राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल में पदक जीतने की तैयारी में प्रदेश के खिलाड़ी जुट गए हैं। प्रदेश की बालक टीम में 18 और और बालिका टीम में 16 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर के बाद अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी।
प्रदेश संघ के सचिव राजेश पटेल ने बताया कि 5 जुलाई से त्यागराज इन्दौर स्टेडियम में 62वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व प्रदेश की टीमों का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है।
राजेश पटेल ने बताया की हमारी दोनो वर्गों की टीमें अच्छी हंै। 21 दिवसीय प्रािक्षण शिविर में दोनों टीमों बहुत कड़ा अभ्यास कराया जाएगा। इसमें ड्रिवलिंग, पासिंग, शूटिंग, रिवाउडिंग, डिफेंस, स्क्रीनिंग, स्पीड वर्क, मेडीसीन बाल टेनिंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। पिछले साल टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। बालिका टीम को चौथा एवं बालक टीम का सातवां स्थान था। इस बार दोनों टीमों से उम्मीद है कि टीमें पदक लाने में सफल होंगी।
संभावित बालिका खिलाड़ी इस प्रकार है- शालिनी श्रीवास्तव, पुष्पा निषाद, संगीता मंडल, ए कविता, संगीता कौर, शरणजीत कौर, पूनम चतुर्वेदी, अंजना डेजी इक्का, सागरिका महापात्रा सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, प्रियंका बडाडे, मधुराज राजनांदगाव, अमिता मिंज रायपुर, पूजा कश्यप, शुभांगी सिंह जांजगीर, सिमरन तिवारी बिलासपुर, संगीता दास दुर्ग। टीम के मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय कोच राजेष पटेल हैं।
बालक टीम के संभावित-अजय प्रताप सिंह, समीर कुमार राय, विनय जनबन्धु, जानकी रामनाथ, दिनेश मिश्रा, के राजेश कुमार, पी मुरली, अभिलाष टी सज्जी, विवेक राजु सभी भिलाई इस्पात संयंत्र, बाबी सिंह, आनंद सिंह दुर्ग,आकाश भसीन, पंकज कुमार, संजीव कुमार, बी दिनेश, सैफ हुसैन राजनांदगाव, प्रतीक बिलासपुर, नवीन सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें