा का उद्घाटन २० सितंबर को सुबह ९ बजे खेलमंत्री लता उसेंडी करेंगी।
भिलाई का दोहरे खिताब पर कब्जा
राज्य जूनियर बास्केटबॉल में भिलाई की टीमों ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाते हुए दोनों खिताबों पर कब्जा कर लिया। यह ९वां मौका है जब भिलाई की टीमें दोनों खिताब जीतने में सफल रही है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जांजगीर में आयोजित स्पर्धा में बालिका वर्ग के फाइनल में भिलाई ने एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर को ८८-३० से परास्त कर ख्रिताब जीता।
बालक वर्ग के फाइनल में भिलाई ने दुर्ग की टीम को कड़े मुकाबले में ५०-४८ से मात दी। विजेता टीमों को दस-दस हजार का नकद इनाम दिया गया।
देश भर के खिलाड़ी जुटेंगे राजधानी में
यह जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जांजगीर में आयोजित स्पर्धा में बालिका वर्ग के फाइनल में भिलाई ने एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर को ८८-३० से परास्त कर ख्रिताब जीता।
बालक वर्ग के फाइनल में भिलाई ने दुर्ग की टीम को कड़े मुकाबले में ५०-४८ से मात दी। विजेता टीमों को दस-दस हजार का नकद इनाम दिया गया।
देश भर के खिलाड़ी जुटेंगे राजधानी में
लेबल:
राज्य जूनियर बास्केटबॉल
गुरुवार, 16 सितंबर 2010
१५ निर्णायक-अधिकारी जाएंगे कामनवेल्थ में
दिल्ली में अक्टूबर से होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिए एथलेटिक्स में छत्तीसगढ़ के १० निर्णायकों के साथ पांच अधिकारी का चयन किया गया है। इनमें रायपुर के सुशांत पाल और पवन धनकर भी शामिल हैं।
यह जानकारी देते प्रदेश एत्थलेटिक्स संघ के सचिव आरके पिल्ले ने बताया कि दिल्ली में कामनवेल्थ खेल ३ अक्टूबर से हो रहे हैं। इसमें होने वाले एथलेटिक्स के मुकाबलों में ही सबसे ज्यादा निर्णायकों और अधिकारियों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के १० निर्णायकों को मौका मिला है। इनमें शामिल आरके पिल्ले, पीजे सेबस्टिन, एमसी बैजामिंन अंतरराष्ट्रीय अंपायर है। इनके अलावा रायपुर के सुशांत पाल, पवन धनकर, भिलाई के शंकर नारायण दलाई, ईटी राज, के. श्रीनिवास, बिलासपुर के अमरनाथ सिंह, पीजी जयकृष््रणन, कोरबा के डी, सुरेश क्रिस्टोफर, कांकेर के सुशील कुमार मिश्रा, बस्तर के अजय मूिर्त राष्ट्रीय निर्णायक और अधिकारी के रूप में बुलाए गए हैं। सभी को २७ सितंबर तक दिल्ली पहुंचने कहा गया है। दिल्ली में सभी निर्णायकों को दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उनको किस तरह से स्पर्धा के आयोजन में काम करना है। श्री पिल्ले ने बताया कि उनके साथ जो और अंतरराष्ट्रीय निर्णायक जा रहे हैं उनको ३ अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंचना है। उन्होंने बताया कि सभी की वहां १५ अक्टूबर तक रहना होगा। श्री पिल्ले ने कहा कि यह राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि एथलेटिक्स में इतने ज्यादा निर्णायकों को कामनवेल्थ जैसे आयोजन में मौका मिल रहा है।
यहां यह बताना लीाजिमी होगा कि कामनवेल्थ में खिलाडिय़ों के रूप में नेटबॉल की प्रीति बंछोर, नेहा बजाज के साथ भारोत्तोलन में रुस्तम सारंग का चयन हुआ है।
यह जानकारी देते प्रदेश एत्थलेटिक्स संघ के सचिव आरके पिल्ले ने बताया कि दिल्ली में कामनवेल्थ खेल ३ अक्टूबर से हो रहे हैं। इसमें होने वाले एथलेटिक्स के मुकाबलों में ही सबसे ज्यादा निर्णायकों और अधिकारियों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के १० निर्णायकों को मौका मिला है। इनमें शामिल आरके पिल्ले, पीजे सेबस्टिन, एमसी बैजामिंन अंतरराष्ट्रीय अंपायर है। इनके अलावा रायपुर के सुशांत पाल, पवन धनकर, भिलाई के शंकर नारायण दलाई, ईटी राज, के. श्रीनिवास, बिलासपुर के अमरनाथ सिंह, पीजी जयकृष््रणन, कोरबा के डी, सुरेश क्रिस्टोफर, कांकेर के सुशील कुमार मिश्रा, बस्तर के अजय मूिर्त राष्ट्रीय निर्णायक और अधिकारी के रूप में बुलाए गए हैं। सभी को २७ सितंबर तक दिल्ली पहुंचने कहा गया है। दिल्ली में सभी निर्णायकों को दो दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा कि उनको किस तरह से स्पर्धा के आयोजन में काम करना है। श्री पिल्ले ने बताया कि उनके साथ जो और अंतरराष्ट्रीय निर्णायक जा रहे हैं उनको ३ अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंचना है। उन्होंने बताया कि सभी की वहां १५ अक्टूबर तक रहना होगा। श्री पिल्ले ने कहा कि यह राज्य के लिए बड़े गौरव की बात है कि एथलेटिक्स में इतने ज्यादा निर्णायकों को कामनवेल्थ जैसे आयोजन में मौका मिल रहा है।
यहां यह बताना लीाजिमी होगा कि कामनवेल्थ में खिलाडिय़ों के रूप में नेटबॉल की प्रीति बंछोर, नेहा बजाज के साथ भारोत्तोलन में रुस्तम सारंग का चयन हुआ है।
आज होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में गुरुवार को स्कूल वर्ग में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। कॉलेज वर्ग के लीग मुकाबलों में बुधवार को पैलोटी ने डी-मैट को और विप्र कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग में पहला मैच डी-मैट और पैलोटी कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से पैलोटी के नाम रहा। मैच में पहला गोल खेल के १० वें मिनट में अनिल ने दाग कर अपनी टीम का खाता खोला। इसके १० मिनट बाद फिर से अनिल ने ही मैच का दूसरा गोल किया। पहले हॉॅफ में पैलोटी की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर फिर से पैलोटी ने हमले किए जिसके फलस्वरूप खेल के ३२वें मिनट में सुमन ने गोल करके टीम का स्कोर ३-० कर दिया। खेल के ४९वें मिनट में अमित तिग्गा ने पैलोटी के लिए चौथा गोल किया। यही स्कोर आखिरी रहा और पैलोटी ने यह मैच ४-० से जीत लिया।
दूसरे मैच में विप्र कॉलेज का मुकाबला मेडिकल कॉलेज ने हुआ। यह मैच भी पहले मैच की तरह एकतरफा रहा। इस मैच में विप्र कॉलेज के लिए पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में इमरान ने किया। दूसरा और तीसरा गोल सोनेन्द्र ने खेल के ९वें और ११ वें मिनट में किया। मैच में चौथा गोल खेल के २६वें मिनट में तरूण ने किया। विप्र के लिए पांचवां गोल भी तरूण ने मारा। यह गोल खेल के ३६वें मिनट में हुआ। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल खेल के ४९वें मिनट में अभिजीत दीवांग ने किया।
कॉलेज वर्ग में तीसरा मैच खैरागढ़ कॉलेज का एनआईटी रायपुर से हुआ। यह मुकाबला गोल रहित बराबर रहने पर दोनों टीमों को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। वैसे यही मैच आज का कांटे का रहा। मैच में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने पूरी जान लगी दी, लेकिन गोल करने में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल सकी। दोनों टीमों की रक्षापंक्ति बहुत ही मजबूत थी।
स्पर्धा के आयोजक शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में गुरुवार को स्कूल वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच एक बजे होलीक्रास बैरनबाजार का होलीक्रास कांपा से होगा। दूसरे सेमीफाइनल से पहले कॉलेज वर्ग का एक मैच विप्र कॉलेज और सेंट थामस भिलाई के बीच होगा। इसके बाद स्कूल वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज-विवेकानंद विद्यापीठ के बीच खेला जाएगा। चौथा मैच एनआईटी रायपुर का पैलोटी कॉलेज से होगा। श्री प्रधान ने बताया कि इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा और महेन्द्र टे्रक्टर्स हैं। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग में पहला मैच डी-मैट और पैलोटी कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से पैलोटी के नाम रहा। मैच में पहला गोल खेल के १० वें मिनट में अनिल ने दाग कर अपनी टीम का खाता खोला। इसके १० मिनट बाद फिर से अनिल ने ही मैच का दूसरा गोल किया। पहले हॉॅफ में पैलोटी की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में खेल प्रारंभ होने पर फिर से पैलोटी ने हमले किए जिसके फलस्वरूप खेल के ३२वें मिनट में सुमन ने गोल करके टीम का स्कोर ३-० कर दिया। खेल के ४९वें मिनट में अमित तिग्गा ने पैलोटी के लिए चौथा गोल किया। यही स्कोर आखिरी रहा और पैलोटी ने यह मैच ४-० से जीत लिया।
दूसरे मैच में विप्र कॉलेज का मुकाबला मेडिकल कॉलेज ने हुआ। यह मैच भी पहले मैच की तरह एकतरफा रहा। इस मैच में विप्र कॉलेज के लिए पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में इमरान ने किया। दूसरा और तीसरा गोल सोनेन्द्र ने खेल के ९वें और ११ वें मिनट में किया। मैच में चौथा गोल खेल के २६वें मिनट में तरूण ने किया। विप्र के लिए पांचवां गोल भी तरूण ने मारा। यह गोल खेल के ३६वें मिनट में हुआ। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल खेल के ४९वें मिनट में अभिजीत दीवांग ने किया।
कॉलेज वर्ग में तीसरा मैच खैरागढ़ कॉलेज का एनआईटी रायपुर से हुआ। यह मुकाबला गोल रहित बराबर रहने पर दोनों टीमों को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। वैसे यही मैच आज का कांटे का रहा। मैच में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने पूरी जान लगी दी, लेकिन गोल करने में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिल सकी। दोनों टीमों की रक्षापंक्ति बहुत ही मजबूत थी।
स्पर्धा के आयोजक शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में गुरुवार को स्कूल वर्ग के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच एक बजे होलीक्रास बैरनबाजार का होलीक्रास कांपा से होगा। दूसरे सेमीफाइनल से पहले कॉलेज वर्ग का एक मैच विप्र कॉलेज और सेंट थामस भिलाई के बीच होगा। इसके बाद स्कूल वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकुमार कॉलेज-विवेकानंद विद्यापीठ के बीच खेला जाएगा। चौथा मैच एनआईटी रायपुर का पैलोटी कॉलेज से होगा। श्री प्रधान ने बताया कि इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा और महेन्द्र टे्रक्टर्स हैं। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
दूसरा भारोत्तोलन संघ बनाने की कवायद शुरू
छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ की मान्यता खेल विभाग से समाप्त होने के बाद अब इस खेल से जुड़ा सीनियरों खिलाडिय़ों का एक वर्ग नया संघ बनाने की कवायद में जुट गया है। यह संघ बहुत जल्द खेल संचालक जीपी सिंह से मिलकर उनके सामने अपना दावा रखने वाला है। इधर जानकारों का कहना है कि भारतीय भारोत्तोलन फेडरेशन छत्तीसगढ़ में संघ की मान्यता रद्द होने से संघ के पदाधिकारियों से भारी खफा है और चाहता है कि जल्द से जल्द संघ की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में आ जाए जो संघ को सही तरीके से चला सके।
खेल विभाग से जैसे ही प्रदेश संघ की मान्यता कल समाप्त की है, तभी से भारोत्तोलन से जुड़े खिलाडिय़ों का एक वर्ग नया संघ बनाने के लिए सक्रिय हो गया है। अब तक कोई खुलकर तो सामने नहीं आया है, पर अंदर ही अंदर खिलाडिय़ों ने नए संघ का सारा खाका तैयार कर लिया है। इस संघ की कवायद में लगे खिलाड़ी खेल संचालक जीपी सिंह ने मिलने यूं तो बुधवार को ही जाने वाले थे, लेकिन उनके अचानक दिल्ली जाने के कारण खिलाड़ी उनसे नहीं मिल पाए हैं। अब खिलाडिय़ों ने तय किया है कि जैसे ही खेल संचालक दिल्ली से वापस आते हैं उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे।
इधर इस बात को लेकर भी चर्चा है कि संघ की शिकायत फम्र्स सोसायटी से की जाएगी और वहां से भी संघ का पंजीयन रद्द करवाया जाएगा। भारोत्तोलन संघ में महिला विग की अध्यक्ष रह चुकी गुरमीत धनई ने एक बार फिर कहा है कि वह दिल्ली में भारतीय फेडरेशन के पास संघ की कारगुजारियों की शिकायत लेकर जा रही हैं और उनको सारे मामले की जानकारी देंगी।
खेल विभाग से जैसे ही प्रदेश संघ की मान्यता कल समाप्त की है, तभी से भारोत्तोलन से जुड़े खिलाडिय़ों का एक वर्ग नया संघ बनाने के लिए सक्रिय हो गया है। अब तक कोई खुलकर तो सामने नहीं आया है, पर अंदर ही अंदर खिलाडिय़ों ने नए संघ का सारा खाका तैयार कर लिया है। इस संघ की कवायद में लगे खिलाड़ी खेल संचालक जीपी सिंह ने मिलने यूं तो बुधवार को ही जाने वाले थे, लेकिन उनके अचानक दिल्ली जाने के कारण खिलाड़ी उनसे नहीं मिल पाए हैं। अब खिलाडिय़ों ने तय किया है कि जैसे ही खेल संचालक दिल्ली से वापस आते हैं उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे।
इधर इस बात को लेकर भी चर्चा है कि संघ की शिकायत फम्र्स सोसायटी से की जाएगी और वहां से भी संघ का पंजीयन रद्द करवाया जाएगा। भारोत्तोलन संघ में महिला विग की अध्यक्ष रह चुकी गुरमीत धनई ने एक बार फिर कहा है कि वह दिल्ली में भारतीय फेडरेशन के पास संघ की कारगुजारियों की शिकायत लेकर जा रही हैं और उनको सारे मामले की जानकारी देंगी।
लेबल:
छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ
बुधवार, 15 सितंबर 2010
खेल विभाग का साहसिक कदम
प्रदेश के खेल विभाग ने छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ की मान्यता समाप्त करने का जो फैसला किया है, उस फैसले को खेल बिरादरी से जुड़े लोग साहसिक कदम बता रहे हैं। सबका कहना है कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी में आगे राष्ट्रीय खेल होने हैं, ऐसे में अगर खेल संघों पर लगाम नहीं लगाई गई तो राज्य में सिद्धार्थ मिश्रा जैसे कई मामले सामने आ जाएंगे और ऐसे मामलों में होगा यह कि सभी गलती हो गई, कहते हुए क्षमा मांगने का काम करेंगे। जिस तरह से प्रदेश भारोत्तोलन संघ ने खेल विभाग के साथ मीडिया को लगातार गुमराह किया था उसके लिए यही एक सजा थी कि उसकी मान्यता रद्द की जाती और ऐसा खेल विभाग ने करके बता दिया है कि राज्य और राज्य के खेल पुरस्कारों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खेल विभाग ने छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ की शाम को जैसे ही मान्यता रद्द करने की घोषणा की। यह खबर आग की तरह प्रदेश की खेल बिरादरी में फैल गई कि भारोत्तोलन संघ की मान्यता समाप्त हो गई है। विभाग के इस कदम की चौरतफा तारीफ हो रही है। खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी इस कदम को साहसिक कदम मान रहे हैं। खिलाडिय़ों में इस बात को लेकर खुशी है कि खेल विभाग से खेल संघों की दादागिरी पर एक तरह से विराम लगाने का काम किया है। इसके पहले हमेशा खेल संघ खिलाडिय़ों के साथ अन्याय करते रहे हैं और खिलाडिय़ों को हमेशा चुप रहना पड़ता था।
उचित फैसला: गुरूचरण
खेल विभाग के कदम पर प्रदेश ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा ने कहा कि खेल विभाग का फैसला बिलकुल उचित है। उन्होंने कहा कि अपने राज्य की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि खेल संघों पर लगाम रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इस समय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं। उनकी अगुवाई में खेल संघों को अच्छा काम करके राज्य का नाम रौशन करना है, न कि इस तरह का काम करना है जिससे राज्य की बदनामी हो। उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों को तो पहले ही इस्तीफा देकर संघ की कमान नए लोगों के हाथों में दे देनी थी। अगर ऐसा किया जाता तो संघ की मान्यता रद्द होने की नौबात ही नहीं आती।
खेल संघों की मनमर्जी पर विराम लगेगा
प्रदेश भारोत्तोलन संघ की महिला विग की पूर्व अध्यक्ष गुरमीत धनई ने कहा कि वास्तव में खेल विभाग का फैसला ऐसा है जिसने यह बताया है कि अब राज्य में खेल संघों की मनमर्जी नहीं चलने वाली है। इसके पहले खेल संघ अपनी मनमर्जी करते हुए खिलाडिय़ों के साथ लगातार खिलवाड़ करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सारे मामले की जानकारी खुद १८ सितंबर को दिल्ली में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष और सचिव के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को देंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय भारोत्तोलन संघ को तत्काल अपना पर्यवेक्षक भेजकर छत्तीसगढ़ में संघ के नए चुनाव करवाने चाहिए ताकि खिलाडिय़ों का नुकसान न हो।
खिलाडिय़ों का नुकसान न हो: संजय
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त और अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय शर्मा ने कहा कि खेल विभाग का कदम सराहनीय है, लेकिन विभाग को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जब तक दूसरा संघ न बनें तब तक कम से एक एडॉक बाडी बनाई जाए ताकि राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलने जाने वाले खिलाडिय़ों को खेल विभाग से मिलने वाली मदद मिलती रही।
खेल संघों के लिए सबक:अजय
प्रदेश कराते के सचिव और कोच अजय साहू का कहना है कि यह राज्य के खेल संघों के लिए एक सबक है कि गलत काम करने का नतीजा अच्छा नहीं होता है। अगर आज खेल विभाग ने प्रदेश भारोत्तोलन संघ को माफ कर दिया होता तो इसका पूरे खेल संघों के बीच में गलत संदेश जाता कि खेल विभाग कड़ाई करने का साहस नहीं दिखा सकता है।
जरूरी थी कड़ाई: मुश्ताक
फुटबॉल के कोच मुश्ताक अली प्रधान का कहना है कि यह कड़ाई तो जरूरी थी। अपने राज्य में राष्ट्रीय खेल होने हैं। अगर अभी से खेल संघ कड़ाई का रूख नहीं दिखाएगा तो अपनी मेजबानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में न जाने खेल संघों की कितनी दादगिरी चलेगी।
खेल विभाग ने छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ की शाम को जैसे ही मान्यता रद्द करने की घोषणा की। यह खबर आग की तरह प्रदेश की खेल बिरादरी में फैल गई कि भारोत्तोलन संघ की मान्यता समाप्त हो गई है। विभाग के इस कदम की चौरतफा तारीफ हो रही है। खेल संघों से जुड़े पदाधिकारी इस कदम को साहसिक कदम मान रहे हैं। खिलाडिय़ों में इस बात को लेकर खुशी है कि खेल विभाग से खेल संघों की दादागिरी पर एक तरह से विराम लगाने का काम किया है। इसके पहले हमेशा खेल संघ खिलाडिय़ों के साथ अन्याय करते रहे हैं और खिलाडिय़ों को हमेशा चुप रहना पड़ता था।
उचित फैसला: गुरूचरण
खेल विभाग के कदम पर प्रदेश ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा ने कहा कि खेल विभाग का फैसला बिलकुल उचित है। उन्होंने कहा कि अपने राज्य की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि खेल संघों पर लगाम रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इस समय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं। उनकी अगुवाई में खेल संघों को अच्छा काम करके राज्य का नाम रौशन करना है, न कि इस तरह का काम करना है जिससे राज्य की बदनामी हो। उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारियों को तो पहले ही इस्तीफा देकर संघ की कमान नए लोगों के हाथों में दे देनी थी। अगर ऐसा किया जाता तो संघ की मान्यता रद्द होने की नौबात ही नहीं आती।
खेल संघों की मनमर्जी पर विराम लगेगा
प्रदेश भारोत्तोलन संघ की महिला विग की पूर्व अध्यक्ष गुरमीत धनई ने कहा कि वास्तव में खेल विभाग का फैसला ऐसा है जिसने यह बताया है कि अब राज्य में खेल संघों की मनमर्जी नहीं चलने वाली है। इसके पहले खेल संघ अपनी मनमर्जी करते हुए खिलाडिय़ों के साथ लगातार खिलवाड़ करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सारे मामले की जानकारी खुद १८ सितंबर को दिल्ली में भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष और सचिव के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को देंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय भारोत्तोलन संघ को तत्काल अपना पर्यवेक्षक भेजकर छत्तीसगढ़ में संघ के नए चुनाव करवाने चाहिए ताकि खिलाडिय़ों का नुकसान न हो।
खिलाडिय़ों का नुकसान न हो: संजय
वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त और अंतरराष्ट्रीय निर्णायक संजय शर्मा ने कहा कि खेल विभाग का कदम सराहनीय है, लेकिन विभाग को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि जब तक दूसरा संघ न बनें तब तक कम से एक एडॉक बाडी बनाई जाए ताकि राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलने जाने वाले खिलाडिय़ों को खेल विभाग से मिलने वाली मदद मिलती रही।
खेल संघों के लिए सबक:अजय
प्रदेश कराते के सचिव और कोच अजय साहू का कहना है कि यह राज्य के खेल संघों के लिए एक सबक है कि गलत काम करने का नतीजा अच्छा नहीं होता है। अगर आज खेल विभाग ने प्रदेश भारोत्तोलन संघ को माफ कर दिया होता तो इसका पूरे खेल संघों के बीच में गलत संदेश जाता कि खेल विभाग कड़ाई करने का साहस नहीं दिखा सकता है।
जरूरी थी कड़ाई: मुश्ताक
फुटबॉल के कोच मुश्ताक अली प्रधान का कहना है कि यह कड़ाई तो जरूरी थी। अपने राज्य में राष्ट्रीय खेल होने हैं। अगर अभी से खेल संघ कड़ाई का रूख नहीं दिखाएगा तो अपनी मेजबानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में न जाने खेल संघों की कितनी दादगिरी चलेगी।
खैरागढ़-भिलाई की आसान जीत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में खैरागढ़ के साथ सेंट थामस भिलाई ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए। एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने विप्र कॉलेज को १-० से मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और विप्र कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम के एक गोल की मदद से जीत प्राप्त की।
दूसरे मैच में सेंट थामस भिलाई से मेडिकल कॉलेज रायपुर को ३-० से हराया। इस मैच में आशुतोष ने तीसरे, पारस ने ११वें और शंशाक ने किया। तीसरे मैच में खैरागढ़ कॉलेज ने डी-मैट को आसानी से ४-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल सुभम ने खेल के १०वें मिनट में किया। इसके बाद हेम सिंह ने लगातार तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उसने ये गोल खेल के १५वें, २१वें और ३४वें मिनट में किए। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल शोएब ने खेल के १८वें मिनट में किया। मैच में पूरे समय खैरागढ़ का दबदबा रहा।
आज के मैच - शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच होंगे। पहला मैच डीमैट का पैलोटी से दोपहर एक बजे, दूसरा विप्र कॉलेज का मेडिकल कॉलेज से दो बजे, और तीसरा मैच एनआईटी रायपुर का खैरागढ़ से तीन बजे होगा। स्पर्धा का फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और विप्र कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सियाराम के एक गोल की मदद से जीत प्राप्त की।
दूसरे मैच में सेंट थामस भिलाई से मेडिकल कॉलेज रायपुर को ३-० से हराया। इस मैच में आशुतोष ने तीसरे, पारस ने ११वें और शंशाक ने किया। तीसरे मैच में खैरागढ़ कॉलेज ने डी-मैट को आसानी से ४-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल सुभम ने खेल के १०वें मिनट में किया। इसके बाद हेम सिंह ने लगातार तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उसने ये गोल खेल के १५वें, २१वें और ३४वें मिनट में किए। पराजित टीम के लिए एक मात्र गोल शोएब ने खेल के १८वें मिनट में किया। मैच में पूरे समय खैरागढ़ का दबदबा रहा।
आज के मैच - शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में बुधवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच होंगे। पहला मैच डीमैट का पैलोटी से दोपहर एक बजे, दूसरा विप्र कॉलेज का मेडिकल कॉलेज से दो बजे, और तीसरा मैच एनआईटी रायपुर का खैरागढ़ से तीन बजे होगा। स्पर्धा का फाइनल मुकाबले १८ सितंबर को होंगे।
मंगलवार, 14 सितंबर 2010
खेल विभाग का सेटअप निरस्त
खेल विभाग के नए सेटअप को २१ माह बाद निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। विभाग ने वित्त विभाग द्वारा दी गई सहमति को ही स्वीकृति समझ लिया था और भर्ती नियम बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई थी। इसी कवायद के बीच में यह बात सामने आई कि सेटअप को तो शासन की मंजूरी ही नहीं मिली है।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए तैयार किए गए सेटअप को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसचिव अमृता बेक ने १० सितंबर को एक आदेश जारी कर निरस्त कर दिया है। इसके निरस्त करने का कारण यह बताया गया है कि विभाग ने वित्त विभाग की २५ अक्टूबर २००८ की सहमति को ही स्वीकृति समङाते हुए १५ जनवरी २००९ को समसंख्यक आदेश जारी कर दिया था। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
खेल विभाग में इस आदेश के आने के बाद जहां अधिकारियों में परेशानी है, वहीं बाबू खुश हैं। नए सेटअप को लेकर इसके आदेश के बाद से ही बाबूओं में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि अधिकारियों ने अपने फायदे के मुताबिक सेटअप मंजूर करवा लिया था। नए सेटअप के बारे में बताया जाता है कि इसमें कुल २२ पदनामों के लिए १७२ पदों भर्ती करने का सेटअप बनाया गया था। इन पदों की तुलना में विभाग में कुल ६२ पद भी भरे हुए हैं, बाकी पद खाली थे। इन्हीं पदों को भरे जाने के लिए जब भर्ती नियम बनाने की बात लगातार सामने आने के बाद मंत्रालय को भर्ती नियम बनाने के लिए लिखा गया तो यह बात सामने आई कि सेटअप को तो स्वीकृति ही नहीं मिली है। यह जानकारी होने के बाद स्वीकृति निरस्त करने का आदेश निकाला गया है।
सहमति को स्वीकृति समझा था: खेल सचिव
इस मामले में खेल सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि विभाग से वित्त विभाग की सहमति को ही स्वीकृति समझने की भूल की थी जिसके कारण आदेश जारी कर दिया गया था।
अंतर क्या है सहमति और स्वीकृति में
वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया कि दरअसल में सहमति और स्वीकृति में अंतर क्या है। इन अधिकारी का कहना है कि वित्त विभाग के पास जब किसी भी विभाग का प्रस्ताव आता है तो उस प्रस्ताव से विभाग का अधिकारी सहमत हो जाता है तो उस विभाग को सहमति पत्र देना आम बात है। लेकिन उस सहमति पत्र का यह मतलब कदापि नहीं होता है कि उस प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन से जब प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय हो जाता है तो उसके लिए अलग से स्वीकृति पत्र जारी किया जाता है। खेल विभाग के मामले में सहमति को ही विभाग ने स्वीकृति मानने की गलती की जिसके कारण उसे निरस्त करना पड़ा है।
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए तैयार किए गए सेटअप को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसचिव अमृता बेक ने १० सितंबर को एक आदेश जारी कर निरस्त कर दिया है। इसके निरस्त करने का कारण यह बताया गया है कि विभाग ने वित्त विभाग की २५ अक्टूबर २००८ की सहमति को ही स्वीकृति समङाते हुए १५ जनवरी २००९ को समसंख्यक आदेश जारी कर दिया था। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
खेल विभाग में इस आदेश के आने के बाद जहां अधिकारियों में परेशानी है, वहीं बाबू खुश हैं। नए सेटअप को लेकर इसके आदेश के बाद से ही बाबूओं में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि अधिकारियों ने अपने फायदे के मुताबिक सेटअप मंजूर करवा लिया था। नए सेटअप के बारे में बताया जाता है कि इसमें कुल २२ पदनामों के लिए १७२ पदों भर्ती करने का सेटअप बनाया गया था। इन पदों की तुलना में विभाग में कुल ६२ पद भी भरे हुए हैं, बाकी पद खाली थे। इन्हीं पदों को भरे जाने के लिए जब भर्ती नियम बनाने की बात लगातार सामने आने के बाद मंत्रालय को भर्ती नियम बनाने के लिए लिखा गया तो यह बात सामने आई कि सेटअप को तो स्वीकृति ही नहीं मिली है। यह जानकारी होने के बाद स्वीकृति निरस्त करने का आदेश निकाला गया है।
सहमति को स्वीकृति समझा था: खेल सचिव
इस मामले में खेल सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि विभाग से वित्त विभाग की सहमति को ही स्वीकृति समझने की भूल की थी जिसके कारण आदेश जारी कर दिया गया था।
अंतर क्या है सहमति और स्वीकृति में
वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया कि दरअसल में सहमति और स्वीकृति में अंतर क्या है। इन अधिकारी का कहना है कि वित्त विभाग के पास जब किसी भी विभाग का प्रस्ताव आता है तो उस प्रस्ताव से विभाग का अधिकारी सहमत हो जाता है तो उस विभाग को सहमति पत्र देना आम बात है। लेकिन उस सहमति पत्र का यह मतलब कदापि नहीं होता है कि उस प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन से जब प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय हो जाता है तो उसके लिए अलग से स्वीकृति पत्र जारी किया जाता है। खेल विभाग के मामले में सहमति को ही विभाग ने स्वीकृति मानने की गलती की जिसके कारण उसे निरस्त करना पड़ा है।
रायपुर अंडर १९ बालिका नेटबॉल में चैंपियन
राज्य स्कूली नेटबॉल में अंडर १९ बालिका वर्ग का खिताब रायपुर ने जीत लिया। खिताबी मुकाबले में रायपुर ने बिलासपुर को आसानी से २०-११ से मात दी। बिलासपुर में खेली गई स्पर्धा के बारे में टीम की कोच भावना खंडारे ने बताया कि फाइनल के पहले रायपुर ने अपने मैचों में राजनांदगांव को १७-०, बस्तर को २०-१, दुर्ग को १९-११ से मात दी। विजेता टीम की कप्तान रायपुर की सुनंदा दत्ता थी। अन्य खिलाडिय़ों में रायपुर की आस्था खान, यासिका, लोकेश्वरी यादव, स्नेहा डेनियल, पूजा देवांदन, नंदनी यादव, भाटापारा की खुशबू और अनुपमा मसीह शामिल हैं। टीम की कोच ने बताया कि हमारी टीम से शुरू से ऐेसे खेल का प्रदर्शन किया कि किसी टीम के पास इसका जवाब नहीं थी। सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलीं।
लेबल:
राज्य स्कूली नेटबॉल
छत्तीसगढ़ कॉलेज जीता
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय-अंतर कॉलेज फुटबॉल में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने लीग मैच में मेडिकल कॉलेज को ३-१ से मात दी। एक अन्य मैच में पैलोटी कॉलेज का खैरागढ़ से मुकाबला बराबरी पर रहा।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में सोमवार को कॉलेज वर्ग के दो मैच खेले गए। पहला मैच पैलोटी का खैरागढ़ कॉलेज के साथ खेला गया। इस रोमांचक और कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों टीमों की रक्षापंक्ति इतनी मजबूत थी कि कोई भी टीम उसे भेंदने में सफल नहीं रही। अंत में यह मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने आसानी से मेडिकल कॉलेज को ३-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में सियाराम ने किया। दूसरा गोल शिवशंकर ने १४वें मिनट में दागा। मेडिकल के लिए पहला गोल खेल के ३३वें मिनट में अभिजीत ने किया। इसके बाद मेडिकल से बराबरी पाने जोर लगाया पर उसे सफलता नहीं मिली। खेल के ४६वें मिनट में छत्तीसगढ़ के लिए शिवशंकर ने तीसरा गोल कर दिया।
मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में मंगलवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच खैरागढ़ का डी-मैट से दूसरा सेंट थामस भिलाई का मेडिकल कॉलेज से और तीसरा विप्र का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ होगा।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में सोमवार को कॉलेज वर्ग के दो मैच खेले गए। पहला मैच पैलोटी का खैरागढ़ कॉलेज के साथ खेला गया। इस रोमांचक और कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दोनों टीमों की रक्षापंक्ति इतनी मजबूत थी कि कोई भी टीम उसे भेंदने में सफल नहीं रही। अंत में यह मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने आसानी से मेडिकल कॉलेज को ३-१ से मात दी। इस मैच में पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में सियाराम ने किया। दूसरा गोल शिवशंकर ने १४वें मिनट में दागा। मेडिकल के लिए पहला गोल खेल के ३३वें मिनट में अभिजीत ने किया। इसके बाद मेडिकल से बराबरी पाने जोर लगाया पर उसे सफलता नहीं मिली। खेल के ४६वें मिनट में छत्तीसगढ़ के लिए शिवशंकर ने तीसरा गोल कर दिया।
मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में मंगलवार को कॉलेज वर्ग के तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच खैरागढ़ का डी-मैट से दूसरा सेंट थामस भिलाई का मेडिकल कॉलेज से और तीसरा विप्र का छत्तीसगढ़ कॉलेज के साथ होगा।
सोमवार, 13 सितंबर 2010
मैदान बनाने केन्द्र देगा मदद
केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से राज्यों को खेल मैदान बनाने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। इसके लिए राज्यों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। पांच साल से बंद पड़ी इस योजना को नए सिरे से प्रारंभ करने की योजना पर केन्द्रीय खेल मंत्रालय काम कर रहा है। पूर्व में राज्यों को मैदान बनाने के लिए केन्द्र सरकार से ७५ प्रतिशत राशि मिलती थी। नई योजना में यह राशि कितनी होगी इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन यह राशि पूर्व राशि से ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि केन्द्र सरकार ने पायका योजना से देश के हर गांव को जोडऩे का काम शुरू किया है और इस योजना के लिए मैदान बहुत जरूरी है।
दिल्ली में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के खेलमंत्रियों, खेल सचिवों और खेल संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया था। इसी बैठक में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि वह बहुत जल्द पांच साल से बंद मैदानों के लिए राज्यों को मदद करने वाली योजना को नए सिरे से प्रारंभ करने वाला है। बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक जीपी सिंह ने दिल्ली में संपर्क करने पर जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने मैदानों के लिए राज्यों को मदद देने की बात की है और सभी राज्यों से प्रस्ताव देने कहा गया है। श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ को बहुत ज्यादा मिल सकता है। आने वाले समय में राज्य में ३७वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। ऐसे में इनको भी इस योजना से मदद मिल सकती है। उन्होंने पूछने पर बताया कि अभी इस बात का खुलासा केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने नहीं किया है कि मदद की राशि पूर्व की तरह ७५ प्रतिशत होगी या इससे ज्यादा या फिर कम होगी।
जशपुर में लग पाएगा एस्ट्रो टर्फ
केन्द्र सरकार की मैदानों को मदद करने वाली योजना के तहत ही छत्तीसगढ़ बनते ही यहां पर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी ने जशपुर में एक स्टेडियम और एस्ट्रो टर्फ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वहां पर न तो स्टेडियम बन सका है और न ही वहां एस्ट्रो टर्फ लगा है। अब जबकि एक बार फिर से केन्द्र सरकार की मैदानों को मदद करने वाली योजना प्रारंभ हो रही है तो इससे जशपुर के एस्ट्रो टर्फ को फिर से नया जीवन मिलने की उम्मीद है। इस बारे में पूछने पर खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने के लिए केन्द्र सरकार से मदद ली जाएगी। उन्होंने इसी के साथ कहा कि बिलासपुर में बन रहे खेल परिसर में भी केन्द्र की मदद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसी के साथ जहां भी बड़ी योजना बनाई जाएगी उसके लिए केन्द्र से मदद का प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे।
पायका में पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे
खेल संचालक ने बताया कि बैठक में पायका योजना पर विस्तार से चर्चा हुई है। केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए हर राज्य में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों को पर्यवेक्षक बनाने का फैसला किया है। जिस राज्य में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी नहीं होंगे उसके विकल्प के रूप में किसी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी संभवत: रखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ में एक अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी भिलाई में मुक्केबाजी के राजेन्द्र प्रसाद हैं। वैसे छत्तीसगढ़ में इस समय पायका योजना पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है।
४० प्लस भी क्रीड़ाश्री संभव
श्री सिंह ने बताया कि बैठक में सभी राज्यों से आए खेल संचालकों से सुझाव मांगे गए थे। छत्तीसगढ़ की तरफ से हमने एक सुझाव यह रखा कि पायका के लिए क्रीड़ाश्री की आयु सीमा ४० साल रखी गई है, उसे हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने तर्क दिया कि कई गांवों में ऐसे अच्छे रिटायर खेल शिक्षक और खिलाड़ी हैं जिनकी सेवाएं लेने पर पायका को फायदा हो सकता है, लेकिन आयु बंधन के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। श्री सिंह ने बताया कि उनके सुझाव पर जल्द अमल होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर राज्य में ४० प्लस वाले भी क्रीड़ाश्री बन पाएंगे।
राज्य मैदान संरक्षण समिति बनेगी
श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राज्यों के मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय मैदान संरक्षण समिति बनाने का फैसला किया है। इस तरह से हर राज्य में भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों के साथ खेलों के जानकारों को लेकर समिति बनाई जाएगी। इसी तरह से हर राज्य में भी एक समिति बनेगी जो यह देखेगी कि राज्य के मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए क्या किया जाना है। यह समिति राज्य सरकार को अपने सुङााव भी देगी। जरूरत पडऩे पर यह समिति अपनी बात केन्द्रीय खेल मंत्रालय तक पहुंचाने का भी काम करेगी। यहां यह बनाना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ में मैदानों को सुरक्षित रखने के प्रति राज्य सरकार भी बहुत गंभीर है और यहां पर तो मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए एक विधेयक बनाने पर भी काम चल रहा है।
केन्द से मिले एक करोड़ ७१ लाख
पायका योजना के लिए इधर केन्द्र सरकार से खेल विभाग को आयोजनों और पुरस्कार के लिए १ करोड़ ७१ लाख की राशि मिली है। इस राशि से पहले चरण के लिए चुने गए १४६ विकासखंड़ों में पांच खेलों जिसमें एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और खो-खो शामिल हैं के आयोजन होंगे। विकासखंडों में एक खेल के लिए दस हजार के हिसाब के पांच खेलों के लिए ५० हजार की राशि स्वीकृत हुई है। कुल मिलाकर विकासखंडों के लिए ७३ लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इसी तरह से जिला स्तर के आयोजन के लिए हर खेल के लिए २० हजार की राशि दी जाती है। जिला स्तर पर १० खेल एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल, तीरंदाजी, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल और हॉकी शामिल हैं। कुल १८ जिलों के लिए दो लाख एक जिले के हिसाब से ३६ लाख की राशि मिलनी है। राज्य स्तर पर भी दस खेल होंगे। एक खेल के लिए ८० हजार के हिसाब से १० खेलों के लिए आठ लाख की राशि होती है। आयोजन के लिए कुल एक करोड़ १७ लाख की राशि होती है इसमें से ७५ प्रतिशत की राशि यानी ८७ लाख ७५ हजार मिले हैं। आयोजन के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाने हैं। इसकी पूरी राशि ८३ लाख ९० हजार दे दी गई है। यह पूरी राशि २०१०-११ से आयोजन के लिए मिली है।
दिल्ली में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के खेलमंत्रियों, खेल सचिवों और खेल संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया था। इसी बैठक में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि वह बहुत जल्द पांच साल से बंद मैदानों के लिए राज्यों को मदद करने वाली योजना को नए सिरे से प्रारंभ करने वाला है। बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक जीपी सिंह ने दिल्ली में संपर्क करने पर जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने मैदानों के लिए राज्यों को मदद देने की बात की है और सभी राज्यों से प्रस्ताव देने कहा गया है। श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ को बहुत ज्यादा मिल सकता है। आने वाले समय में राज्य में ३७वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। ऐसे में इनको भी इस योजना से मदद मिल सकती है। उन्होंने पूछने पर बताया कि अभी इस बात का खुलासा केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने नहीं किया है कि मदद की राशि पूर्व की तरह ७५ प्रतिशत होगी या इससे ज्यादा या फिर कम होगी।
जशपुर में लग पाएगा एस्ट्रो टर्फ
केन्द्र सरकार की मैदानों को मदद करने वाली योजना के तहत ही छत्तीसगढ़ बनते ही यहां पर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी ने जशपुर में एक स्टेडियम और एस्ट्रो टर्फ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वहां पर न तो स्टेडियम बन सका है और न ही वहां एस्ट्रो टर्फ लगा है। अब जबकि एक बार फिर से केन्द्र सरकार की मैदानों को मदद करने वाली योजना प्रारंभ हो रही है तो इससे जशपुर के एस्ट्रो टर्फ को फिर से नया जीवन मिलने की उम्मीद है। इस बारे में पूछने पर खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि जशपुर में एस्ट्रो टर्फ लगाने के लिए केन्द्र सरकार से मदद ली जाएगी। उन्होंने इसी के साथ कहा कि बिलासपुर में बन रहे खेल परिसर में भी केन्द्र की मदद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसी के साथ जहां भी बड़ी योजना बनाई जाएगी उसके लिए केन्द्र से मदद का प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे।
पायका में पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे
खेल संचालक ने बताया कि बैठक में पायका योजना पर विस्तार से चर्चा हुई है। केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए हर राज्य में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों को पर्यवेक्षक बनाने का फैसला किया है। जिस राज्य में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी नहीं होंगे उसके विकल्प के रूप में किसी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी संभवत: रखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ में एक अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी भिलाई में मुक्केबाजी के राजेन्द्र प्रसाद हैं। वैसे छत्तीसगढ़ में इस समय पायका योजना पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है।
४० प्लस भी क्रीड़ाश्री संभव
श्री सिंह ने बताया कि बैठक में सभी राज्यों से आए खेल संचालकों से सुझाव मांगे गए थे। छत्तीसगढ़ की तरफ से हमने एक सुझाव यह रखा कि पायका के लिए क्रीड़ाश्री की आयु सीमा ४० साल रखी गई है, उसे हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने तर्क दिया कि कई गांवों में ऐसे अच्छे रिटायर खेल शिक्षक और खिलाड़ी हैं जिनकी सेवाएं लेने पर पायका को फायदा हो सकता है, लेकिन आयु बंधन के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। श्री सिंह ने बताया कि उनके सुझाव पर जल्द अमल होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर राज्य में ४० प्लस वाले भी क्रीड़ाश्री बन पाएंगे।
राज्य मैदान संरक्षण समिति बनेगी
श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने राज्यों के मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय मैदान संरक्षण समिति बनाने का फैसला किया है। इस तरह से हर राज्य में भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों के साथ खेलों के जानकारों को लेकर समिति बनाई जाएगी। इसी तरह से हर राज्य में भी एक समिति बनेगी जो यह देखेगी कि राज्य के मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए क्या किया जाना है। यह समिति राज्य सरकार को अपने सुङााव भी देगी। जरूरत पडऩे पर यह समिति अपनी बात केन्द्रीय खेल मंत्रालय तक पहुंचाने का भी काम करेगी। यहां यह बनाना लाजिमी होगा कि छत्तीसगढ़ में मैदानों को सुरक्षित रखने के प्रति राज्य सरकार भी बहुत गंभीर है और यहां पर तो मैदानों को सुरक्षित रखने के लिए एक विधेयक बनाने पर भी काम चल रहा है।
केन्द से मिले एक करोड़ ७१ लाख
पायका योजना के लिए इधर केन्द्र सरकार से खेल विभाग को आयोजनों और पुरस्कार के लिए १ करोड़ ७१ लाख की राशि मिली है। इस राशि से पहले चरण के लिए चुने गए १४६ विकासखंड़ों में पांच खेलों जिसमें एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और खो-खो शामिल हैं के आयोजन होंगे। विकासखंडों में एक खेल के लिए दस हजार के हिसाब के पांच खेलों के लिए ५० हजार की राशि स्वीकृत हुई है। कुल मिलाकर विकासखंडों के लिए ७३ लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इसी तरह से जिला स्तर के आयोजन के लिए हर खेल के लिए २० हजार की राशि दी जाती है। जिला स्तर पर १० खेल एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल, तीरंदाजी, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल और हॉकी शामिल हैं। कुल १८ जिलों के लिए दो लाख एक जिले के हिसाब से ३६ लाख की राशि मिलनी है। राज्य स्तर पर भी दस खेल होंगे। एक खेल के लिए ८० हजार के हिसाब से १० खेलों के लिए आठ लाख की राशि होती है। आयोजन के लिए कुल एक करोड़ १७ लाख की राशि होती है इसमें से ७५ प्रतिशत की राशि यानी ८७ लाख ७५ हजार मिले हैं। आयोजन के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाने हैं। इसकी पूरी राशि ८३ लाख ९० हजार दे दी गई है। यह पूरी राशि २०१०-११ से आयोजन के लिए मिली है।
शनिवार, 11 सितंबर 2010
दो मैच में ११ गोल
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय फुटबॉल में होलीक्रास कांपा ने गोलों की झड़ी लगाते हुए वामनराव लाखे स्कूल को ६-० से पीट दिया। विजेता टीम के लिए हैट्रिक सहित देवाशीष तिग्गा ने चार गोल किए। इधर कॉलेज के मैच में पैलोटी कॉलेज ने भी गोलों की बारिश करते हुए विवेकानंद कॉलेज को ५-० से परास्त किया।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच स्कूल वर्ग में होलीक्रास कांपा का वामनराव लाखे स्कूल के साथ खेला गया। इस एकतरफा मैच में पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में अनुराग ने किया। इसके बाद दूसरा गोल असीम ने खेल के १३वें मिनट में किया। दो गोलों के बाद देवाशीष तिग्गा ने मोर्चा संभाला और दनादन गोल करते गए। उन्होंने अपना पहला गोल १३वें मिनट में किया। इसके बाद लगातार तीन गोल और दाग दिए। १९वें और २७वें मिनट में गोल करके उन्होंने पहले अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद एक और गोल खेल के ३८वें मिनट में किया।
दूसरा मैच सामले स्कूल का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में दिशा के लिए दूसरे ही मिनट में सागर व्यास ने गोल करके खाता खोला। यह बढ़त १२वें मिनट तक ही कायम रही। १२वें मिनट में सालेम स्कूल के नीरज पाठक ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और दोनों टीमों को अंक बांट दिए गए।
कॉलेज वर्ग के मैच में पैलोटी कॉलेज ने भी गोलों की बारिश करते हुए विवेकानंद कॉलेज को मात दी। मैच में पहला गोल खेल के तीसरे मिनट में अरविंद इक्का ने किया। अरविंद ने ही एक और गोल ३३वें मिनट में भी किया। इस बीच सुमन टोपो ने खेल के २०वें मिनट में अनिल जॉन ने पहले खेल के २५वें मिनट में और ३९वें मिनट में गोल किए।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच स्कूल वर्ग में होलीक्रास कांपा का वामनराव लाखे स्कूल के साथ खेला गया। इस एकतरफा मैच में पहला गोल खेल के पांचवें मिनट में अनुराग ने किया। इसके बाद दूसरा गोल असीम ने खेल के १३वें मिनट में किया। दो गोलों के बाद देवाशीष तिग्गा ने मोर्चा संभाला और दनादन गोल करते गए। उन्होंने अपना पहला गोल १३वें मिनट में किया। इसके बाद लगातार तीन गोल और दाग दिए। १९वें और २७वें मिनट में गोल करके उन्होंने पहले अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद एक और गोल खेल के ३८वें मिनट में किया।
दूसरा मैच सामले स्कूल का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में दिशा के लिए दूसरे ही मिनट में सागर व्यास ने गोल करके खाता खोला। यह बढ़त १२वें मिनट तक ही कायम रही। १२वें मिनट में सालेम स्कूल के नीरज पाठक ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और दोनों टीमों को अंक बांट दिए गए।
कॉलेज वर्ग के मैच में पैलोटी कॉलेज ने भी गोलों की बारिश करते हुए विवेकानंद कॉलेज को मात दी। मैच में पहला गोल खेल के तीसरे मिनट में अरविंद इक्का ने किया। अरविंद ने ही एक और गोल ३३वें मिनट में भी किया। इस बीच सुमन टोपो ने खेल के २०वें मिनट में अनिल जॉन ने पहले खेल के २५वें मिनट में और ३९वें मिनट में गोल किए।
आर्य समाज स्कूल विजेता
अंतर स्कूल बास्केटबॉल में बालिका वर्ग के दोनों खिताब आर्य समाज स्कूल ने जीत लिए। भिलाई में खेली गई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि स्पर्धा में पहली से आठवीं क्लास तक के बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले में आर्य समाज स्कूल ने कड़े मुकाबले में एसके विद्यालय खुर्सीपार को ४८-४० से मात देकर खिताब जीता। इस मैच में दिव्या ने १४, रिया वर्मा ने १२, रश्मि वानखेड़े ने ८ अंक बनाए। इस वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बीएसपी स्कूल खुर्सीपार ने डीपीएस को मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद ९वीं से १२वीं क्लास तक के फाइनल मैच में आर्य समाज स्कूल ने बीएसपी सेक्टर ६ स्कूल को आसानी से ५५-३१ से मात देकर खिताब जीत लिया। इस मैच में राष्ट्रीय खिलाडिय़ों से सजी आर्य समाज की टीम के सामने विपक्षी टीम कहीं भी ठहर नहीं सकी और हार गई। विजेता टीम के लिए शरणजीत कौर ने १९, संगीता दास ने १२, शीतल कौर ने १०, पी. करूणा ने ८ अंक बनाए। बालक वर्ग के दोनों वर्गों में एसके विद्यालय फाइनल में पहुंच गया है।
लेबल:
अंतर स्कूल बास्केटबॉल
छत्तीसगढ़ कॉलेज जीता
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय फुटबॉल में विवेकानंद विद्या पीठ को बराबरी पर रोकने का काम होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम ने किया।। कॉलेज स्तर के मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में प्रगति कॉलेज को ४-० से पीटकर अगले चक्र में स्थान बनाया।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित अंतर शालेय और अंतर कॉलेज राज्य फुटबॉल में पहला मैच स्कूल स्तर का विवेकानंद विद्या पीठ का होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम से हुआ। यह मैच भले गोलरहित बराबर रहा, लेकिन मैच में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक-दूसरे पर लगातार हमले किए. लेकिन दोनों टीमों की रक्षापंक्ति इतनी मजबूत थी कि उसे कोई भी टीम भेद नहीं पा रही थी, हर संभव कोशिश के बाद भी कोई टीम गोल करने में सफल नहीं रही और दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। स्कूल स्तर में अभी लीग मुकाबले चल रहे हैं।
इधर कॉलेज स्तर का एक मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और प्रगति कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच भी रोमांचक रहा। १९वें मिनट तक तो मैच में कड़ा मुकाबला होता रहा। इस समय तक लग रहा था कि यह मैच कहीं टाईब्रेकर में न चला जाए। लेकिन २०वें मिनट में प्रगति कॉलेज के खिलाडिय़ों ने दम तोड़ दिया जिसका फायदा उठाते हुए छत्तीसगढ़ कॉलेज के शिवशंकर ने खेल के २०वें मिनट में अपने कॉलेज का खाता खोल दिया। इसके बाद तो छत्तीसगढ़ कॉलेज के खिलाडिय़ों ने दनादन गोलों की बारिश कर दी। खेल के ३०वें मिनट में हेमंत ने मैच का दूसरा गोल दागा। इसके पांच मिनट बाद ही रानूराम ने एक गोल करके स्कोर ३-० कर दिया। मैच का चौथा गोल खेल के ४१वें मिनट में हेमंत ने किया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ कॉलेज ने मैच ४-० से जीतकर अगले चक्र में स्थान बना लिया।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित अंतर शालेय और अंतर कॉलेज राज्य फुटबॉल में पहला मैच स्कूल स्तर का विवेकानंद विद्या पीठ का होलीक्रास बैरनबाजार की ए टीम से हुआ। यह मैच भले गोलरहित बराबर रहा, लेकिन मैच में जोरदार संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक-दूसरे पर लगातार हमले किए. लेकिन दोनों टीमों की रक्षापंक्ति इतनी मजबूत थी कि उसे कोई भी टीम भेद नहीं पा रही थी, हर संभव कोशिश के बाद भी कोई टीम गोल करने में सफल नहीं रही और दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। स्कूल स्तर में अभी लीग मुकाबले चल रहे हैं।
इधर कॉलेज स्तर का एक मैच छत्तीसगढ़ कॉलेज और प्रगति कॉलेज के बीच खेला गया। यह मैच भी रोमांचक रहा। १९वें मिनट तक तो मैच में कड़ा मुकाबला होता रहा। इस समय तक लग रहा था कि यह मैच कहीं टाईब्रेकर में न चला जाए। लेकिन २०वें मिनट में प्रगति कॉलेज के खिलाडिय़ों ने दम तोड़ दिया जिसका फायदा उठाते हुए छत्तीसगढ़ कॉलेज के शिवशंकर ने खेल के २०वें मिनट में अपने कॉलेज का खाता खोल दिया। इसके बाद तो छत्तीसगढ़ कॉलेज के खिलाडिय़ों ने दनादन गोलों की बारिश कर दी। खेल के ३०वें मिनट में हेमंत ने मैच का दूसरा गोल दागा। इसके पांच मिनट बाद ही रानूराम ने एक गोल करके स्कोर ३-० कर दिया। मैच का चौथा गोल खेल के ४१वें मिनट में हेमंत ने किया। इसके बाद कोई स्कोर नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ कॉलेज ने मैच ४-० से जीतकर अगले चक्र में स्थान बना लिया।
शुक्रवार, 10 सितंबर 2010
तलाश कर तराशेंगे प्रतिभाएं
प्रदेश के खेल विभाग ने अब गांव-गांव में दस्तक देकर खेल की प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने की योजना बनाई है। इस योजना में स्कूल स्तर के साथ विकासखंड और जिले के बाद राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को परखने के बाद ही चुना जाएगा। चुनी गई सभी प्रतिभाओं को उनकी रूचि के मुताबिक खेलों में प्रशिक्षण दिलाने का काम सरकार करेगी। इस योजना के पहले चरण के अंत में कम से कम ५० खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। यह योजना रायपुर जिले में नवंबर से प्रारंभ हो रही है। योजना में सबसे पहले स्कूली स्तर की प्रतिभाओं को तलाश की जाएगी।
प्रदेश सरकार की खेल नीति में ही ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने की बात है। ऐेसे में प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रदेश के हर गांव में प्रतिभाएं तलाशने के लिए विस्तृत योजना बना ली गई है। इस योजना के अंत में राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। योजना चार चरणों में होगी। पहले चरण में स्कूल स्तर को रखा गया है, इसके बाद विकासखंड स्तर फिर जिला स्तर और अंत में राज्य स्तर है। इस योजना में १० से १४ साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि बच्चा किसी खेल से जुड़ा हो, लेकिन उसकी खेलों में रूचि होनी चाहिए। जो खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं उनको सीधे प्रवेश की पात्रता होगी।
स्कूल-विकासखंड में ऐसी होगी प्रक्रिया
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं के चयन के लिए जिम्मा स्कूलों के प्रधान पाठक को दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिभाओं की लंबाई के साथ उनकी तेजी देखने के लिए ५० मीटर की दौड़ करवाई जाएगी। इसमें १० से लेकर १४ वर्ष तक के बच्चों के लिए हर वर्ग में अलग-अलग चयन किया जाएगा। हर वर्ग में बालक और बालिकाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वालों का चयन होगा। विकासखंड स्तर पर हर वर्ग में ५-५ बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। यहां भी बच्चों की लंबाई के साथ दौड़ में उनकी तेजी देखी जाएगी। विकासखंड स्तर पर चयन का जिम्मा विकासखंड अधिकारियों को दिया जाएगा।
जिला स्तर की प्रक्रिया होगी कड़ी
स्कूल स्तर और विकासखंड स्तर से आने वाले खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को परखने के लिए जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। हर जिले में यह जिम्मा जिले के खेल अधिकारियों का होगा। यहां पर भी जहां बच्चों की लंबाई को देखा जाएगा, वहीं ५० मीटर की दौड़ के अतिरिक्त हॉकी टर्फबॉल थ्रो, वर्टीकल जंप की प्रतिस्पर्धा होगी। इन चारों के अंक जोड़कर ही जिनके अंक ज्यादा होंगे उनका चयन किया जाएगा। यहां पर हर वर्ग से ४-४ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। ये प्रतिभागी ही राज्य स्तर की चयन स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे।
राज्य स्तर की चयन प्रक्रिया होगी कठिन
हर जिले से हर वर्ग के जो बच्चे चुनकर आएंगे उनके लिए एक चयन स्पर्धा का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाएगा। दो दिनों की इस प्रतिस्पर्धा में पूरे राज्य से कम से कम ४०० प्रतिभागी शामिल होंगे। इन प्रतिभागियों में से हर वर्ग में ५-५ खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा, यानी कम से कम ५० प्रतियोगियों का अंतिम चयन होगा। यहां पर चयन प्रक्रिया कुछ ज्यादा कठिन होगी। चयन के पहले दिन सबसे पहले लंबार्ई के बाद प्रतियोगियों का सीना देखा जाएगा कि उनका सीना फूलाने पर कितना होता है। इसके बाद लंबी कूद में प्रतियागियों को परखा जाएगा। यहां पर बास्केटबॉल को बैठकर थ्रो करने की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा ८०० मीटर की दौड़ होगी। यह दौड़ साधारण जूतों के साथ या फिर नंगे पैर होगी। दूसरे दिन खड़े होकर कूदने की प्रतियोगिता के साथ हॉकी बॉल थ्रो, ३० मीटर की तेज दौड़ के साथ ही १० मीटर जाना और १० मीटर वापस आने की दौड़ होगी। इन सब मुकाबलों में जिनके ज्याादा होंगे वही पहले पांच स्थानों पर आने वाले प्रतियोगी चुने जाएंगे। यहां पर प्रतियोगियों के चयन के लिए एक चयन समिति बनाई जाएगी। किसी भी स्तर पर शामिल होने वाले प्रतियोगियों के परिजनों से यह लिखवाया जाएगा कि उनका चयन होने पर उनको वे छात्रावास में रहने की अनुमति दे रहे हैं। जिला स्तर का चयन दिसंबर माह में करवाने की योजना है। प्रतियोगियों के चयन के बाद उनकी खेलों में रूचि के हिसाब से उनको प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था खेल विभाग करेगा। इस योजना में हर साल प्रतिभाओं की खोज की जाएगा।
रायपुर जिले में तैयारी प्रारंभ
रायपुर जिले में प्रतिभा खोज की तैयारी सभी १५ विकासखंडों में प्रारंभ कर दी गई है। जिले के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि यहां पर पायका योजना के लिए जुटे सभी विकासखंडों के क्रीड़ाश्री और नोडल अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है कैसे प्रतिभा खोज का आयोजन करना है। स्कूल स्तर पर १० नवंबर तत प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद विकासखंड स्तर पर ५ दिसंबर तक खोज पूरी करनी है। जिला स्तर का आयोजन दिसंबर में होगा। राज्य स्तर का आयोजन खेल संचालनालय सभी जिलों के आयोजन के बाद करेगा।
प्रदेश सरकार की खेल नीति में ही ग्रामीण प्रतिभाओं को तरासने की बात है। ऐेसे में प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रदेश के हर गांव में प्रतिभाएं तलाशने के लिए विस्तृत योजना बना ली गई है। इस योजना के अंत में राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। योजना चार चरणों में होगी। पहले चरण में स्कूल स्तर को रखा गया है, इसके बाद विकासखंड स्तर फिर जिला स्तर और अंत में राज्य स्तर है। इस योजना में १० से १४ साल के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि बच्चा किसी खेल से जुड़ा हो, लेकिन उसकी खेलों में रूचि होनी चाहिए। जो खिलाड़ी सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं उनको सीधे प्रवेश की पात्रता होगी।
स्कूल-विकासखंड में ऐसी होगी प्रक्रिया
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं के चयन के लिए जिम्मा स्कूलों के प्रधान पाठक को दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिभाओं की लंबाई के साथ उनकी तेजी देखने के लिए ५० मीटर की दौड़ करवाई जाएगी। इसमें १० से लेकर १४ वर्ष तक के बच्चों के लिए हर वर्ग में अलग-अलग चयन किया जाएगा। हर वर्ग में बालक और बालिकाओं में पहले तीन स्थानों पर आने वालों का चयन होगा। विकासखंड स्तर पर हर वर्ग में ५-५ बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। यहां भी बच्चों की लंबाई के साथ दौड़ में उनकी तेजी देखी जाएगी। विकासखंड स्तर पर चयन का जिम्मा विकासखंड अधिकारियों को दिया जाएगा।
जिला स्तर की प्रक्रिया होगी कड़ी
स्कूल स्तर और विकासखंड स्तर से आने वाले खिलाडिय़ों की प्रतिभाओं को परखने के लिए जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। हर जिले में यह जिम्मा जिले के खेल अधिकारियों का होगा। यहां पर भी जहां बच्चों की लंबाई को देखा जाएगा, वहीं ५० मीटर की दौड़ के अतिरिक्त हॉकी टर्फबॉल थ्रो, वर्टीकल जंप की प्रतिस्पर्धा होगी। इन चारों के अंक जोड़कर ही जिनके अंक ज्यादा होंगे उनका चयन किया जाएगा। यहां पर हर वर्ग से ४-४ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। ये प्रतिभागी ही राज्य स्तर की चयन स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे।
राज्य स्तर की चयन प्रक्रिया होगी कठिन
हर जिले से हर वर्ग के जो बच्चे चुनकर आएंगे उनके लिए एक चयन स्पर्धा का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाएगा। दो दिनों की इस प्रतिस्पर्धा में पूरे राज्य से कम से कम ४०० प्रतिभागी शामिल होंगे। इन प्रतिभागियों में से हर वर्ग में ५-५ खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा, यानी कम से कम ५० प्रतियोगियों का अंतिम चयन होगा। यहां पर चयन प्रक्रिया कुछ ज्यादा कठिन होगी। चयन के पहले दिन सबसे पहले लंबार्ई के बाद प्रतियोगियों का सीना देखा जाएगा कि उनका सीना फूलाने पर कितना होता है। इसके बाद लंबी कूद में प्रतियागियों को परखा जाएगा। यहां पर बास्केटबॉल को बैठकर थ्रो करने की प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा ८०० मीटर की दौड़ होगी। यह दौड़ साधारण जूतों के साथ या फिर नंगे पैर होगी। दूसरे दिन खड़े होकर कूदने की प्रतियोगिता के साथ हॉकी बॉल थ्रो, ३० मीटर की तेज दौड़ के साथ ही १० मीटर जाना और १० मीटर वापस आने की दौड़ होगी। इन सब मुकाबलों में जिनके ज्याादा होंगे वही पहले पांच स्थानों पर आने वाले प्रतियोगी चुने जाएंगे। यहां पर प्रतियोगियों के चयन के लिए एक चयन समिति बनाई जाएगी। किसी भी स्तर पर शामिल होने वाले प्रतियोगियों के परिजनों से यह लिखवाया जाएगा कि उनका चयन होने पर उनको वे छात्रावास में रहने की अनुमति दे रहे हैं। जिला स्तर का चयन दिसंबर माह में करवाने की योजना है। प्रतियोगियों के चयन के बाद उनकी खेलों में रूचि के हिसाब से उनको प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था खेल विभाग करेगा। इस योजना में हर साल प्रतिभाओं की खोज की जाएगा।
रायपुर जिले में तैयारी प्रारंभ
रायपुर जिले में प्रतिभा खोज की तैयारी सभी १५ विकासखंडों में प्रारंभ कर दी गई है। जिले के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि यहां पर पायका योजना के लिए जुटे सभी विकासखंडों के क्रीड़ाश्री और नोडल अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है कैसे प्रतिभा खोज का आयोजन करना है। स्कूल स्तर पर १० नवंबर तत प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके बाद विकासखंड स्तर पर ५ दिसंबर तक खोज पूरी करनी है। जिला स्तर का आयोजन दिसंबर में होगा। राज्य स्तर का आयोजन खेल संचालनालय सभी जिलों के आयोजन के बाद करेगा।
१२ को तय होगी राज्य स्पर्धाओं की मेजबानी
प्रदेश में होने वाली राज्य की वालीबॉल स्पर्धाओं की मेजबानी का फैसला राजधानी में संघ की १२ सितंबर को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में होगा। यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के मो. अकरम खान ने बताया कि संघ की वार्षिक कार्यकारिणी और सामान्य सभा का आयोजन होटल गणपति में १२ सितंबर को सुबह ११ बजे किया गया है। इस सभा में मुख्य रूप से राज्य में होने वाली सब जूनियर, जूनियर और सीनियर राज्य स्पर्धाओं की मेजबानी पर चर्चा होगी। जो जिले मेजबानी लेने के इच्छुक हैं उनके आवेदनों पर विचार करके कार्यकारिणी मेजबानी का फैसला करेगी। इसी के साथ वालीबॉल को राज्य के गांव-गांव में विकसित करने के लिए क्या किया जा सकता है इस पर विचार किया जाएगा। वैसे तो वालीबॉल ही एक ऐसा खेल है जो प्रदेश के हर गांव में खेला जाता है, लेकिन इसके बाद भी इसके विकास की जरुरत महसूस की रही है।
विवेकानंद ने सालेम को पीटा
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेेय फुटबॉल में विवेकानंद विद्या पीठ ने सालेम स्कूल को और राजकुमार कॉलेज ने वामनराव लाखे स्कूल को मात देकर पूरे अंक बटोरे।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच विवेकानंद विद्या पीठ और सालेम स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के ९वें मिनट में कुलदीप ने पहला गोल किया। इसके बाद के दो गोल मनराज ने दागे। उसने पहला गोल १३वें और दूसरा २२वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉलेज का मुकाबला वामनराव लाखे स्कूल से हुआ। इस मैच में खेल के पांचवें मिनट में सूर्याशं ने एक गोल किया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और राजकुमार कॉलेज ने मैच १-० से जीत लिया। इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा और महेन्द्र टे्रक्टर्स हैं।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच विवेकानंद विद्या पीठ और सालेम स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के ९वें मिनट में कुलदीप ने पहला गोल किया। इसके बाद के दो गोल मनराज ने दागे। उसने पहला गोल १३वें और दूसरा २२वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉलेज का मुकाबला वामनराव लाखे स्कूल से हुआ। इस मैच में खेल के पांचवें मिनट में सूर्याशं ने एक गोल किया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और राजकुमार कॉलेज ने मैच १-० से जीत लिया। इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा और महेन्द्र टे्रक्टर्स हैं।
गुरुवार, 9 सितंबर 2010
हर खेल को मिलेंगे प्रशिक्षक
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के बाद प्रदेश का खेल विभाग अब हर खेल के लिए प्रशिक्षक रखने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जहां एक तरफ भर्ती नियम बनाने की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ ऐसे राज्यों से नियम मंगवाने का काम हो रहा है जहां पर प्रशिक्षकों की संविदा भर्ती या अनुबंध के आधार पर भर्ती की गई है।
छत्तीसगढ़ की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल २०१३-१४ में होने हैं। इसी तैयारी में अभी से खेल विभाग जुट गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जब ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने इस पद का विवधित पदभार ग्रहण किया तो उसी दिन उनके सामने यह बात आई कि अपने राज्य में प्रशिक्षकों का इतना ज्यादा टोटा है कि इनके दम पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने तत्काल खेल विभाग को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ऐसे प्रशिक्षकों की भर्ती की जाए जिनके दम पर छत्तीसगढ़ को अपनी मेजबानी में ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा है कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप पर रहे। इसके लिए सबसे पहली जरूरत खिलाडिय़ों को खेल की सुविधाओं के साथ प्रशिक्षक दिलवाना है।
मुख्यमंत्री के सामने प्रशिक्षकों के टोटे की बात वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने हरिभूमि का हवाला देते हुए ही रखी थी। हरिभूमि ने ही सबसे प्रदेश में प्रशिक्षकों की कमी का मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश खेल विभाग को दिए हैं।
अच्छे प्रशिक्षक रखे जाएंगे
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप में आ सके इसके लिए राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किस राज्य में क्या नियम है उनको मंगवाने के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण से भी बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि साई से पूछा गया है कि क्या उनके यहां पर संविदा में प्रशिक्षक रखने का काम किया जाता है और इसके लिए कोई नियम बनाए गए हैं तो उन नियमों की जानकारी भेजी जाए। बकौल श्री सिंह सभी स्थानों से नियम आने के बाद उनका अध्ययन किया जाएगा और देखा जाएगा कि यहां किस तरह के नियम बनाए जाने से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि हमारे विभाग का ऐसा मानना है कि हर खेल के लिए अच्छे से अच्छे प्रशिक्षक रखें जाएंगे।
सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों
एक तरफ जहां खेल विभाग हर खेल के लिए अच्छे प्रशिक्षक रखने की कवायद में जुटा हुआ है, वहीं खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ खिलाडियों का ऐसा मानना है कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की देनी होगी। महज प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने से ही मेजबान पदक तालिका में टॉप में आ जाएगा, यह सोचना गलत है। इसके लिए पूरी योजना बनाने की जरुरत पड़ेगी। अभी से अगर तैयारी करनी है तो सुविधाएं भी अभी से जुटानी होगी। सुविधाओं के साथ मैदानों की कमी को भी दूर करना पड़ेगा। राज्य में मैदानों की कमी के कारण खिलाड़ी अभ्यास ही नहीं कर पाते हैं। अगर तैयारी में अभी से जुटे से अभ्यास नियमिच करना पड़ेगा और अभ्यास के लिए मैदान जरूरी है।
छत्तीसगढ़ की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल २०१३-१४ में होने हैं। इसी तैयारी में अभी से खेल विभाग जुट गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जब ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने इस पद का विवधित पदभार ग्रहण किया तो उसी दिन उनके सामने यह बात आई कि अपने राज्य में प्रशिक्षकों का इतना ज्यादा टोटा है कि इनके दम पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने तत्काल खेल विभाग को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ऐसे प्रशिक्षकों की भर्ती की जाए जिनके दम पर छत्तीसगढ़ को अपनी मेजबानी में ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा है कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप पर रहे। इसके लिए सबसे पहली जरूरत खिलाडिय़ों को खेल की सुविधाओं के साथ प्रशिक्षक दिलवाना है।
मुख्यमंत्री के सामने प्रशिक्षकों के टोटे की बात वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने हरिभूमि का हवाला देते हुए ही रखी थी। हरिभूमि ने ही सबसे प्रदेश में प्रशिक्षकों की कमी का मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश खेल विभाग को दिए हैं।
अच्छे प्रशिक्षक रखे जाएंगे
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप में आ सके इसके लिए राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किस राज्य में क्या नियम है उनको मंगवाने के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण से भी बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि साई से पूछा गया है कि क्या उनके यहां पर संविदा में प्रशिक्षक रखने का काम किया जाता है और इसके लिए कोई नियम बनाए गए हैं तो उन नियमों की जानकारी भेजी जाए। बकौल श्री सिंह सभी स्थानों से नियम आने के बाद उनका अध्ययन किया जाएगा और देखा जाएगा कि यहां किस तरह के नियम बनाए जाने से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि हमारे विभाग का ऐसा मानना है कि हर खेल के लिए अच्छे से अच्छे प्रशिक्षक रखें जाएंगे।
सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों
एक तरफ जहां खेल विभाग हर खेल के लिए अच्छे प्रशिक्षक रखने की कवायद में जुटा हुआ है, वहीं खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ खिलाडियों का ऐसा मानना है कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की देनी होगी। महज प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने से ही मेजबान पदक तालिका में टॉप में आ जाएगा, यह सोचना गलत है। इसके लिए पूरी योजना बनाने की जरुरत पड़ेगी। अभी से अगर तैयारी करनी है तो सुविधाएं भी अभी से जुटानी होगी। सुविधाओं के साथ मैदानों की कमी को भी दूर करना पड़ेगा। राज्य में मैदानों की कमी के कारण खिलाड़ी अभ्यास ही नहीं कर पाते हैं। अगर तैयारी में अभी से जुटे से अभ्यास नियमिच करना पड़ेगा और अभ्यास के लिए मैदान जरूरी है।
इनामी राशि नहीं देते कोच
राजधानी की नेटबॉल की सब जूनियर और जूनियर खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया है कि राज्य स्पर्धा में मिली इनामी राशि का पैसे उनको पूरा नहीं दिया गया और प्रशिक्षकों ने पैसे रख लिए हैं। इधर प्रशिक्षकों ने इस बात से इंकार किया है कि खिलाडिय़ों के पैसे उन्होंने रख लिए हैं। खिलाड़ी इस मामले की शिकायत खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह से करने वाले हैं। सब जूनियर वर्ग का खिलाडिय़ों रायपुर टीम की कप्तान आस्मा खान के साथ एलिस पीटर, लीसा पीटर, लोकेश्वरी यादव के साथ जूनियर वर्ग की खिलाड़ी पूजा देवांगन और सुनंदा दत्त ने बताया कि रायपुर में हुई स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में विजेता बनने पर टीम को दस हजार की इनामी राशि मिली थी। इसी तरह से जूनियर वर्ग में रायपुर के उपविजेता बनने पर टीम को सात हजार पांच सौ रुपए की राशि मिली थी। इस राशि में से खिलाडिय़ों को महज दो-दो सौ रुपए दिए गए बाकी प्रशिक्षकों ने रख लिए। इसी साथ खिलाडिय़ों ने कहा कि टीम के राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाने पर उनसे ही पैसे लिए जाते हैं। इधर टीम की प्रशिक्षकों पूर्ति तिवारी, अंतिमा परिहार और सरिता यादव का कहना है कि खिलाडिय़ों को पूरे पैसे दिए गए हैं। खिलाडिय़ों ने इस मामले की शिकायत अब खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ खेल संचालक जीपी सिंह से करने का मन बनाया है।
बुधवार, 8 सितंबर 2010
ग्रामीण खिलाडिय़ों पर पैसों की बारिश
प्रदेश के ग्रामीण खिलाडिय़ों पर भी अब विकासखंड स्तर की खेल स्पर्धाओं में पैसों की बारिश होने वाली है। इस स्तर पर पांच खेलों की स्पर्धाओं में ओवरआल चैंपियन बनने वाली टीम को २० हजार की राशि मिलेगी। उपविजेता टीम को १२ हजार और तीसरे स्थान की टीम को चार हजार की राशि दी जाएगी।
यह जानकारी मंगलवार को रायपुर जिले के १५ विकासखंडों के पायका केन्द्र के क्रीड़ाश्री और नोडल अधिकारियों को वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इस बार केन्द्र सरकार से स्पर्धाओं के आयोजन के लिए और नकद राशि पुरस्कार के लिए पैसे आ गए हैं। ये पैसे जिले के सभी १५ विकासखंड़ों को दिए जा रहे हैं। आयोजन के लिए ६५ हजार और इनाम के लिए ४५ हजार की राशि दी जा रही है। इस राशि में से ९ हजार की राशि स्पर्धाओं के आयोजन में तत्काल विजेता टीमों को दी जाएगी। विकासखंड स्तर पर वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। ये स्पर्धाएं विकासखंड स्तर पर सितंबर के अंतिम सप्ताह तक होनी है। इसके बाद जिला स्तर की स्पर्धाएं होंगी। इन स्पर्धाओं के साथ महिला खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसा करने से आयोजन में परेशानी नहीं होगी।
नहीं खेल पाएंगे शहरी खिलाड़ी
श्री डेकाटे ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों के साथ क्रीड़ाश्री को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में कहीं से शहरी खिलाड़ी पायका योजना के खेलों में न खेल पाए। इसके लिए इस बार स्कूलों के प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किए गए हैं। पहले खिलाड़ी गांव के सरपंच से लिखवाकर ले आते थे कि वे इस गांव में रहते हैं। श्री डेकाटे ने बताया कि खासकर धरसीवां. आरंग और अभनपुर के विकासखंडों से रायपुर के खिलाडिय़ों के खेलने की संभावना को देखते हुए यहां के नोडल अधिकारियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने कहा गया है।
यह जानकारी मंगलवार को रायपुर जिले के १५ विकासखंडों के पायका केन्द्र के क्रीड़ाश्री और नोडल अधिकारियों को वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इस बार केन्द्र सरकार से स्पर्धाओं के आयोजन के लिए और नकद राशि पुरस्कार के लिए पैसे आ गए हैं। ये पैसे जिले के सभी १५ विकासखंड़ों को दिए जा रहे हैं। आयोजन के लिए ६५ हजार और इनाम के लिए ४५ हजार की राशि दी जा रही है। इस राशि में से ९ हजार की राशि स्पर्धाओं के आयोजन में तत्काल विजेता टीमों को दी जाएगी। विकासखंड स्तर पर वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। ये स्पर्धाएं विकासखंड स्तर पर सितंबर के अंतिम सप्ताह तक होनी है। इसके बाद जिला स्तर की स्पर्धाएं होंगी। इन स्पर्धाओं के साथ महिला खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसा करने से आयोजन में परेशानी नहीं होगी।
नहीं खेल पाएंगे शहरी खिलाड़ी
श्री डेकाटे ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों के साथ क्रीड़ाश्री को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में कहीं से शहरी खिलाड़ी पायका योजना के खेलों में न खेल पाए। इसके लिए इस बार स्कूलों के प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किए गए हैं। पहले खिलाड़ी गांव के सरपंच से लिखवाकर ले आते थे कि वे इस गांव में रहते हैं। श्री डेकाटे ने बताया कि खासकर धरसीवां. आरंग और अभनपुर के विकासखंडों से रायपुर के खिलाडिय़ों के खेलने की संभावना को देखते हुए यहां के नोडल अधिकारियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने कहा गया है।
सात खिलाड़ी संभावित टीम में
एशियाई खेलों में २८ साल बाद खेलने जाने वाली भारत की संभावित बास्केटबॉल टीम में छत्तीसगढ़ की छह महिला खिलाडिय़ों के साथ एक पुरुष खिलाड़ी का चयन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि भारती बास्केटबॉल टीम का तीसरा एवं अंतिम प्रशिक्षण शिविर चेन्नई में १० सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस शिविर के लिए प्रदेश की छह खिलाडिय़ों भारती नेताम, आकांक्षा सिंह, एम. पुष्पा, कविता, अरूणा किंडो और संगीता मंडल का चयन किया गया है। इधर पुरुष वर्ग में किरणपाल सिंह का चयन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल ने बताया कि अंतिम शिविर के बाद चुनी जाने वाली १२ खिलाडिय़ों की टीम चाइना में होने वाली एशियाई खेलों में खेलने जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अपने राज्य के लिए गौरव की बात है कि २८ साल बाद भारतीय टीम को एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिला है तो इस टीम में छत्तीसगढ़ के भी खिलाड़ी खेलने जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला टीम में कम से कम तीन से चार खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की जरूर अपना स्थान बनाने में सफल होंगी। इसी के साथ पुरुष वर्ग में भी किरणपाल सिंह के टीम में अने की पूरी संभावना है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि भारती बास्केटबॉल टीम का तीसरा एवं अंतिम प्रशिक्षण शिविर चेन्नई में १० सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस शिविर के लिए प्रदेश की छह खिलाडिय़ों भारती नेताम, आकांक्षा सिंह, एम. पुष्पा, कविता, अरूणा किंडो और संगीता मंडल का चयन किया गया है। इधर पुरुष वर्ग में किरणपाल सिंह का चयन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल ने बताया कि अंतिम शिविर के बाद चुनी जाने वाली १२ खिलाडिय़ों की टीम चाइना में होने वाली एशियाई खेलों में खेलने जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अपने राज्य के लिए गौरव की बात है कि २८ साल बाद भारतीय टीम को एशियाई खेलों में खेलने का मौका मिला है तो इस टीम में छत्तीसगढ़ के भी खिलाड़ी खेलने जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला टीम में कम से कम तीन से चार खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की जरूर अपना स्थान बनाने में सफल होंगी। इसी के साथ पुरुष वर्ग में भी किरणपाल सिंह के टीम में अने की पूरी संभावना है।
होलीक्रास की एकतरफा जीत
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल स्मृति अंतर शालेय एवं अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग में होलीक्रास बैरनबाजार ने एकतरफा मुकाबले में दिशा जूनियर कॉलेज को ४-० से पीट दिया। एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज का होलीक्रास कांपा का मुकाबला एक-एक से बराबर रहा। कॉलेज वर्ग में मेडिकल कॉलेज ने महंत कॉलेज को मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में खेल के १९वें मिनट में सार्थक ने पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद रोहित ने दूसरा गोल दागा। तीसरा गोल ३२वें मिनट में पीटर ने और चौथा गोल अशोक ने ३९वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉजेल का होलीक्रास कांपा के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में खेल के सातवें मिनट में होलीक्रास के देवाशीष तिग्गा ने गोल मारकर अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। खेल के १७वें मिनट में श्रेयांस ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई तो लीग मैच में दोनों टीमों के बीच अंक बाट दिए गए।
कॉलेज वर्ग में एक मात्र मैच मेडिकल कॉलेज और महंत कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में मेडिकल कॉलेज के ललित ने पहला गोल किया। १२वें मिनट में अभिजीत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हॉफ में मेडिकल कॉलेज की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल ललित ने खेल के ३९वें मिनट में किया। इसके दो मिनट बाद ही महंत कॉलेज के तरूण ने एक गोल किया। लेकिन इसके बाद महंत कॉलेज के खिलाड़ी स्कोर नहीं कर सके।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में पहला मैच होलीक्रास बैरनबाजार का दिशा जूनियर कॉलेज के साथ खेला गया। इस मैच में खेल के १९वें मिनट में सार्थक ने पहला गोल किया। इसके चार मिनट बाद रोहित ने दूसरा गोल दागा। तीसरा गोल ३२वें मिनट में पीटर ने और चौथा गोल अशोक ने ३९वें मिनट में किया।
दूसरे मैच में राजकुमार कॉजेल का होलीक्रास कांपा के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में खेल के सातवें मिनट में होलीक्रास के देवाशीष तिग्गा ने गोल मारकर अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया। खेल के १७वें मिनट में श्रेयांस ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई तो लीग मैच में दोनों टीमों के बीच अंक बाट दिए गए।
कॉलेज वर्ग में एक मात्र मैच मेडिकल कॉलेज और महंत कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में खेल के चौथे मिनट में मेडिकल कॉलेज के ललित ने पहला गोल किया। १२वें मिनट में अभिजीत ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हॉफ में मेडिकल कॉलेज की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में अपना दूसरा और मैच का तीसरा गोल ललित ने खेल के ३९वें मिनट में किया। इसके दो मिनट बाद ही महंत कॉलेज के तरूण ने एक गोल किया। लेकिन इसके बाद महंत कॉलेज के खिलाड़ी स्कोर नहीं कर सके।
मंगलवार, 7 सितंबर 2010
हर खेल को मिलेंगे प्रशिक्षक
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के बाद प्रदेश का खेल विभाग अब हर खेल के लिए प्रशिक्षक रखने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जहां एक तरफ भर्ती नियम बनाने की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ ऐसे राज्यों से नियम मंगवाने का काम हो रहा है जहां पर प्रशिक्षकों की संविदा भर्ती या अनुबंध के आधार पर भर्ती की गई है।
छत्तीसगढ़ की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल २०१३-१४ में होने हैं। इसी तैयारी में अभी से खेल विभाग जुट गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जब ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने इस पद का विवधित पदभार ग्रहण किया तो उसी दिन उनके सामने यह बात आई कि अपने राज्य में प्रशिक्षकों का इतना ज्यादा टोटा है कि इनके दम पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने तत्काल खेल विभाग को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ऐसे प्रशिक्षकों की भर्ती की जाए जिनके दम पर छत्तीसगढ़ को अपनी मेजबानी में ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा है कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप पर रहे। इसके लिए सबसे पहली जरूरत खिलाडिय़ों को खेल की सुविधाओं के साथ प्रशिक्षक दिलवाना है।
मुख्यमंत्री के सामने प्रशिक्षकों के टोटे की बात वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने हरिभूमि का हवाला देते हुए ही रखी थी। हरिभूमि ने ही सबसे प्रदेश में प्रशिक्षकों की कमी का मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश खेल विभाग को दिए हैं।
अच्छे प्रशिक्षक रखे जाएंगे
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप में आ सके इसके लिए राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किस राज्य में क्या नियम है उनको मंगवाने के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण से भी बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि साई से पूछा गया है कि क्या उनके यहां पर संविदा में प्रशिक्षक रखने का काम किया जाता है और इसके लिए कोई नियम बनाए गए हैं तो उन नियमों की जानकारी भेजी जाए। बकौल श्री सिंह सभी स्थानों से नियम आने के बाद उनका अध्ययन किया जाएगा और देखा जाएगा कि यहां किस तरह के नियम बनाए जाने से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि हमारे विभाग का ऐसा मानना है कि हर खेल के लिए अच्छे से अच्छे प्रशिक्षक रखें जाएंगे।
सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों
एक तरफ जहां खेल विभाग हर खेल के लिए अच्छे प्रशिक्षक रखने की कवायद में जुटा हुआ है, वहीं खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ खिलाडियों का ऐसा मानना है कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की देनी होगी। महज प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने से ही मेजबान पदक तालिका में टॉप में आ जाएगा, यह सोचना गलत है। इसके लिए पूरी योजना बनाने की जरुरत पड़ेगी। अभी से अगर तैयारी करनी है तो सुविधाएं भी अभी से जुटानी होगी। सुविधाओं के साथ मैदानों की कमी को भी दूर करना पड़ेगा। राज्य में मैदानों की कमी के कारण खिलाड़ी अभ्यास ही नहीं कर पाते हैं। अगर तैयारी में अभी से जुटे से अभ्यास नियमिच करना पड़ेगा और अभ्यास के लिए मैदान जरूरी है।
छत्तीसगढ़ की मेजबानी में ३७वें राष्ट्रीय खेल २०१३-१४ में होने हैं। इसी तैयारी में अभी से खेल विभाग जुट गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जब ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया और उन्होंने इस पद का विवधित पदभार ग्रहण किया तो उसी दिन उनके सामने यह बात आई कि अपने राज्य में प्रशिक्षकों का इतना ज्यादा टोटा है कि इनके दम पर राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने तत्काल खेल विभाग को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ऐसे प्रशिक्षकों की भर्ती की जाए जिनके दम पर छत्तीसगढ़ को अपनी मेजबानी में ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशा है कि राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप पर रहे। इसके लिए सबसे पहली जरूरत खिलाडिय़ों को खेल की सुविधाओं के साथ प्रशिक्षक दिलवाना है।
मुख्यमंत्री के सामने प्रशिक्षकों के टोटे की बात वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान ने हरिभूमि का हवाला देते हुए ही रखी थी। हरिभूमि ने ही सबसे प्रदेश में प्रशिक्षकों की कमी का मामला उठाया था। मुख्यमंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश खेल विभाग को दिए हैं।
अच्छे प्रशिक्षक रखे जाएंगे
खेल संचालक जीपी सिंह कहते हैं कि राष्ट्रीय खेलों में मेजबान छत्तीसगढ़ पदक तालिका में टॉप में आ सके इसके लिए राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किस राज्य में क्या नियम है उनको मंगवाने के साथ भारतीय खेल प्राधिकरण से भी बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि साई से पूछा गया है कि क्या उनके यहां पर संविदा में प्रशिक्षक रखने का काम किया जाता है और इसके लिए कोई नियम बनाए गए हैं तो उन नियमों की जानकारी भेजी जाए। बकौल श्री सिंह सभी स्थानों से नियम आने के बाद उनका अध्ययन किया जाएगा और देखा जाएगा कि यहां किस तरह के नियम बनाए जाने से फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि हमारे विभाग का ऐसा मानना है कि हर खेल के लिए अच्छे से अच्छे प्रशिक्षक रखें जाएंगे।
सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हों
एक तरफ जहां खेल विभाग हर खेल के लिए अच्छे प्रशिक्षक रखने की कवायद में जुटा हुआ है, वहीं खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ खिलाडियों का ऐसा मानना है कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की देनी होगी। महज प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने से ही मेजबान पदक तालिका में टॉप में आ जाएगा, यह सोचना गलत है। इसके लिए पूरी योजना बनाने की जरुरत पड़ेगी। अभी से अगर तैयारी करनी है तो सुविधाएं भी अभी से जुटानी होगी। सुविधाओं के साथ मैदानों की कमी को भी दूर करना पड़ेगा। राज्य में मैदानों की कमी के कारण खिलाड़ी अभ्यास ही नहीं कर पाते हैं। अगर तैयारी में अभी से जुटे से अभ्यास नियमिच करना पड़ेगा और अभ्यास के लिए मैदान जरूरी है।
कसडोल-खैरागढ़ जीते
स्वर्गीय नीरज अग्रवाल अंतर शालेय एवं अंतर कॉलेज फुटबॉल में स्कूल वर्ग में कसडोल ने होलीक्रास को ३-० और कॉलेज वर्ग में रानी लक्ष्मी देवी कॉलेज ने आरआईटी को ४-० से मात दी।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कसडोल की ग्रामीण टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। इस मैच में पहला गोल खेल के १०वें मिनट में भाना साहू ने किया। दूसरा गोल खुलेश्वर राव पंवार ने १९ और तीसरा गोल हरीश साहू ने २९वें मिनट में किया। कसडोल के ग्रामीण खिलाडिय़ों के सामने होलीक्रास बैरनबाजार बी टीम के खिलाड़ी ठहर ही नहीं सके।
इधर कॉलेज वर्ग के एक मैच में रानी लक्ष्मी देवी कॉलेज खैरागढ़ ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा मुकाबले में आरआईटी को ४-० से मात देकर खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया। मैच में पहला गोल खेल के १०वें मिनट में हर्षदीप सिंह ने किया। दूसरा गोल २६वें मिनट में बृजेन्द्र सिंह ने किया। तीसरा गोल हेम कुमार ने ३० वें मिनट में किया। पहले हॉफ में खैरागढ़ की टीम ३-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में एक मात्र गोल सिलांशु गुप्ता ने किया।
तीसरे मैच में जियो स्कूल अभनपुर को विवेकानंद विद्यापीठ पहले हॉफ में ०-२ से पिछडऩे के बाद टाईब्रेकर में ५-४ मात दी। इस मैच में पहला और दूसरा गोल भारत ने खेल के ८वें और १९वें मिनट में किया। पहले हॉफ में अभनपुर की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में वापसी करते हुए विवेकानंद की टीम ने बराबरी पाने में सफलता प्राप्त कर ली। सबसे पहले सौरभ ने खेल के २७वें मिनट में गोल किया, फिर ३२वें मिनट में किशोर ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों गोल करने के प्रयास किए, पर किसी को सफलता नहीं मिली। अंत में मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें विवेकानंद के सौरभ, कुलदीप और तिलकेश्वर ने गोल किए। अभनपपुर के लिए जेवियर और जान ने गोल मारे। इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा है।
रायपुर बना चैंपियन
स्कूली स्तर की क्षेत्रीय फुटबॉल स्पर्धा में रायपुर की टीम ने खिताब जीत लिया। राजकुमार कॉलेज में खेली गई इस स्पर्धा में रायपुर के साथ बलौदाबाजार, महासमुन्द और धमतरी शिक्षा जिलों की टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में पहली बार बलौदाबाजार जिले की टीम खेलने आई। स्पर्धा में पहला मैच धमतरी ने महासमुन्द को २-० से मात देकर जीता। रायपुर ने अपने पहले मैच में बलौदाबाजार को ४-० से हराया। फाइनल मैच में रायपुर ने धमतरी को ५-० से परास्त कर खिताब जीत लिया। इस स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाने वाली रायपुर जोन की टीम २६ सितंबर से जशपुर में होने वाली राज्य स्पर्धा में खेलेगी। इधर आज स्पर्धा में बलौदाबाजार की टीम के पहली बार आने को लेकर यह चर्चा रही है कि बलौदाबाजार की टीम खेलने आई तो इसके पीछे पायका योजना का बहुत बड़ा हाथ है। इस योजना से गांव-गांव से खिलाड़ी निकल रहे हैं।
शेरा क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा में कसडोल की ग्रामीण टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। इस मैच में पहला गोल खेल के १०वें मिनट में भाना साहू ने किया। दूसरा गोल खुलेश्वर राव पंवार ने १९ और तीसरा गोल हरीश साहू ने २९वें मिनट में किया। कसडोल के ग्रामीण खिलाडिय़ों के सामने होलीक्रास बैरनबाजार बी टीम के खिलाड़ी ठहर ही नहीं सके।
इधर कॉलेज वर्ग के एक मैच में रानी लक्ष्मी देवी कॉलेज खैरागढ़ ने शानदार खेल दिखाते हुए एकतरफा मुकाबले में आरआईटी को ४-० से मात देकर खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया। मैच में पहला गोल खेल के १०वें मिनट में हर्षदीप सिंह ने किया। दूसरा गोल २६वें मिनट में बृजेन्द्र सिंह ने किया। तीसरा गोल हेम कुमार ने ३० वें मिनट में किया। पहले हॉफ में खैरागढ़ की टीम ३-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में एक मात्र गोल सिलांशु गुप्ता ने किया।
तीसरे मैच में जियो स्कूल अभनपुर को विवेकानंद विद्यापीठ पहले हॉफ में ०-२ से पिछडऩे के बाद टाईब्रेकर में ५-४ मात दी। इस मैच में पहला और दूसरा गोल भारत ने खेल के ८वें और १९वें मिनट में किया। पहले हॉफ में अभनपुर की टीम २-० से आगे थी। दूसरे हॉफ में वापसी करते हुए विवेकानंद की टीम ने बराबरी पाने में सफलता प्राप्त कर ली। सबसे पहले सौरभ ने खेल के २७वें मिनट में गोल किया, फिर ३२वें मिनट में किशोर ने अपनी टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद दोनों टीमों गोल करने के प्रयास किए, पर किसी को सफलता नहीं मिली। अंत में मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें विवेकानंद के सौरभ, कुलदीप और तिलकेश्वर ने गोल किए। अभनपपुर के लिए जेवियर और जान ने गोल मारे। इस स्पर्धा के प्रायोजक अमन एक्वा है।
रायपुर बना चैंपियन
स्कूली स्तर की क्षेत्रीय फुटबॉल स्पर्धा में रायपुर की टीम ने खिताब जीत लिया। राजकुमार कॉलेज में खेली गई इस स्पर्धा में रायपुर के साथ बलौदाबाजार, महासमुन्द और धमतरी शिक्षा जिलों की टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में पहली बार बलौदाबाजार जिले की टीम खेलने आई। स्पर्धा में पहला मैच धमतरी ने महासमुन्द को २-० से मात देकर जीता। रायपुर ने अपने पहले मैच में बलौदाबाजार को ४-० से हराया। फाइनल मैच में रायपुर ने धमतरी को ५-० से परास्त कर खिताब जीत लिया। इस स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाने वाली रायपुर जोन की टीम २६ सितंबर से जशपुर में होने वाली राज्य स्पर्धा में खेलेगी। इधर आज स्पर्धा में बलौदाबाजार की टीम के पहली बार आने को लेकर यह चर्चा रही है कि बलौदाबाजार की टीम खेलने आई तो इसके पीछे पायका योजना का बहुत बड़ा हाथ है। इस योजना से गांव-गांव से खिलाड़ी निकल रहे हैं।
सोमवार, 6 सितंबर 2010
कालेज की लड़कियों में भी टेनिस की दीवानगी
यूनियन क्लब के लॉन टेनिस कोर्ट पर कॉलेज गल्र्स के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। हर खिलाड़ी का एक ही प्रयास है कि वह किसी भी तरह से मैच जीतकर आगे बढ़े और रविशंकर विश्वविद्यालय की टीम में स्थान बनाने में सफल हो। यह दूसरा ही मौका है जब रविवि की लॉन टेनिस की बनी है जो उत्तर-पूर्वी अंतर विवि चैंपियनशिप में खेलने के लिए जाएगी। पिछले साल से ही राजधानी की कॉलेज गल्र्स में टेनिस का क्रेज बढ़ा है और यहां की खिलाड़ी भी अब सानिया मिर्जा की तरह अपना और अपने राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने का सपना देखने लगी हैं।
छत्तीसगढ़ कॉलेज की मेजबानी में जब यूनियन क्लब में अंतर कॉलेज महिला लॉन टेनिस का आगाज किया गया तो यहां पर पांच कॉलेजों की छह खिलाड़ी ही खेलने पहुंची। इन खिलाडिय़ों में दिशा कॉलेज की दो, मेजबान छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कॉलेज, महंत कॉलेज और मैट्स कॉलेज की एक-एक खिलाड़ी थी। मेजबान कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी एसए रिजवी ने बताया कि मुकाबले में महज ६ खिलाडिय़ों के होने के कारण खिलाडिय़ों के बीच लीग मैच करवाए गए ताकि इनको सभी से खेलने का मौका मिले और अच्छी टीम बने। उन्होंने बताया कि यह दूसरा ही साल है जब रविवि की टीम उत्तर-पूर्वी अंतर विवि में खेलने के लिए जाएगी। इसके पहले कभी लॉन टेनिस में कॉलेज की लड़कियांं खेलने नहीं आती थीं। लेकिन पिछले साल ने आने लगीं है। उन्होंने बताया कि लीग मैचों के बाद जो पहले चार स्थानों पर खिलाड़ी आई हैं, वहीं खिलाड़ी चंडीगढ़ में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएंगी। पहले नंबर पर मेजबान छत्तीसगढ़ की कॉलेज की ज्योति सिंह, दूसरे स्थान पर महंत कॉलेज की रौशनी सिंह, तीसरे स्थान पर दिशा कॉलेज की अंकिता उपवेजा और चौथे स्थान पर साइंस कॉलेज की अंकिता पैकरा रहीं।
अब तो ग्रामीण खिलाड़ी भी सामने आएंगे
प्रदेश लॉन टेनिस संघ के साथ यूनियन क्लब के भी सचिव गुरूचरण सिंह होरा का कहना है कि जिस तरह से अपने राज्य में टेनिस का क्रेज बढ़ रहा है उससे यह बात तय है कि अब वह दिन भी दूर नहीं है जब इस खेल में ग्रामीण स्तर की प्रतिभाएं भी सामने आने लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस खेल को बढ़ाने के लिए गंभीर हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ क्लब में युगल स्पर्धा के समापन में यह घोषणा कर दी है कि राज्य के हर जिले में टेनिस का एक कोर्ट बनाया जाएगा। जिस दिन ऐसा हो गया तो हर जिले से टेनिस के बालक और बालिका खिलाड़ी सामने आने लगेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे बस्तर के खिलाड़ी भी टेनिस में काफी समय से खेल रहे हैं। श्री होरा ने कहा कि अब लोग के इस भ्रम को हमारा संघ तोडऩे का काम करेगा कि लॉन टेनिस अमीरों का खेल है। उन्होंने बताया कि चाहे वह स्कूली की लॉन टेनिस स्पर्धा हो या फिर कॉलेज की इसके लिए हमारे क्लब का मैदान हमेशा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन के हॉल के पास में जो एक टेनिस का कोर्ट है उसे भी अब सिंथेटिक बनाने का काम क्लब करने वाला है। इसे जल्द से जल्द सिंथेटिक बना दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ कॉलेज की मेजबानी में जब यूनियन क्लब में अंतर कॉलेज महिला लॉन टेनिस का आगाज किया गया तो यहां पर पांच कॉलेजों की छह खिलाड़ी ही खेलने पहुंची। इन खिलाडिय़ों में दिशा कॉलेज की दो, मेजबान छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कॉलेज, महंत कॉलेज और मैट्स कॉलेज की एक-एक खिलाड़ी थी। मेजबान कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी एसए रिजवी ने बताया कि मुकाबले में महज ६ खिलाडिय़ों के होने के कारण खिलाडिय़ों के बीच लीग मैच करवाए गए ताकि इनको सभी से खेलने का मौका मिले और अच्छी टीम बने। उन्होंने बताया कि यह दूसरा ही साल है जब रविवि की टीम उत्तर-पूर्वी अंतर विवि में खेलने के लिए जाएगी। इसके पहले कभी लॉन टेनिस में कॉलेज की लड़कियांं खेलने नहीं आती थीं। लेकिन पिछले साल ने आने लगीं है। उन्होंने बताया कि लीग मैचों के बाद जो पहले चार स्थानों पर खिलाड़ी आई हैं, वहीं खिलाड़ी चंडीगढ़ में होने वाली स्पर्धा में खेलने जाएंगी। पहले नंबर पर मेजबान छत्तीसगढ़ की कॉलेज की ज्योति सिंह, दूसरे स्थान पर महंत कॉलेज की रौशनी सिंह, तीसरे स्थान पर दिशा कॉलेज की अंकिता उपवेजा और चौथे स्थान पर साइंस कॉलेज की अंकिता पैकरा रहीं।
अब तो ग्रामीण खिलाड़ी भी सामने आएंगे
प्रदेश लॉन टेनिस संघ के साथ यूनियन क्लब के भी सचिव गुरूचरण सिंह होरा का कहना है कि जिस तरह से अपने राज्य में टेनिस का क्रेज बढ़ रहा है उससे यह बात तय है कि अब वह दिन भी दूर नहीं है जब इस खेल में ग्रामीण स्तर की प्रतिभाएं भी सामने आने लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस खेल को बढ़ाने के लिए गंभीर हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ क्लब में युगल स्पर्धा के समापन में यह घोषणा कर दी है कि राज्य के हर जिले में टेनिस का एक कोर्ट बनाया जाएगा। जिस दिन ऐसा हो गया तो हर जिले से टेनिस के बालक और बालिका खिलाड़ी सामने आने लगेंगे। उन्होंने बताया कि वैसे बस्तर के खिलाड़ी भी टेनिस में काफी समय से खेल रहे हैं। श्री होरा ने कहा कि अब लोग के इस भ्रम को हमारा संघ तोडऩे का काम करेगा कि लॉन टेनिस अमीरों का खेल है। उन्होंने बताया कि चाहे वह स्कूली की लॉन टेनिस स्पर्धा हो या फिर कॉलेज की इसके लिए हमारे क्लब का मैदान हमेशा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन के हॉल के पास में जो एक टेनिस का कोर्ट है उसे भी अब सिंथेटिक बनाने का काम क्लब करने वाला है। इसे जल्द से जल्द सिंथेटिक बना दिया जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)