बुधवार, 29 जून 2011

फाइनल मुकाबले आज

सब जूनियर बैडमिंटन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है। स्पर्धा में चार खिताबों का फैसला होना है। फाइनल मुकाबले बुधवार की शाम को होंगे।
सप्रे बैडमिंटन हॉल में चल रही स्पर्धा में अंडर 15 बालिका वर्ग में एश्वर्या यदु ने फाइनल में स्थान बना लिया है। एश्वर्या ने सेमीफाइनल में मिरीनयामी को 21-5, 21-4 से हराया। इसके पहले क्वार्टर फाइनल में एश्वर्या ने प्रज्ञा ताम्रकार को 21-5 21-6 से दिव्या चांडक ने ऊर्जा लड्ढा को 21-9, 21-12 से हराया। अंडर 13 के सेमीफाइनल में दिव्या चांडक ने ऊजाज्ञ लड्ढा को 21-9, 21-12 और दीक्षा चौधरी ने मिरीनयामी को21-5, 21-3 से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया। बालकों के अंडर 13 के क्वार्टर फाइनल मैचों में मोहित राज शर्मा ने जे.सिंह को 22-20, 21-15, अंजनेय गुप्ता ने सारस मिश्रा को 21-5, 21-4, इशान भटनागर ने निकुंज राठी को 21-18, 21-15, से हराया। पहले सेमीफाइनल में इशान भटनागर ने निकुंज राठी को 21-18, 21-15 से और अंजनेय गुप्ता ने वैभव मुकीम को 21-3, 21-1 से परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर 15 के क्वार्टर फाइनल मैचों में सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने मोहित शर्मा को 21-13, 18-21, 21-9, अंजनेय गुप्ता ने मोहित राज शर्मा को 21-8, 21-13, प्रखर त्रिवेदी ने उदय डेकाटे को 21-15, 21-12 और अमोल करकरे ने अंकुर को 21-11, 21-15 से हराया।
जिला संघ के अनुराग दीक्षित ने बताया कि स्पर्धा में बुधवार को शाम पांच बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मैचों के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि युवा उद्योगपति संजय बाजपेयी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में