सब जूनियर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के चार खिताबों के लिए ही 192 खिलाड़ी मैदान में हैं। स्पर्धा में पहले दिन से ही खिताबों के लिए रोमांचक मुकाबलों का दौर प्रारंभ हो गया है।
सप्रे बैडमिंटन हॉल में सोमवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में बहुत ज्यादा संख्या में खिलाड़ी मैदान में हैं। बालक वर्ग में अंडर 13 के साथ 15 वर्ग में 64-64 खिलाड़ी खेल रहे हैं। बालिका वर्ग में दोनों वर्गाें में 32-32 खिलाड़ी खेल रही हैं। जिला संघ के कविता और अनुराग दीक्षित ने बताया कि सप्रे बैडमिंटन हॉल में लगाए गए नए सिंथेटिक और वुडन कोर्ट के कारण खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा उत्साह है जिसके परिणाम स्वरूप सब जूनियर वर्ग में इतने ज्यादा खिलाड़ी खेलने आए हैं। इन्होंने बताया कि साई सेंटर में बैडमिंटन को शामिल करने की वजह से भी खिलाड़ी उत्साहित हैं। खिलाड़ी अब सफल होकर साई सेंटर में स्थान बनाने के बारे में सोच रहे हैं।
पहले दिन हुए मुकाबलों में अंडर 13 बालक वर्ग में सारस मिश्रा ने वैभव मंधानी को 21-8, 21-8, आकाश मांकड़े ने अनिकेत पारख को 21-19, 21-10, अंडर 15 में कंचरण बोस ने वैभव मंधानी को 21-15, 21-10, अविरल राठी ने देवांश मिश्रा को 21-8, 21-5, आयुश् वर्मा ने वैभव मुकिम को 21-11, 21-17 से हराया। बालिका वर्ग के अंडर 13 में ऊर्जा लड्ढा ने प्रियंका पंजोड़े को 21-10, 21-15, तान्या पारख ने वंसीका भंडारकर को 21-2, 21-2 और अंडर 15 में साक्षी पांडे ने बी. निहारिका को 21-10, 21-15 से हराया। स्पर्धा का उद्घाटन शाम को विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने की। स्पर्धा में मंगलवार को सुबह 8 बजे से मुकाबले प्रारंभ होंगे।
सप्रे बैडमिंटन हॉल में सोमवार से प्रारंभ हुई स्पर्धा में बहुत ज्यादा संख्या में खिलाड़ी मैदान में हैं। बालक वर्ग में अंडर 13 के साथ 15 वर्ग में 64-64 खिलाड़ी खेल रहे हैं। बालिका वर्ग में दोनों वर्गाें में 32-32 खिलाड़ी खेल रही हैं। जिला संघ के कविता और अनुराग दीक्षित ने बताया कि सप्रे बैडमिंटन हॉल में लगाए गए नए सिंथेटिक और वुडन कोर्ट के कारण खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा उत्साह है जिसके परिणाम स्वरूप सब जूनियर वर्ग में इतने ज्यादा खिलाड़ी खेलने आए हैं। इन्होंने बताया कि साई सेंटर में बैडमिंटन को शामिल करने की वजह से भी खिलाड़ी उत्साहित हैं। खिलाड़ी अब सफल होकर साई सेंटर में स्थान बनाने के बारे में सोच रहे हैं।
पहले दिन हुए मुकाबलों में अंडर 13 बालक वर्ग में सारस मिश्रा ने वैभव मंधानी को 21-8, 21-8, आकाश मांकड़े ने अनिकेत पारख को 21-19, 21-10, अंडर 15 में कंचरण बोस ने वैभव मंधानी को 21-15, 21-10, अविरल राठी ने देवांश मिश्रा को 21-8, 21-5, आयुश् वर्मा ने वैभव मुकिम को 21-11, 21-17 से हराया। बालिका वर्ग के अंडर 13 में ऊर्जा लड्ढा ने प्रियंका पंजोड़े को 21-10, 21-15, तान्या पारख ने वंसीका भंडारकर को 21-2, 21-2 और अंडर 15 में साक्षी पांडे ने बी. निहारिका को 21-10, 21-15 से हराया। स्पर्धा का उद्घाटन शाम को विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने की। स्पर्धा में मंगलवार को सुबह 8 बजे से मुकाबले प्रारंभ होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें